
➡लखनऊ – एनकाउंटर करने वाली टीम को किया गया सम्मानित, एनकाउंटर में मार गिराने वाली टीम को प्रेसिडेंट गैलंट्री मेडल , एसटीएफ टीम के 6 सदस्यों को प्रेसिडेंट गैलंट्री मेडल मिला, अतीक के बेटे असद,शूटर गुलाम का किया था एनकाउंटर, एसटीएफ टीम के 6 सदस्यों की टीम ने किया था एनकाउंटर , उमेश पाल हत्याकांड में दोनों पर था 5-5 लाख का इनाम, झांसी में 13 अप्रैल 2023 को असद,गुलाम का हुआ था एनकाउंटर , एसटीएफ टीम के 6 सदस्यों को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला, Co नवेंदु सिंह,विमल कुमार सिंह की टीम को राष्ट्रपति का वीरता पदक, यूपी पुलिस के 17 जांबाजों को मिला राष्ट्रपति का वीरता पदक
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी , सपा प्रमुख कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर दे रहे संदेश, उपचुनाव, 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर दे रहे संदेश, मतदाता सूची को ठीक कराने का कार्य प्राथमिकता से कराए, भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करना चाहती-अखिलेश, लोकसभा में जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया है- अखिलेश, अब उपचुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी-अखिलेश, 2027 के विधानसभा चुनाव में भी जनता बीजेपी को हराएगी, अन्याय और अत्याचार भाजपा का एजेंडा- अखिलेश यादव
➡लखनऊ- सीएम ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, सीएम ने माल्यार्पण के बाद पदयात्रा में हुए शामिल, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन पदयात्रा, सरदार पटेल की प्रतिमा से लोक भवन तक मौन पदयात्रा, सरदार पटेल की प्रतिमा से लोक भवन पहुंचे सीएम
➡अयोध्या – अयोध्या में राम पथ पर लगी खूबसूरत लाइटें चोरी, राम पथ पर लगी खूबसूरत लाइटें चोरी हो रही हैं, रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ पर चोरी, राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई लाइटें चोरी, 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी, अयोध्या के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर चोरी , मामले में पुलिस ने मुकदमा लिखा दिया गया है
➡लखनऊ- स्टांप व पंजीयन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई, बिना बताए नेपाल गए डीआईजी हटाए गए, जांच में लापरवाही पर अपर महानिरीक्षक हटाए गए, बिना अनुमति विदेश जाने पर डीआईजी हटाए गए, डीआईजी स्टांप राम अकबाल सिंह को हटाया गया, DIG को आगरा से हटाकर मुख्यालय अटैच किया, जांच रिपोर्ट न देने पर पद से हटा दिया है, सहायक महानिरीक्षक सुनीता बाजपेयी पर कार्रवाई.
➡लखनऊ- यातायात विभाग की लखनऊ में नई पहल ,. आज से ट्रायल के तौर पर होगी लागू, ट्रैफिक कर्मियों को ड्यूटी पॉइंट पर मिलेगा लंच, इच्छुक यातायात कर्मी लंच कर सकेंगे बुक, मेस में कॉल करके लंच कर सकेंगे बुक , ट्रैफिक कर्मियों की सहूलियत के लिए योजना, आज से ट्रायल के तौर पर लागू होगी योजना, 40 से 50 रुपये में मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन.
➡लखनऊ- दो माह चलेगा फर्जी फर्मों के खिलाफ जांच अभियान, 16 अगस्त से 15 अक्तूबर तक चलेगा संयुक्त अभियान, सेंट्रल जीएसटी और राज्य कर का संयुक्त अभियान, शुक्रवार से देशव्यापी जांच अभियान चलाया जाएगा, करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी करने वालों पर नजर, GST चोरी करने वाली फर्जी फर्मों के खिलाफ अभियान.
➡लखनऊ- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, 14 अगस्त 1947 इतिहास का एक स्याह दिन है-राजेश्वर, इस दिन धर्म के आधार पर हुआ विभाजन- राजेश्वर सिंह, र्म के आधार पर हुए विभाजन ने निर्दोषों की जान ले ली, भारत के अनियोजित विभाजन से भड़की नफरत-राजेश्वर, भड़की नफरत की ज्वाला ने लाखों निर्दोषों की जान ले ली, करोड़ों नागरिकों को विस्थापन के लिए मजबूर किया-राजेश्वर, लाखों बलिदानों को लम्बे समय तक विस्मृत किया गया-राजेश्वर, काल कवलित हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि-राजेश्वर सिंह.
➡लखनऊ- यूपीपीसीएल प्रति मैसेज 10 रुपये वसूलने के पक्ष में , कनेक्शन काटने जोड़ने के एवज में 50 रुपये लेने की तैयारी , स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर बैलेंस का मैसेज भेजने पर लगेगा चार्ज, बैलेंस खत्म होने पर मैसेज भेजने के लिए चार्ज लगाने की तैयारी , यूपी पावर कारपोरेशन ने नियामक आयोग में दाखिल किया जवाब , सरकारी उपक्रम बैंक,वित्तीय संस्थाएं एसएमएस का लेती हैं चार्ज , यूपी विद्युत उपभोक्ता परिषद चार्ज लगाने का कर रहा है विरोध.
