
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट किया, मायावती पर अनर्गल टिप्पणी मामले में बोले केशव,मायावती देश की वरिष्ठ नेता हैं – केशव प्रसाद मौर्य ,‘सैद्धांतिक तौर पर BJP विपक्षी नेताओं का सम्मान करती है’ ,BJP विधायक राजेश चौधरी ने माया पर अनर्गल टिप्पणी की थी,माया को CM बनाना बीजेपी की गलती थी – राजेश चौधरी ,मायावती यूपी की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रहीं – राजेश चौधरी ,इस बयान पर माया-अखिलेश ने BJP पर मिलकर अटैक किया था , केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला,गेस्ट हाउस कांड याद है तो पहले माफी मांग लें- केशव
लखनऊ- यूपी को ग्लोबल आईटी हब का ब्रांड बनाने की तैयारी,आईटी और आईटीईएस क्षेत्र के लिए होगा विकास ,आईटी सिटी एवं आईटी पार्कों का किया जाएगा विकास ,आईटी क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने पर सरकार कर रही विचार ,गल्फ कॉर्पोरेशन काउंसिल के निवेशकों को आकर्षित करने का लक्ष्य, सम्मेलनों के जरिए यूपी के पांच शहरों को प्रमोट करने की तैयारी
➡लखनऊ- कानपुर सुपरस्टार्स-लखनऊ फाल्कन्स ने आज की रिहर्सल, यूपी में टी20 क्रिकेट लीग का धमाल शुरू होने जा रहा है,टूर्नामेंट के आगाज के लिए लखनऊ का इकाना स्टेडियम तैयार ,25 अगस्त को लखनऊ का इकाना में मुकाबला खेला जाएगा ,ओपनिंग सेरेमनी भी होगी,कई हस्तियों का जमावड़ा लगेगा, यूपी टी20 लीग का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को होगा
➡लखनऊ- आज लखनऊ फाल्कन्स टीम ने मेट्रो का सफर किया, कप्तान प्रियम गर्ग,भुवनेश्वर कुमार मेट्रो में सफर किया ,टीम के 6 खिलाड़ी,कोच इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे ,मेट्रो के जीएम और निदेशक ने सभी का स्वागत किया , टीम हजरतगंज मेट्रो स्टेशन गई,रॉयल कैफे में चाट खाया, टीम मेट्रो से ही इंदिरा नगर स्टेशन वापस लौटी
➡लखनऊ- ई-बाइक से जनेश्वर मिश्र पार्क,गोमती रिवर फ्रंट की होगी सैर,जनेश्वर मिश्र पार्क से किया ई-बाइक सुविधा का उद्घाटन ,विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष,मण्डलायुक्त ने किया उद्घाटन ,बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं उठा सकेंगे सुविधा का लाभ , मात्र 30 रूपये से 80 रूपये के शुल्क पर मिलेगी ई-बाइक
➡प्रयागराज- राहुल गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया,संविधान सम्मेलन कार्यक्रम में राहुल गांधी का बयान ,राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया ,जाति जनगणना से विकास का रास्ता साफ होगा-राहुल ,बीजेपी कहती है जातीय जनगणना में ओबीसी लिख देंगे-राहुल, हमारी मांग है कि हर वर्ग का अलग-अलग गणना हो-राहुल,जातीय जनगणना से आबादी का पता चलेगा-राहुल गांधी ,भागीदारी तक पहुंचने के लिए आबादी का पता होना जरूरी-राहुल ,हिंदुस्तान में धन किस प्रकार से बांटा जा रहा है-राहुल गांधी ,ओबीसी,दलितों और मजदूरों के हांथ में धन कितना है-राहुल ,संविधान का समाज पर असर पड़ा है या नहीं-राहुल गांधी ,उद्योग पतियों में कोई भी ओबीसी, दलित नहीं मिलेगा-राहुल ,ज्यूडिशरी, मीडिया में कोई भी दलित नहीं है-राहुल गांधी ,50 फीसदी को ओबीसी आबादी बताया जा रहा है-राहुल गांधी,मीडिया, कॉर्पोरेट में इनकी भागीदारी ही नहीं है-राहुल गांधी ,जातीय जनगनगना मुख्य उद्देश्य है-राहुल गांधी ,10 सिलेंडर की गाड़ी में 9 सिलेंडर बंद पड़े हैं-राहुल गांधी ,हमारा लक्ष्य है कि सभी 10 सिलेंडर काम करें-राहुल , पूरा बैंकिंग सिस्टम 15 लोगों के लिए बनाया गया-राहुल गांधी,100 फीसदी आबादी की मदद करना हमारा काम है-राहुल ,21वीं सदी है इसके लिए डेटा होना चाहिए-राहुल गांधी ,कुछ दिनों पहले रायबरेली गया था-राहुल गांधी ,मोची ने बताया की मेरा बेटा है-राहुल गांधी , मोची ने कहा काम नहीं करना चाहता है-राहुल, मोची ने कहा मेरी कोई इज्जत नहीं करता था-राहुल ,मोची ने कहा मेरा सभी लोग मजाक बनाते हैं-राहुल ,हुनर के बाद भी उन्हें इज्जत नहीं मिल रही थी-राहुल ,जिसके पास हुनर है उसकी इज्जत नहीं है-राहुल गांधी , 21वीं सदी में मोची, बढ़ई,धोबी के पास स्किल है-राहुल
