➡लखनऊ-बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, बिहार के मधुबनी जिले में लड़की के साथ दुष्कर्म-माया, बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्ची के साथ रेप-मायावती,बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी-मायावती, बीएसपी बिहार स्टेट यूनिट से प्राप्त हुई जानकारी-माया, बिहार की यह रिपोर्ट अति-दुखद व चिन्ताजनक-मायावती , बिहार सरकार दोनों घटनाओं पर कार्रवाई करे-मायावती, ताकि इस तरह की घटनाएं फिर से न हो सकें-माया
➡लखनऊ – स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति फिल्में निशुल्क दिखाई जाएंगी, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर थियेटर में मिलेगी जगह, सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए भी थियेटर आरक्षित किए गए, दिव्यांग, स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित
➡लखनऊ – नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का बयान, हैरिटेज जोन को संवारने का काम चल रहा- नगर आयुक्त, कैसरबाग इलाके में एक रंग की इमारतें होंगी- नगर आयुक्त, दुकानों के बाहर सफेद-काले रंग के बोर्ड होंगे- नगर आयुक्त, इमारतों पर फसाड लाइटिंग भी लगाई जाएंगी- नगर आयुक्त, बिजली तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा – नगर आयुक्त, कैसरबाग, इमामबाड़ा, रूमी गेट को संवार रहा स्मार्ट सिटी
➡लखनऊ – 15 अगस्त को शराब की दुकानें रहेंगी बंद, देशी, अंग्रेजी शराब की दुकान बंद रखने के आदेश, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जारी किया आदेश
➡लखनऊ – RLD प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय का बयान, हम NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे- रामाशीष राय, मीरापुर हमारी स्वभाविक सीट है – रमाशीष राय,‘हमारे प्रत्याशी जहां अच्छे हैं वहां भी NDA विचार करे’
➡लखनऊ – RLD में विभिन्न पार्टी के नेताओं की ज्वाइनिंग, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कराई ज्वाइनिंग, आरएलडी प्रदेश मुख्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, उपचुनाव की सीटों पर बात चल रही है – त्यागी, राष्ट्रीय लोकदल आगे बढ़ रहा है- त्रिलोक त्यागी
➡लखनऊ – महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, महिला अत्याचार को लेकर धरना-प्रदर्शन, विधानसभा घेरने जा रही महिलाओं को पुलिस ने रोका, कांग्रेस कार्यालय के पास कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, महिला आरक्षण समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन
➡कानपुर – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सपा नेता नवाब सिंह यादव कन्नौज में अरेस्ट, सपा का मतलब अपराध, भ्रष्टाचार – केशव मौर्य, समाजवादी पार्टी सारे कुकर्म करती है- केशव मौर्य
➡अपडेट चित्रकूट – स्कूल में बच्चों के बेहोश होने का मामला, मामलेम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा, चिकित्सक से बात हुई-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ‘उमस भरी गर्मी के चलते बच्चों की तबीयत खराब हुई’,‘तत्काल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था’
➡बरेली-बहेड़ी पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद , बहेड़ी केसर गन्ना फैक्ट्री को मंत्री जितिन प्रसाद की चेतावनी, किसानों का पेमेंट नहीं दिया तो भुगतेगी फैक्ट्री-जितिन प्रसाद , हर दो महीने में बताए की पेमेंट की क्या स्थिति-जितिन प्रसाद, मिर्जापुर और औरंगाबाद में हुआ केंद्रीय मंत्री का स्वागत
➡बरेली-ईएनटी सर्जन और सीएमओ पर लगा आरोप, जिला अस्पताल परिसर में तैनात हैं दोनों, पैसे लेकर पीड़ित की रिपोर्ट बदलने का आरोप, सीएमओ से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, दुबारा मेडिकल करने के आदेश के बाद भी नहीं हुआ मेडिकल, पीड़ित ने जिलाअधिकारी से की मामले की शिकायत, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के मामला