➡लखनऊ- UPSSSC के अध्यक्ष पद के लिए 50 आवेदन , पूर्व ACS संजीव मित्तल,महेश कुमार गुप्ता ने किया आवेदन , UPSSSC के वर्तमान सदस्य अखंड प्रताप सिंह ने किया आवेदन, प्रवीर कुमार के इस्तीफा से UPSSSC के अध्यक्ष का पद है रिक्त, ओएन सिंह को दिया गया है कार्यवाहक अध्यक्ष का चार्ज, पूर्णकालिक अध्यक्ष के लिए मांगे गए हैं आवेदन.
➡अमरोहा- IMA ने देर रात शहर में निकाला कैंडल मार्च, बंगाल में चिकित्सक संग दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकालकर कार्रवाई की मांग की, सरकार से चिकित्सकों की सुरक्षा की गुहार लगाई, IMA सचिव देवेंद्र सिरोही के नेतृत्व में निकला कैंडल मार्च, अमरोहा गांधी मूर्ति पर निकाला कैंडल मार्च.
➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 महीने में 1 करोड़ की ठगी करने वाले गिरफ्तार, एक करोड़ की ठगी को अंजाम देने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन किए बरामद, मिल एरिया थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡गाजियाबाद- चोरी की गाड़ियों को बेचने वाले गैंग का खुलासा, गाड़ियां चोरी कर फर्जी कागजात बनवाकर बेचते थे, 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 3 गाड़ियां भी बरामद, नोएडा के RTO दफ्तर का दलाल भी गिरोह में शामिल, क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की.
➡देवरिया – देवरिया में बैंक कर्मी ने ग्राहक पर तानी पिस्टल, बैंक कर्मी पर महिला से अभद्रता करने का आरोप , महिला से अभद्र भाषा को लेकर युवक ने जताया विरोध, पिस्टल तानने की पूरी वारदात बैंक में लगे CCTV कैमरे कैद, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी , बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर कस्बे में है बड़ौदा यूपी बैंक.
➡गाजियाबाद : रील बनाने के दौरान बड़ा हादसा- रील बनाने के दौरान युवक खड़ी कैंटर से टकराए , बाइक के उड़े परखच्चे, बाइक सवार गंभीर घायल, NH-9 पर चलती बाइक पर रील बना रहे थे युवक, मसूरी थाना क्षेत्र में जेल चौकी के पास की घटना.
➡आज़मगढ़ – नकल माफियाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन, डीएलएड परीक्षा में ठेके पर नक़ल का भंडाफोड़, राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज से 12 लोग पकड़े गए, नक़ल कराने के लिए स्कूल प्रबंधन ने पैसे लिए थे, पुलिस ने वसूली के 18.10 लाख रुपये किए बरामद, स्कूल के प्रिंसिपल समेत 12 अभियुक्त गिरफ़्तार, आज़मगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र का मामला.
➡बरेली : बीच सड़क पर गोलीकांड का मामला, आरोपी की हेड कांस्टेबल से पाई गई सांठगांठ, आरोपी राजीव राणा से जसवीर सिंह की सांठगांठ, जसवीर सिंह के राजीव राणा के साथ अच्छे संबंध थे, हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह को निलंबित किया गया, जांच में मिलीभगत पाए जाने पर किया गया निलंबित, एसएसपी ने विभागीय जांच के भी दिए आदेश, इज्जत नगर थाने में तैनात था हेड कांस्टेबल जसवीर.
➡कन्नौज – अनियंत्रित रोडवेज बस ने ऑटो में मारी टक्कर, हादसे में ऑटो पर सवार एक की मौके पर मौत, हादसे में एक की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल, टक्कर के बाद बस में फंसी ऑटो काफी दूर तक गई, बस चालक और कंडक्टर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार, सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने हादसा.
➡गाजीपुर – सदर तहसील में खतौनी निकलवाने पहुंचे काश्तकार, खतौनी के लिए 15 की जगह लिए जा रहे 20 रुपये, सत्यापित खतौनी जारी करने के लिए अधिक पैसे मांग रहे, निर्धारित 15 रुपये ही सरकारी खजाने में जमा हो रहे,. गाजीपुर के सदर तहसील के खतौनी काउंटर का मामला.
➡हमीरपुर- हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन की कार्रवाई, पुलिस और आरटीओ विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई, 107 हैवी वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, लाइसेंस धारक को 3 महीने के अंदर देना होगा जवाब, 3 महीने में जवाब नहीं देने पर निरस्त होंगे लाइसेंस, नेशनल हाईवे-34 पर जनवरी से जुलाई तक 220 हादसे, 220 सड़क हादसों में 126 लोगों की मौत, 60 घायल हुए.
