➡लखनऊ- उपचुनाव को लेकर सपा के दावेदारों की दौड़ तेज, सपा नेतृत्व भी विधानसभा वार बैठक कर रहा, सपा सांसदों के परिवारों पर दांव खेलने में जुटी,निवर्तमान विधायकों के परिवार पर भी दांव खेलने की तैयारी,अपनी सीटों पर दोबारा काबिज होने पर सपा का विशेष फोकस,सपा सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी पर दांव लगा सकती है, कटेहरी से लालजी वर्मा की बेटी या पत्नी पर लग सकती है मोहर,कुंदरकी से हाजी रिजवान और पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान की चर्चा, मीरापुर से पूर्व सांसद कादिर राणा का दावा मजबूत, उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
➡लखनऊ-रक्षाबंधन पर बहनों के लिए अतिरिक्त बसें चलेंगी,18 की रात से 19 अगस्त की रात तक मुफ्त बस सेवा, बहनों के लिए 19 अगस्त की रात तक चलेंगी मुफ्त बसें, लखनऊ से छोटे-छोटे शहरों तक जाने के लिए अतिरिक्त बसें, छोटे-छोटे शहरों तक जाने के लिए 200 अतिरिक्त बसों का संचालन, अतिरिक्त बसों के लिए विभागीय अधिकारी ने जारी किए निर्देश.
➡लखनऊ- 2 सोना तस्कर समेत 6 लोग एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, इनके पास से 3 किलो सोना, विदेशी मुद्रा भी बरामद, सोना और विदेशी मुद्रा मिलाकर 3.96 करोड़ रुपए जब्त,तस्करी कराने में 2 ग्राउंड स्टाफ भी गिरोह में शामिल था,बरामद सोने की कीमत 2 लाख 13 हजार डॉलर आंकी गई,डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने केस दर्ज कराया है.
➡लखनऊ- लोहिया संस्थान में रोबेट करेगा अब जटिल सर्जरी, शासन ने दी सर्जरी को हरी झंडी,खरीद प्रक्रिया शुरू, 35 करोड़ रुपए की लागत से आएगी रोबोटिक मशीन,यूरोलॉजी ,ऑर्थोपेडिक्स और कैंसर के मरीजों को मिलेगा फायदा, पीजीआई के बाद दूसरा संस्थान जहां मिलेगी यह सुविधा.
➡लखनऊ- चारबाग बस अड्डा आलमबाग टर्मिनल पर होगा शिफ्ट, 2 साल के लिए आलमबाग से होगा संचालन, चारबाग बस अड्डा पीपीपी मॉडल पर होगा विकसित, परिवहन निगम मुख्यालय पर आयोजित बैठक में मंजूरी, प्रदेश का दूसरा पीपीपी मॉडल का बस अड्डा बनेगा चारबाग.
➡प्रयागराज- जिला कोर्ट में अतीक के बेटे अली की पहली गवाही दर्ज, अतीक के बेटे अली अहमद की पहली गवाही की गई दर्ज, एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज के समक्ष बयान दर्ज, शेष गवाही के लिए कोर्ट ने 17 अगस्त की तिथि नियत की, अतीक के साढ़ू के भाई को गवाही के लिए तलब किया था, जीशान उर्फ जानू को कोर्ट ने गवाही के लिए तलब किया था, जीशान उर्फ जानू ने अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है,जानलेवा हमला,रंगदारी मांगने,षड्यंत्र के मामले में मुकदमा दर्ज, इस मामले के आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी, स्पेशल कोर्ट से आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी, अली, अमन, मुश्ताक, राशिद, आरिफ, मोहम्मद असद नामजद हैं, अतीक अहमद का बेटा अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.
