➡️ कन्नौज।थूक से मसाज करने वाले की दुकान पर चला बुलडोजर
कन्नौज में थूक से मसाज करने वाले सैलूनकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही उसके सैलून पर बुलडोजर एक्शन हुआ है.ये सैलून एक छोटी सी गुमटी में चलाया जा रहा था.
➡️ कानपुर के एक इंटर कॉलेज में कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंचीं तो टीचर ने उन्हें क्लास में बैठने से रोक दिया. जब प्रिंसिपल ने उन्हें स्कूल ड्रेस में आने के लिए कहा तो वो भड़क गई और कहने लगीं कि हम तो हिजाब में ही आएंगे, नहीं तो हमारा नाम काट दो.
➡️ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के महीने में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड टीमों को फिर से एक्टिव करने के निर्देश दिए हैं. अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट पुलिस थानों में चस्पा करने का भी आदेश दिया है
➡️ एटा जिले में छत गिरने एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. परिवार रात को छत के नीचे बैठकर खाना खा रहा था. तभी बारिश के बीच छत भरभराकर गिर गई. मलबे में पूरा परिवार दब गया.किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल भिजवाया गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
➡️ ओलंपिक हॉकी: ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन के खिलाफ भारत की वापसी, स्कोर: 1-1
➡️ भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल मैच से पहले ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य करार दिए जाने के बाद इस फैसले को लेकर सीएएस में अपील की थी, अब उनकी अपील को स्वीकार कर लिया गया है। इस पर आखिरी फैसला आना अभी बाकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें ओलंपिक मेडल मिल सकता है।
➡️ दिल्ली।वक़्फ़ बिल का मामला।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिज़िजू ने बिल को JPC में भेजने की सिफारिश की।मंत्री किरेन रिजिजु का बयान-
इस विधेयक से किसी भी धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा,किसी के अधिकार छीनने की बात तो भूल ही जाइए, यह विधेयक उन लोगों को अधिकार देने के लिए लाया गया है जिन्हें कभी अधिकार नहीं मिले।
➡️ अखिलेश यादव पर भड़क गए अमित शाह
समाजवादी पार्टी के सासंद अखिलेश यादव ने जब कहा कि स्पीकर के अधिकार छीने जा रहे हैं तो इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि स्पीकर के अधिकार सिर्फ विपक्ष के लिए नहीं है, बल्कि पूरे सदन के लिए है. आप इस तरह की गोलमोल बात नहीं कर सकते हैं. आप स्पीकर के अधिकार के संरक्षक नहीं हैं. इस दौरान सदन में बहुत ज्यादा हंगामा मच गया. स्पीकर ने कहा कि आसन पर कोई भी टिप्पणी नहीं की जाए.
➡️ Delhi। ED का असिस्टेंट डायरेक्टर 20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार ।CBI ने असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप यादव को रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा, दिल्ली में ED हेडक्वॉर्टर में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है संदीप यादव सीबीआई की टीम ने दिल्ली के लाजपत नगर से किया गिरफ्तार
➡️ बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर MEA की प्रतिक्रिया
‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की जानकारी है’-MEA
‘हम हर ज़रूरी कदम उठा रहे हैं’- MEA’बांग्लादेश में कानून व्यवस्था बहाल होने तक चिंतित’- MEA
➡️ अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दस अगस्त को मिल्कीपुर बिधानसभा के करमडांडा में अयोध्या विद्यापीठ में प्रतिमा अनावरण पौधरोपण कार्य क्रम में होगें शामिल दिन में तीन बजे का है समय उपचुनाव को लेकर कार्य कर्ता बैठक भी कर सकते हैं योगी आदित्यनाथ सूत्रों के हवाले से खबर।
➡️ अयोध्या।खण्डासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव में विद्युत पोल के स्टेवायर में उतरे करंट की चपेट में आने से एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में विद्युत आपूर्ति बंद कराई। जिसके बाद विद्युत कर्मियों ने विद्युत लाइन ठीक की।मृतक मवेशी घटौली गांव निवासी दयाराम की है।मवेशी मालिक की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी अमानीगंज मुफीद खान ने मृत भैंस का पोस्टमार्टम किया।
➡लखनऊ-स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के 5 साल का ब्लू प्रिंट, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने MOC का किया विस्तार , समारोह में 5 वर्षों के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा, मेमोरेंडम ऑफ को-ऑपरेशन का 5 साल विस्तार किया , फाउंडेशन पदाधिकारियों के मध्य MOC का आदान-प्रदान, स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ बनाने का ब्लू प्रिंट तैयार किया , उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं हमारी जिम्मेदारी है-ब्रजेश, प्रदेश में 207 इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर्स स्थापित-ब्रजेश, सिजेरियन डिलीवरी,नवजात शिशुओं की देखभाल में सुधार, टेली कंसल्टेशन सेवा ई-संजीवनी एप के माध्यम से लागू, 2 करोड़ से अधिक मरीज सेवा का लाभ ले चुके हैं-ब्रजेश, इस वर्ष 85% बच्चों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है-ब्रजेश