➡बांदा- विवादित जमीन पर पन्नी डालने के दौरान पथराव, कच्चे निर्माण में पन्नी डालने पर भड़का दूसरा पक्ष, दोनो पक्षों के बीच कई वर्षों से चल रहा जमीनी विवाद, दूसरे पक्ष ने पथराव करने के बाद महिलाओं को आगे किया, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल , एसडीएम के आदेश पर पन्नी डलवाने गई थी पुलिस , बिसंडा थाना इलाके के बनई पुरवा माजरा तेंदुरा का मामला.
➡लखीमपुर खीरी- पुलिस की बेरहमी का वीडियो हुआ वायरल, सिपाही ने छात्र की बेरहमी से जमकर पिटाई की, छात्र की यूनीफार्म में बस से कीचड़ लग गया था, छात्र के विरोध करने पर सिपाही ने जमकर पीटा, पुलिस चौकी ले जाकर छात्र की जमकर पिटाई की, पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा पुलिस चौकी का वीडियो, एसपी ने सीओ निघासन को जांच करने के आदेश दिए.
➡फतेहपुर- फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस, मां की डाट से नाराज हो कर घर से निकली थी युवती, खागा कोतवाली क्षेत्र NH 2 सुजानीपुर मोड़ का मामला.
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने की ठगी , ठगों ने 3 लोगों से की 74 लाख रुपये की ठगी , 10 गुना मुनाफे का झांसा देकर ठगी की गई, वर्चुअल सेमिनार से जोड़कर वारदात कर रहे शातिर, शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर 10 गुना मुनाफे का झांसा, सेमिनार से जोड़कर विश्वास दिलाकर ठगी की.
➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, तीन युवकों के खिलाफ उत्तर थाने में दी गई तहरीर, अनुसूचित जाति की महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया, घर में घुसकर नशे की हालत में गैंगरेप करने का आरोप, फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र का मामला.
➡मथुरा – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 6 बदमाश गिरफ्तार, 2 के पैर में लगी गोली, वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे, अवैध हथियार, चोरी का कीमती सामान, कार बरामद, बदमाश रामेश्वर, इंद्रपाल गोली लगने से हुए घायल, हरिकांत, महेंद्र सिंह, रामचंद्र और विवेक भी गिरफ्तार, मथुरा के थाना बलदेव इलाके में पुलिस से हुई मुठभेड़.
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में अलग-अलग इलाकों से चोरी हो रही टोटियां, सरकारी वाटर कूलर से टोटी चुराने वाला सीसीटीवी में क़ैद, शातिर चोर वाटर कूलर से पीतल की टोटी चोरी कर रहा, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में, मथुरा के कोतवाली मुगलपुरा इलाके का मामला.
➡फिरोजाबाद- उपचार के दौरान बालक की मौत,तोड़फोड़, पीड़ित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी मौत, फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र का मामला.
➡मेरठ – बेसिक शिक्षा के स्कूल में “दिव्यांग छात्र” को मीट खिलाने का मामला, आरोपी हेडमास्टर मुहम्मद इकबाल को हाथोंहाथ मिल गई जमानत, पुलिस की कमजोर धाराओं का आरोपी को मिला फायदा, जमानत हुई, स्कूल के इस्लामीकरण के लिए “हिंदू दिव्यांग” को खिलाया था मीट, सरकारी स्कूल में 19 में से 17 बच्चे मुस्लिम, सिर्फ 2 दिव्यांग छात्र हिंदू , मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे के साथ हेडमास्टर का घिनौना कृत्य, बेसिक शिक्षा अफसरों-पुलिस की सांठगांठ से कमजोर धाराओं में केस, पुराने मेरठ के वैद्यबाड़ा प्राइमरी पाठशाला में दिव्यांग को खिलाया मीट.
➡ललितपुर- जनता से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पर इनाम घोषित, चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों का करोड़ों रुपये हड़पा, फरार ठग द्वारका झा पर 25 हजार का इनाम घोषित, जिले में लिखे गए अलग-अलग थानों में 8 मुकदमे, अभी तक 5 आरोपियों को पुलिस भेज चुकी जेल, हर दो-तीन साल में कंपनी का बदल रहे थे नाम, ललितपुर में फर्जी चिटफंड कंपनी LUCC का मामला.
➡दिल्ली- हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा सेबी प्रमुख पर लगे आरोप का मामला, मॉरीशस के वित्तीय सेवा आयोग का बयान आया सामने, ऑफशोर फंड का मुख्यालय इस द्वीपीय देश में नहीं- आयोग, आयोग मुखौटा कंपनियों के निर्माण की अनुमति नहीं देता, हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट की सामग्री का संज्ञान लिया, मॉरीशस को ‘कर पनाहगाह’ के रूप में उल्लेख किया- एफएससी.