
लखनऊ – नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का बयान, हैरिटेज जोन को संवारने का काम चल रहा- नगर आयुक्त, कैसरबाग इलाके में एक रंग की इमारतें होंगी- नगर आयुक्त, दुकानों के बाहर सफेद-काले रंग के बोर्ड होंगे- नगर आयुक्त, इमारतों पर फसाड लाइटिंग भी लगाई जाएंगी- नगर आयुक्त, बिजली तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा – नगर आयुक्त, कैसरबाग, इमामबाड़ा, रूमी गेट को संवार रहा स्मार्ट सिटी
➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, बिना किसी सिफारिश के नौकरी मिल रही- सीएम, नौकरी के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ती – सीएम, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही- सीएम, इसी प्रदेश में पहले दंगे हुआ करते थे – सीएम, न बेटी सुरक्षित थी न व्यापारी सुरक्षित था- सीएम, आज खटाखट रुपए देने वाले लोग गायब हैं- सीएम, जब मौसम आएगा तो फिर यह लोग नजर आएंगे- सीएम, 2017 के पहले नौकरी में लूट की होड़ थी – सीएम योगी, इस बात की होड़ लगती थी कि कौन कितना लूटेगा- सीएम, हर नियुक्ति में न्यायालय का हस्तक्षेप हो जाता था- सीएम
➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का बयान, मीरापुर RLD की पारंपरिक सीट रही – अनिल, मीरापुर से RLD ही चुनाव लड़ेगी- अनिल कुमार, हम चाहते हैं सभी सीटों पर NDA जीते- अनिल, RLD की सीटों का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा- अनिल, मायावती की BSP एक सीट पर भी नहीं जीतेगी- अनिल
➡लखनऊ – सपा नेता उदयवीर सिंह का बयान, कन्नौज में नवाब सिंह यादव को लेकर बोले उदयवीर, नवाब सिंह सुब्रत पाठक के साथ रहा – उदयवीर सिंह, नवाब BJP नेताओं के संपर्क में रहा – उदयवीर सिंह, नवाब सिंह सुब्रत पाठक का क्लासमेट रहा- उदयवीर, ‘महिला BJP पदाधिकारी, उसका मेडिकल नहीं कराया’,सरकार को किसने रोका, सरकार कार्रवाई करे- उदयवीर
➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, विधानसभा उपचुनाव पर बोले संजय निषाद, हम लोगों ने किसी तरह की सीट नहीं मांगी- निषाद, यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है
➡लखनऊ – हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बोलीं BSP अध्यक्ष मायावती, केंद्र सरकार को JPC जांच करा देना चाहिए- माया, इस मुद्दे से केंद्र की विश्वसनीयता प्रभावित- माया
➡लखनऊ – NIRF रैंकिंग में केजीएमयू की रैंकिंग में गिरावट, इस बार KGMU को मेडिकल कैटेगरी में 19वीं रैंक, 2023 में KGMU को देश में 12वीं रैंक मिली थी, ओवर ऑल रैंकिंग में केजीएमयू को 88वां स्थान मिला, NIRF रैंकिंग में पीजीआई को देशभर में 6वां रैंक, NIRF रैंकिंग में पिछले साल PGI को 7वीं रैंक मिली थी, यूनिवर्सिटी रैंकिंग में केजीएमयू को 53वीं रैंक मिली
➡कन्नौज – 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया नवाब सिंह, नवाब सिंह यादव के महाविद्यालय में पुलिस ने जांच की, फॉरेंसिक टीम और कन्नौज पुलिस ने मौके पर जांच की, जिस कमरे में नवाब था उस कमरे से सबूत इकट्ठा किए, महाविद्यालय में रात में रहने वालों से भी की पूछताछ, नवाब पर पहले से दर्ज मुकदमों का रिकॉर्ड सार्वजनिक, नवाब सिंह यादव पर पहले से ही 15 मुकदमें दर्ज हैं
➡पीलीभीत – जिले में हॉस्पिटल समेत 10 संस्थान बेसमेंट में संचालित, DM के आदेश पर प्रशासन ने हटाने के लिए जारी किए नोटिस, बेसमेंट में बार, होटल, अस्पताल, जिम,समेत कई का संचालन, नोटिस का जवाब नहीं देने पर संचालकों पर होगी कार्रवाई, डीएम ने जांच के लिए तहसील स्तर पर कई टीमें की गठित, एसएस हॉस्पिटल, निर्मल होटल, मीनार बार, समेत कई शामिल, शहर क्षेत्र में 10 संस्थान का बेसमेंट में धड़ल्ले से संचालन.