➡नोएडा- ATM बदलकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह का खुलासा, गिरोह के शातिर सदस्य राहुल को किया गिरफ्तार,नोएडा एनसीआर में एटीएम बदलकर निकलता था पैसे ,कब्जे से विभिन्न बैंकों के 139 एटीएम कार्ड बरामद , थाना फेस 2 पुलिस ने किया खुलासा
➡सुल्तानपुर- राहुल गांधी जिस मोची से मिले थे वो फिर सुर्खियों में आया,मोची रामचेत ने योजनाओं का लाभ न मिलने की बात कही थी ,कांग्रेसी नेताओं ने डीएम सुल्तानपुर से भी मुलाकात कराई थी , जांच में रामचेत के पास गृहस्थी कार्ड, राशन कार्ड भी मिला, गैस सिलेंडर के साथ PM कृषि सम्मान निधि का लाभ मिला,KYC न होने के कारण रामचेत को नहीं मिल पा रहा था लाभ ,पिता, बहुओं को भी मिल चुका PM आवास योजना का लाभ ,रामचेत के दोनों बेटों को शौचालय का भी मिल चुका है लाभ , मनरेगा जॉबकार्ड, आयुष्मान योजना में भी हुआ है रजिस्ट्रेशन
➡अम्बेडकरनगर- पुलिस ने हाई प्रोफाइल केस का किया खुलासा ,4 महीने पहले लापता नीरज प्रजापति की हुई थी हत्या ,दो दोस्तों ने मिलकर की थी नीरज प्रजापति की हत्या ,22 अगस्त को नीरज की पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी ,थाने में गुमशुदगी दर्ज होते ही एक्टिव आई पुलिस,हत्यारे गुलफाम की प्रेमिका की मदद से हत्या से उठा पर्दा ,नशे की हालत में गुलफाम ने हत्या की बात प्रेमिका से बताई थी ,गुलफाम और उसके दोस्त शुभम पाण्डेय ने हत्या की थी ,शुभम पाण्डेय की मां से नीरज का अवैध सम्बन्ध था ,शुभम इसी बात को लेकर नीरज की हत्या का प्लान किया ,दोनों ने नीरज को बुलाकर गला रेतकर हत्या कर दी थी ,निशान देही पर शव के अवशेष को बाहर निकलवाया ,शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया , टांडा कोतवाली क्षेत्र के भरहा गांव का मामला
➡मेरठ- कोर्ट मैरिज करने कोर्ट पहुंचे प्रेमी युगल , प्रेमी युगल को परिजनों,पुलिस ने पकड़ा,जमकर हंगामा,प्रेमी युगल से धक्का मुक्की पिटाई ,अलग-अलग समुदाय के हैं प्रेमी और प्रेमिका ,पहले से कचहरी परिसर में बैठे थे परिजन,पुलिस ,परिजनों ने प्रेमी की नामदर्ज करा रखी है रिपोर्ट,हंगामे के बाद प्रेमी युगल को पुलिस ले गई थाने , सिविल लाइन थाने के मेरठ कचहरी का मामला
➡फतेहपुर- कीचड़ में स्कूल जाते बच्चों के वीडियो का मामला,नायब तहसीलदार खागा, एडीओ पंचायत जांच करने पहुंचे ,जिलाधिकारी के निर्देश पर विजयीपुर जांच करने पहुंचे ,तीन ग्राम प्रधानों को सड़क सही करने के निर्देश , रामपुर, पहाड़पुर, असहट के प्रधानों को मिले निर्देश
➡मथुरा – तिजोरी तोड़कर लाखों रुपए ले गए बदमाश,नौकर को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम ,पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी ,पीड़ित बांके बिहारी मंदिर में सेवायत है जॉनी गोस्वामी , वृंदावन कोतवाली इलाके के चैतन्य विहार की घटना
➡गोंडा – 2 दिन पहले दलित युवक से मारपीट का मामला, 2 दिन बाद मारपीट का वीडियो आया सामने,वीडियो में कुछ दबंग एक युवक को मार रहे ,पीड़ित ने मोतीगंज थाने में दी तहरीर ,मोतीगंज पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही , मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पास का मामला
➡मिर्जापुर – बांग्लादेश में हिंसा को लेकर हिंदू संगठन का विरोध प्रदर्शन, हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जुलूस निकाल जताया विरोध ,हाथ में तख्ती लेकर जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन ,धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने के विरोध में प्रदर्शन , नगर के घंटाघर प्रांगण से जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन
