गोंडा : गोंडा में क्रेन से स्कार्पियो की टोचन के दौरान विवाद, धमकी और गाली-गलौच का आरोप

परसपुर, गोंडा: क्रेन चालक रामबक्श और उसके मालिक को धमकी देने, गाली-गलौच करने और अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बनुआ बखरिया निवासी सुधीर सिंह, यशवंत सिंह, और लकी सिंह पर लगा है।
सायं 4 बजे, प्रार्थी ने अपने क्रेन चालक रामबक्श को दुर्घटनाग्रस्त और जर्जर अवस्था में पड़ी स्कार्पियो गाड़ी को गड्ढे से निकालने के लिए परसपुर बाजार से करीब 2 किलोमीटर दूर पसका रोड पर भेजा। स्कार्पियो को निकालने के बाद, जब क्रेन चालक रामबक्श वापस गोंडा लौटने लगा, तो सुधीर सिंह ने उसे गाड़ी को महिंद्रा एजेंसी, गोंडा तक पहुंचाने का दबाव डाला। चालक के इनकार के बावजूद, स्कार्पियो को पट्टे से टोचन कर जबरन ले जाया गया।
परसपुर-वेलसर मार्ग पर, लच्छन पुरवा के पास, एक अज्ञात ट्रैक्टर ने क्रेन के बाएं पहिये पर जोरदार टक्कर मारी, जिससे टायर फट गया और स्कार्पियो जमीन पर गिर गई। हालांकि, गाड़ी को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ।
इस घटना की जानकारी मिलने पर सुधीर सिंह, यशवंत सिंह, और अन्य अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और प्रार्थी को जातिसूचक गालियां देने लगे। प्रार्थी के चचेरे भाई नन्कू द्वारा विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और पाँच लाख रुपये की मांग की गई। इसके बाद, प्रार्थी से सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लेने के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई गई।
घटना के बाद से, विपक्षी गण द्वारा फोन पर धमकियां दी जा रही हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।