➡वाराणसी – वाराणसी में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की, पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की, पत्नी की निर्मम हत्या कर पति ने भी आत्महत्या की, पत्नी के शव से 1KM दूर खेत में मिला पति का शव, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡मुज़फ्फरनगर – नेशनल हाईवे-58 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, हादसे के बाद खाई में गिरे ट्रक में लगी आग, ट्रक के नीचे दबकर जलने से दोनों की मौत, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम पर भेजा, नई मंडी थाने के बिलासपुर कट की घटना.
➡रायबरेली- रायबरेली में गुंडा टैक्स वसूली को लेकर हंगामा, ऑटो चालकों ने जमकर काटा हंगामा, ऑटो चालकों से गुंडा टैक्स वसूली कर रहे थे युवक, ऑटो चालक ने रुपये देने से किया इंकार, आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने जमकर मारपीट की, नाराज दर्ज़नों ऑटो चालकों ने जमकर किया प्रदर्शन, अवैध वसूली को बंद करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, रायबरेली से डीह-परशदेपुर मार्ग पर होती है वसूली, भदोखर थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास की घटना.
➡इटावा- गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी, कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट और हंगामा, दूसरे पक्ष ने एक दर्जन से अधिक लोगों को बुलाया, मारपीट में एक पक्ष के दो भाई गंभीर रूप से घायल, दूसरा पक्ष साथियों के साथ मारपीट कर मौके से फरार, भरथना थाना क्षेत्र के यादव नगर ओवर ब्रिज का मामला.
➡मेरठ – बेसिक शिक्षा स्कूल में दिव्यांग को मीट खिलाने का मामला, स्कूल के इस्लामीकरण का एजेंडा चला रहा था टीचर, 20 बच्चों में 3 हिंदू, 2 हिंदू बच्चे दिव्यांग पंजीकृत, दोनों हिंदू बच्चों का स्कूल में मिला है रजिस्ट्रेशन, पुलिस पूछताछ में दोनों बच्चों को बताया था “बाहरी”, दिव्यांग छात्र जुलाई 2023 से स्कूल का छात्र हैं, चश्मदीद छात्र ने भी “मीट खिलाने” को तस्दीक किया, बाजार से पीट लाने के लिए शिक्षक ने दिए थे पैसे, BSA आशा चौधरी ने अभी तक नहीं किया मौका मुआयना, पुलिस ने कमजोर धाराओं में आरोपी पर दर्ज किया केस, मेरठ के वैद्यबाड़ा में दिव्यांग बच्चे को खिलाया मीट
➡बागपत- हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़ा गया पानी, पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी में बढ़ा जलस्तर, तेजी के साथ आए पानी से किसानों की फसल बर्बाद, यमुना का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, अधिकारियों ने यमुना नदी के पास नहीं जाने के दिए निर्देश, डीएम जितेंद्र प्रताप ने बाढ़ नियंत्रण चौकियों को किया अलर्ट.
➡रायबरेली- कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसेगा जिला प्रशासन, बिना पंजीकरण के चल रही कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा, माध्यमिक शिक्षा विभाग कोचिंग संस्थानों पर कसेगा शिकंजा, दो-दो सदस्यीय सात टीमें बनाकर कार्रवाई की जाएगी, जिले में सिर्फ 64 कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण है, डीआईओएस ने सभी टीमों से 21 अगस्त तक मांगी आख्या.