➡मैनपुरी- स्कूल में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट , सीट पर बच्चों के बैग रखने को लेकर विवाद,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ,प्रधानाचार्य के सामने दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे ,बच्चों के परिजनों ने सीओ कार्यालय पहुंच की शिकायत , करहल थाना क्षेत्र के गांव हरदासपुर की घटना
➡सिद्धार्थनगर – सड़क चौड़ीकरण को लेकर चला बुलडोजर, मकानों, तहसील की दीवार को किया जमींदोज,थाने की दीवार, गेट तोड़ने से पहले हुई कहासुनी ,एडीएम, एसडीएम से सीओ की हुई नोकझोंक ,ADM, SDM की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण , मुख्यालय स्थित खजुरिया रोड का मामला
➡अम्बेडकरनगर – एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा को पकड़ा , एंटी करप्शन अयोध्या की टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार किया ,रिश्वतखोरी के 10 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार हुआ लेखपाल ,भीटी तहसील में तैनात था लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा ,महरुआ थानाक्षेत्र के खड़हरा गांव के पास से हुई गिरफ्तारी
➡बाराबंकी – हिन्दू रक्षा समिति द्वारा निकाली गई आक्रोश पद यात्रा, बंग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में पद यात्रा,राज्य मंत्री सतीश शर्मा, विधायक राम चन्द्र यादव हुए शामिल ,आक्रोश जन यात्रा में हनुमान गढ़ी महंत राजू दास भी हुए शामिल , तहसील से भिटरिया तक रामसनेहीघाट इलाके में निकाली गई यात्रा
➡बिजनौर- सरकारी स्कूल में धर्म के नाम पर बच्चों से भेदभाव, शिक्षक और बच्चे टोपी पहन कर आ रहे है स्कूल ,छात्रों पर तिलक न लगाकर स्कूल आने का फरमान ,छात्रों, परिजनों ने इस फरमान का किया विरोध , शिकायत पर बीएसए ने शिक्षकों के खिलाफ बैठाई जांच,भनेड़ा के उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला
➡रायबरेली – करंट की चपेट में आने से किसान की मौत,खेत में पानी लगाने के दौरान लगा था करंट ,जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में , लालगंज कोतवाली क्षेत्र के वन पुरवा गांव की घटना
➡बिजनौर- बाथरूम में मिली महिला की लाश,पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का चलेगा पता ,मृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल , थाना नजीबाबाद के अशना महल का मामला
➡मुजफ्फरनगर- कार ने ई-रिक्शा समेत कई वाहनों को मारी टक्कर, ई-रिक्शा सवार महिला, बच्ची समेत 3 लोग घायल,हादसा सीसीटीवी कैमरे में लाइव हुआ कैद , सिविल लाइन थाना के आर्य समाज रोड का मामला
➡सीतापुर – संदिग्ध अवस्था में झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव , गांव के प्रधान ने दी पुलिस को दी सूचना ,पुलिस शव कब्जे मे लेकर शिनाख्त के कर रही प्रयास , कोतवाली बिसवां के मधईपुर चौराहे के पास का मामला
➡हापुड़- तेज रफ्तार बाइक स्कूल बस से टकराई,बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत ,पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया ,डी.एम. पब्लिक स्कूल बस से टकराए बाइक सवार , अलीगढ़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बागेश्वर – पुल पार करने का खतरनाक वीडियो वायरल,किलपारा, कुंवारी गांव के ग्रामीणों का वीडियो वायरल ,निर्माणाधीन पुल को पार करने का वीडियो वायरल , कपकोट तहसील के किलपारा,कुंवारी गांव का मामला
➡बुलंदशहर- रोड़वेज बस स्टैंड में पड़ा मिला मैकेनिक का शव, घर से नाराज़ होकर निकला था मंडावरा निवासी गिरीश,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, जांच में जुटी पुलिस , सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित बस डिपो का मामला
➡प्रयागराज- संविधान सम्मेलन कार्यक्रम में राहुल गांधी का बयान, राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया , जाति जनगणना से विकास का रास्ता साफ होगा-राहुल