WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीय
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह की खबरें….04.05.2023

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव को लेकर 37 जिलों में आज वोटिंग,पहले चरण के 37 जिलों में आज होगा मतदान,आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान,सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी में आज मतदान,प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी में आज वोटिंग,वोटिंग वाले जिलों में अवकाश घोषित किया गया,शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में आज वोटिंग,बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर में आज वोटिंग,संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा में आज मतदान,मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर में आज मतदान,कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ में आज मतदान,उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, रायबरेली में आज मतदान,सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा और बहराइच में वोटिंग,बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, कुशीनगर में आज वोटिंग,महाराजगंज, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर में आज वोटिंग.

➡️लखनऊ- यूपी निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान,37 जिलों में पहले चरण के चुनाव की वोटिंग,सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान,पहले चरण में 10 मेयर,820 पार्षद के लिए मतदान,103 नगर पालिका अध्यक्ष,740 सदस्य के लिए वोटिंग,275 अध्यक्ष नगर पंचायत,3645 सदस्य के लिए वोटिंग,पहले चरण में 2.40 करोड़ वोटर मत का प्रयोग करेंगे,सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा,झांसी में आज मतदान,प्रयागराज, लखनऊ,गोंडा,गोरखपुर, वाराणसी में वोटिंग,शामली, मुजफ्फरनगर,बिजनौर,अमरोहा में मतदान,रामपुर,संभल,फिरोजाबाद, मथुरा,मैनपुरी में मतदान,जालौन,ललितपुर,कौशांबी,फतेहपुर,प्रतापगढ़ में मतदान,उन्नाव,हरदोई,रायबरेली,सीतापुर, लखीमपुर में मतदान,बहराइच,बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, कुशीनगर में वोटिंग,महाराजगंज, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर में वोटिंग.

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज,पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सुबह 10 बजे करेंगे मतदान,म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल बूथ नंबर 425 में करेंगे मतदान,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्कॉलर्स होम में करेंगे वोटिंग,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक महानगर कॉलेज में डालेंगे वोट,डॉ.दिनेश शर्मा ऐशबाग जोन 2 में करेंगे मतदान,MLC मुकेश शर्मा इस्लामिया कॉलेज में करेंगे मतदान,सुषमा खर्कवाल एमिटी स्कूल सेक्टर-8 में करेंगी मतदान,विधायक आशुतोष टंडन सोंधी टोला में करेंगे मतदान,विधायक डॉ.नीरज बोरा टाइगर स्कूल में करेंगे मतदान.

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सुबह 10.15 बजे गोरखपुर से सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे,11 बजे बीएसए ग्राउंड सिद्धार्थनगर में जनसभा,12.20 बजे जीआईसी ग्राउंड बस्ती में जनसभा,1.55 बजे विवेकनगर सर्कस ग्राउंड में जनसभा,3.20 बजे जीआईसी मैदान अयोध्या में जनसभा.

➡️अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा आज,सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी,3.15 बजे जीआईसी ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम,3.20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी,4.10 बजे हेलीपैड से लखनऊ के लिए होंगे रवाना,सुल्तानपुर से अयोध्या आएंगे मुख्यमंत्री योगी.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे मतदान,नगर निगम चुनाव में सीएम करेंगे मतदान,आज सुबह 7 बजे सीएम योगी करेंगे मतदान,पुराना गोरखनाथ स्थित विद्यालय में करेंगे मतदान,बूथ संख्या-797 पर सीएम योगी करेंगे मतदान.

➡️अम्बेडकरनगर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अम्बेडकरनगर दौरा आज,अकबरपुर,टाण्डा नगर पालिका क्षेत्र में करेंगे जनसभा,11 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे अम्बेडकरनगर हवाई पट्टी,11.05 बजे होटल में प्रबुद्ध जनों के साथ करेंगे चाय पर चर्चा,11.30 बजे शिवाय लान अकबरपुर में जनसभा,12.50 बजे छज्जापुर टाण्डा में जनसभा करेंगे पाठक.

➡️बरेली- कबाब कारीगर की गोली मारकर हत्या,बेखौफ बदमाशों ने कारीगर की हत्या की,रुपये के लेनदेन के विवाद में हत्या की,बीच बाजार पॉश इलाके में हत्या की गई,कार सवार बदमाश मौके से हुए फरार,कबाब कारीगर की हत्या से इलाके में हड़कंप,बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में हत्या की गई.