➡अयोध्या – 18 अगस्त को अयोध्या आएंगे सीएम योगी , मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आएंगे सीएम योगी, वृहद रोजगार मेले में शिरकत करेंगे सीएम योगी, कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे
➡हरदोई – जान जोखिम में डालकर छात्र स्कूल जाने को मजबूर, नाव से 2 किमी की दूरी तय कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे, रास्ते में पढ़ने वाला पुल 2 साल पूर्व बाढ़ में बह गया था, 2 साल से अबतक प्रशासन ने कोई भी ध्यान नहीं दिया, ग्रामीणों की शिकायत के बाद सिर्फ मिलता रहा आश्वाशन, जान जोखिम में डालकर आज भी स्कूल पहुंच रहे बच्चे, कई गांवों के बच्चे नाव से स्कूल जाने को मजबूर, विधानसभा सवायजपुर के हरपालपुर का मामला
➡मैनपुरी – ग्राम प्रधान,सचिव ने मिलकर किया पैसों का बंदरबांट, गांव में बिना विकास कराए पैसों का बंदरबांट किया, मौके पर कोई काम नहीं, CDO को सौंपेंगे जांच- BDO, डीएम से शिकायत के बाद अधिकारियों ने लिया संज्ञान, प्रशासन ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का निरीक्षण किया, जिसमें निकालें गए भुगतान का कोई कार्य मौके पर नहीं मिला, बरनाहल विकासखंड की ग्राम पंचायत रेढापुर से जुड़ा मामला
➡सुल्तानपुर – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में घोटाले का मामला, एडीओ समाज कल्याण अभिषेक गिरी पर भी गिरी गाज, शासन ने किया अभिषेक गिरी को निलंबित, कल सचिव राहुल यादव को किया गया था निलंबित, पहले से विवाहित दंपतियों को शादी कराई गई थी, बल्दीराय, कुड़वार ब्लाक में हुआ था सामूहिक विवाह, बल्दीराय ब्लाक के महुली के रहने वाले थे फर्जी लाभार्थी
➡बरेली – एसएसपी अनुराग आर्य की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज, 2 सिपाहियो को किया लाइन हाजिर, शिकायत के बाद एसएसपी ने की कार्रवाई, सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के दिये निर्देश, कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतुबखाना चौकी का मामला
➡अलीगढ़ – नाबालिग छात्रा से अध्यापक ने की छेड़छाड़, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किया जमकर हंगामा, परिजनों की शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग, अलीगढ़ के थाना अकाराबाद इलाके का मामला
➡मथुरा – संत शरणानंद के लापता होने की अफवाह उड़ी, चेन्नई के शिव मंदिर में साधना कर रहे थे संत शरणानंद, चेन्नई में साधना, मथुरा में उड़ गई लापता होने की अफवाह
➡दिल्ली – बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, 17 अगस्त को दिल्ली में होगी बड़ी बैठक, सभी प्रदेश अध्यक्ष बैठक में रहेंगे मौजूद, प्रदेश संगठन महामंत्री भी बैठक में बुलाए गए
➡दिल्ली – कोलकता में डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का मामला, IMA करेगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात, IMA का डेलीगेशन 2.30 बजे जेपी नड्डा से मुलाकात करेगा, स्वस्थ मंत्रालय में IMA का डेलीगेशन जेपी नड्डा से मिलेगा
➡दिल्ली – IMA का डेलीगेशन पहुंचा स्वास्थ्य मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से होगी मुलाकात, IMA प्रेसिडेंट के नेतृत्व में 4 डॉक्टरों की मुलाकात, कोलकाता घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात
➡देहरादून – कोलकाता में डॉक्टर से दुषकर्म का मामला, दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किया विरोध, हड़ताल पर जाने से ओपीडी हुई बंद, हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने की मांग,‘डॉक्टर सुरक्षित नहीं, सरकार कड़े कदम उठाए’
➡बागेश्वर – बांग्लादेश प्रकरण पर हिंन्दु वादी संगठनों का प्रर्दशन, केन्द्र सरकार को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, संगठनों ने केन्द्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए
➡डोईवाला – डोईवाला में BSF जवानों ने निकाली तिरंगा रैली, रैली निकाल देश की एकता, अखंडता का संदेश दिया, स्कूली बच्चों ने यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया, बीएसएफ कैंप से डाईवाला कोतवाली तक निकली यात्रा