➡मेरठ- नये कांवड़ मार्ग पर बेशकीमती पेड़ों के अवैध कटान का मामला, चीफ सेक्रेटरी के निरीक्षण के बाद कार्रवाई से बचने का प्रपंच शुरू, PWD के सहायक अभियंता ने थाने में दर्ज कराया है मुकदमा, पेड़ कटान करने वाली कंपनी पर पेड़ों के अवैध कटान का केस, वन विभाग, PWD, तहसील की सांठगांठ से काटे गये पेड़, तय मानक से अधिक हजारों पेड़ काटकर डकार गये अफसर,अवैध पेड़ कटान पर चुप्पी साधे सोता रहा जिला प्रशासन, NGT ने अवैध पेड़ कटान की जांच के लिए बनाई सर्वे टीम, विधानसभा में सपा MLA अतुल प्रधान ने उठाया था मामला,अतुल प्रधान की शिकायत पर शासन गंभीर,एक्शन की तैयारी,मेरठ PWD अफसर, डीएफओ राजेश कुमार पर होगा एक्शन, हरिद्वार से गाजियाबाद तक सरकार बनवा रही नया मार्ग.
➡चित्रकूट- आय से अधिक संपत्ति केस में तत्कालीन डीएम पर केस, DM रहे ओम सिंह देशवाल, तत्कालीन CDO भूपेंद्र त्रिपाठी पर केस, 5 अफसरों, 4 कर्मचारियों पर आय से अधिक संपत्ति का केस, संपत्ति, अवैध खनन कराने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, सभी अधिकारी रिटायर्ड हो चुके,झांसी विजिलेंस ने लिखा केस, सभी आरोपियों की संपत्ति खंगाल रही झांसी विजिलेंस यूनिट.
➡मेरठ- गैंगस्टर फिरोज भूरा के “सेटिंग पासपोर्ट” का मामला, मेडिकल थाने में सेटिंग से कई बच्चों के भी पासपोर्ट बने, फिरोज भूरा, उसके भाई इमरान के बच्चों के पासपोर्ट बने, मेडिकल थाने के दारोगा रतिभान पर रिपोर्ट लगाने के आरोप, पूरे कुनबे के अवैध पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट की तैयारी, अभी तक जांच जारी, जांच पूरी होने पर कई पर होगी कार्रवाई, 3 अगस्त को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था फिरोज भूरा, गर्लफ्रेंड के साथ दुबई भागने की फिराक में था गैंगस्टर फिरोज भूरा.
➡बरेली- बरेली में जहरीला पदार्थ खाने मां-बेटे की मौत, पहले बेटे ने फिर मां ने खाया था जहरीला पदार्थ, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बेटे के वजीफे के रुपयों को लेकर दंपति में हुआ था विवाद, क्योलड़िया थाना क्षेत्र के धनौर जागीर गांव का मामला.
➡मेरठ- नगर निगम की बोर्ड बैठक में नया गृहकर निरस्त, GIS सर्वे से 2022 में लागू हुआ था नया गृहकर, GIS सर्वे पर मेरठ में लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप,GIS के मुताबिक ही शहर में हो रही थी कर वसूली,गृहकर निरस्तीकरण पर अफसर, मेयर में तनातनी,नगर निगम के अफसर बोर्ड के आदेश के खिलाफ.
➡मेरठ- SSP विपिन ताडा ने दो सिपाही सस्पेंड किये, महिला के साथ मिलकर व्यापारी से की ठगी, महिला के घर बुलाकर व्यापारी को ब्लैकमेल किया, वीडियो के आधार पर मामले में जांच की गयी, शहर से दूर थाने में तैनात सिपाहियों का कांड, सिपाहियों पर बड़ा एक्शन करेगा पुलिस मुख्यालय.
➡नोएडा- सेक्टर-94 सुपरनोवा बिल्डिंग में पकड़ी गई रेव पार्टी, लड़के लड़कियां कर रहे ड्रग और शराब पार्टी- रेजिडेंट्स, बच्चों ने 19वें फ्लोर से नशे में ही फेंकी बोतल,हंगामें के बाद पुलिस ने कई लड़के, लड़कियों को पकड़ा,
दर्जनों की संख्या में बच्चे कर रहे थे पार्टी,500-500 रुपए लेकर ऑर्गेनाइज्ड कराई गई रेव पार्टी,थाना सेक्टर-126 क्षेत्र का मामला.
➡दिल्ली-SC-ST आरक्षण में नहीं होगा क्रीमी लेयर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्र सरकार ने साफ किया रुख, संविधान के प्रावधानों के प्रति हम दृढ़ता से प्रतिबद्ध- केंद्र,आरक्षण के उप-वर्गीकरण पर SC के फैसले पर कैबिनेट असहमत.