➡️बरेली- ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर,युवक की ट्रक में फंसकर हुई दर्दनाक मौत,हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार,पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर किया सीज,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सुभाष नगर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.

➡️मेरठ- जमकर उड़ाई जा रही आचार संहिता की धज्जियां,वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी बांट रहे बिरयानी,वार्ड-80 से प्रत्याशी हनीफा अंसारी ने बिरयानी बनवाई,बिरयानी कम पड़ने पर डेग उठाकर दौड़ने लगे लोग,पुलिस वायरल वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई करेगी.

➡️मेरठ- कैंट का विवादित नेता बीजेपी में शामिल,निकाय चुनाव के चलते पंकज जॉली की ज्वाइनिंग,पूर्व BSP नेता का बंगला 22-B के लैंडयूज का है विवाद,सेना की आवासीय जमीन पर बनाया बार, रेस्त्रां,कुछ महीने पहले कैंट बोर्ड ने की थी सीलिंग.

➡️सहारनपुर- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,हादसे में 1 की मौके पर दर्दनाक मौत,बच्चों समेत करीब दो दर्जन लोग घायल,घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र की घटना.

➡️इटावा- मुख्य बाजार में लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग,भीषण आग ने एक दुकान को चपेट में लिया,दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख,दमकल विभाग ने भीषण आग पर पाया काबू,सदर कोतवाली क्षेत्र के राजा गंज का मामला.

➡️केदारनाथ- कल शाम 5.30 बजे केदारनाथ घाटी में आया एवलांच,केदारनाथ के कुबेर ग्लेशियर के पास आया एवलांच,एवलांच आने के दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था,बर्फबारी के चलते 3 मई तक के लिए यात्रा रोकी गई थी.

➡️दिल्ली- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में हंगामा,देर रात जंतर-मंतर पर भारी हंगामा जारी,शराब पीकर कुछ लोगों ने किया हंगामा-पहलवान,हंगामे में एक पहलवान के सिर पर आई चोट,धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प,पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,’दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने नशे में पीटा’,ओलंपियन विनेश फोगाट के भाई के सिर में चोटें आई,विनेश के भाई दुष्यंत फोगाट के सिर में आईं चोट,घायल दुष्यंत फोगाट को अस्पताल भेजा गया,दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों पर मारपीट का आऱोप.

➡️दिल्ली- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आज जाएंगे जंतर-मंतर,भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने किया ट्वीट,मेडल दिलाने वाली बेटियों पर लाठी चलाई गई- चंद्रशेखर,’दिल्ली पुलिस का लाठीचार्ज बहुत ही शर्मनाक कृत्य हैं’,उनके आंदोलन को बदनाम नहीं कर पाए- चंद्रशेखर,’अब लाठियों से उनके हौसले तोड़ना चाहती है पुलिस’,’लेकिन याद रहें इन बेटियों के साथ पूरा देश खड़ा है’.

➡️दिल्ली- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में हंगामा,कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया ट्वीट,’बेटियों के धरने पर पुलिस द्वारा बदसलूकी’,जो अमानवीय और असहनीय हैं- दीपेंद्र सिंह,जब रक्षक ही भक्षक हो जाएं- दीपेंद्र सिंह हुड्डा,तो न्याय की उम्मीद किस से करें- दीपेंद्र,’सरकार दोषी व्यक्तियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें’,’हम इस विकट परिस्थिति में बेटियों के साथ हैं’.

➡️दिल्ली- हंगामे के बाद बोले सोमनाथ भारती,पुलिस ने मुझे हिरासत में लिया- भारती,मैं बेड लेकर जंतर-मंतर पहुंचा था- भारती,हंगामे के बाद बोले पहलवान बजरंग पुनिया,पुलिस ने पहलवानों को गाली दी- बजरंग पुनिया,पहलवान गीता फोगाट की प्रतिक्रिया आई समाने,’छोटे भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फोड़ा गया-गीता.

➡️दिल्ली- जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन का मामला,रेसलर्स की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,SC में गुरूवार को होने वाली सुनवाई अब आज होगी,गुरूवार को बुद्ध पूर्णिमा के चलते SC में अवकाश.

Related Articles

Back to top button