➡हमीरपुर – किसान की हत्या से पहले धमकाने का वीडियो वायरल, दबंगों ने धमकाने के एक दिन बाद किसान की हत्या की, हत्या से पहले किसान को धमकाने का वीडियो वायरल, अबतक कुरारा पुलिस की पकड़ से हत्या के आरोपी दूर, मृतक किसान की पत्नी ने इंस्पेक्टर पर लगाया था आरोप, इंस्पेक्टर योगेश पर फोन न उठाने का लगाया था आरोप, किसान की दिनदहाड़े पीट-पीटकर दबंगों ने हत्या की थी, कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव का मामला
➡प्रयागराज- सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध मौत को लेकर याचिका, मनोज कुमार की संदिग्ध मौत को लेकर याचिका, इलाहाबाद HC ने केस दर्ज कर जांच के दिए निर्देश, आईजी को मुकदमा दर्ज कर जांच करने दिए निर्देश, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से जांच कराने के निर्देश, सीतापुर के मछरे हाता थाने में तैनात थे मनोज कुमार.
➡नोएडा – नोएडा में 17 करोड़ रुपए की ठगी में BJP नेता अरेस्ट, BJP युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष हर्ष बंसल गिरफ्तार, नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर 17 करोड़ निकाले थे, हर्ष बंसल को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया, हर्ष बंसल का CA भाई शुभम बंसल अभी फरार है, दोनों भाइयों ने मिलकर फर्जी फर्म बनाई, ठगी की, नैनीताल बैंक का 17 करोड़ अपने खाते में ट्रांसफर किया, इस कांड में कुछ आईटी एक्सपर्ट भी शामिल हैं, बैंक के मुख्य डाटा सर्वर को हैक कर लिया गया था, इनके बैंक खातों में 30 करोड़ का ट्रांजेक्शन भी हुआ
➡अलीगढ़ – भू-माफिया किसानों की करोड़ों की जमीन पर कब्जा रहा, राजस्व विभाग के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा कर रहा, भूमाफिया ने जंगल में जमीन खरीदकर चौड़ीकरण कर रहा, किसानों के खेतों में होकर सड़क का कर रहा चौड़ीकरण, ग्रामीणों ने किया विरोध, भू-माफियाओं के गुर्गे मौके से भागे, अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के कस्बा का मामला
➡दिल्ली – BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान, कन्नौज केस में सपा नेता आरोपी – सुधांशु, नवाब सिंह यादव सपा का नेता है – सुधांशु, अपराधी को कवर फायर देती है सपा- सुधांशु, सपा अपराधियों का साथ देती है – सुधांशु, यूपी में 2 लड़कों के साथी अपराध करते हैं- सुधांशु
➡दिल्ली – 15 अगस्त को झंडा नहीं फहरा सकेंगी आतिशी, GAD ने आतिशी को झंडा फहराने की अनुमति नहीं दी, दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग ने अनुमति नहीं दी, केजरीवाल के निर्देश पर गोपाल राय ने पत्र भेजा था, GAD ने कहा, झंडा अरविंद केजरीवाल फहरा सकते हैं
➡दिल्ली – BJP मुख्यालय में चल रही कॉपरेटिव सेल की बैठक, गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में चल रही बैठक, किसानों की स्कीम पर बैठक में चर्चा की जा रही है
➡दिल्ली – केजरीवाल की जमानत याचिका पर 20 अगस्त को सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर 20 अगस्त को सुनवाई, केजरीवाल ने CBI की गिरफ्तारी को भी कोर्ट में चुनौती दी
➡दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक बुलाई, राज्यों के प्रभारी, महासचिव, अध्यक्षों की बैठक बुलाई, आज दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में बैठक होनी है, SC/ST आरक्षण मुद्दे को लेकर बैठक में चर्चा होगी
➡दिल्ली – भारतीय हॉकी टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, भारतीय हॉकी टीम पेरिस से दिल्ली पहुंची, दिल्ली एयरपोर्ट पर हॉकी टीम का भव्य स्वागत