➡लखनऊ-UPPCL में UPPSC और UPSSSC कराएगा भर्ती परीक्षा, यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने जारी किया नोटिफिकेशन, समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ के रिक्त पदों पर आयोग से होगी भर्ती, भर्ती की प्रक्रिया तेजी के साथ पूरी की जाए-UPPCL, रिक्तियों का अधियाचन ऑनलाइन करने के निर्देश
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरु करने के निर्देश, स्वरोजगार सृजन के प्रयासों में बड़ी भूमिका होगी- सीएम योगी, प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को वित्तीय अनुदान दिया जाएगा-सीएम, प्रतिवर्ष 1 लाख सूक्ष्म उद्यम प्रतिवर्ष स्थापित हो सकेंगे-सीएम, आगामी 10 वर्षों में 10 लाख युवा स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे-CM, मार्जिन मनी पर सब्सिडी भी प्रदान की जाए-सीएम योगी, वित्तपोषण से पहले युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए- सीएम
➡लखनऊ-आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्तर प्रदेश रहा अव्वल, जरुरतमंदों को मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ, अपोलो, मेदांता,रिजेंसी में आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज , 45 लाख से अधिक गरीबों का आयुष्मान कार्ड से इलाज, इलाज में अबतक 7 हजार करोड़ खर्च कर चुकी है सरकार , 5600 से अधिक अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से उपचार , 5.11 करोड़ से अधिक गरीबों-जरूरतमंदों का बना आयुष्मान कार्ड, दूसरे राज्य के मरीज भी इलाज के लिए यूपी आ रहे है
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी से मिलीं ब्रिटिश हाई कमिश्नर, उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने शिष्टाचार भेंट की , 5-कालिदास मार्ग सीएम आवास पर हुई मुलाकात
➡लखनऊ, वक्फ संशोधन बिल पर अजय राय का बयान, जल्दबाजी में सरकार ये निर्णय ले रही है-अजय राय, इसे लाने की कोई आवश्यकता नहीं है- अजय राय, वक्फ संशोधन बिल निरस्त होना चाहिए-अजय राय, जो संपत्तियां है उसपर सरकार की नजर है-अजय राय
जमीन का व्यापार सरकार कर रही है-अजय राय
➡लखनऊ-वक्फ संशोधन बिल पर स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया, ये बिल, वक्फ वोर्ड के अधिकारों पर डकैती है-स्वामी प्रसाद, भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड की जमीनें हड़पना चाहती है-स्वामी, यह बिल संविधान विरोधी, मैं इसका विरोध करता हूं-स्वामी
➡लखनऊ-मुस्लिम महिलाओं का वक्फ़ एक्ट संशोधन बिल को समर्थन, मुस्लिम महिलाओं ने बताया नए बिल को लाभकारी, वक्फ़ में महिलाओं की भागीदारी पर जताई ख़ुशी, कहा ना दूरी है ना खाई है मोदी हमारा भाई है-महिला, तीन तलाक के बाद वक्फ़ बिल को बताया क्रांतिकारी क़दम, अल्पसंख्यक मोर्चे की महिला ने PM का शुक्रिया अदा किया, महिलाओं की भागीदारी से ज़मीनों की बर्बादी पर लगेगा अंकुश, वक्फ़ एक्ट संशोधन बिल को महिलाओं का मिला समर्थन
➡लखनऊ-वक्फ संशोधन बिल पर स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया, ये बिल, वक्फ वोर्ड के अधिकारों पर डकैती है-स्वामी प्रसाद, भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड की जमीनें हड़पना चाहती है-स्वामी, यह बिल संविधान विरोधी, मैं इसका विरोध करता हूं-स्वामी
➡लखनऊ-काकोरी स्मृति स्थल का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर 9 अगस्त को कार्यक्रम, मंडलायुक्त ने पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, हेलीपैड, मुख्य पंडाल, अभिलेख प्रदर्शनी का निरीक्षण किया, एंबुलेंस, चिकित्सकों की टीम की व्यवस्था के दिए निर्देश, फायर ब्रिगेड,विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने के निर्देश दिए
➡कौशाम्बी -आधार संसोधन के नाम पर अवैध वसूली का मामला ,मामले में एसडीएम सिराथू ने केंद्रों पर मारा छापा , एसडीएम और नायब तहसीलदार ने की छापेमारी, संसोधन के नाम पर 150-500 तक की हुई वसूली , 2 बैंको में आधार संसोधन के लिए बनाया गया केंद्र, सिराथू तहसील के सिराथू कस्बे का मामला
➡दिल्ली -राज्य सभा में सांसद संजय के आरोप पर हंगामा, सांसद संजय सिंह के आरोप पर जबरदस्त हंगामा, सांसद संजय सिंह ने सदन में आरोप लगाया . ‘सरकार ने 43 कंपनियों का 3.53 लाख करोड़ माफ किया’, हेयर कट के नाम पर गर्दन कट कर दिया-संजय
➡दिल्ली-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, PDA परिवार एक होना जरुरी है-अखिलेश, ‘तभी हम किसी का भी मुकाबला कर सकेंगे-अखिलेश, PDA ने मोदी जी,योगी जी को हरा दिया-अखिलेश
➡दिल्ली-दिल्ली में सपा सांसदों का सम्मान समारोह हुआ, सपा के सभी सांसद पीडीए के मेंबर है-रामगोपाल, दिल्ली के लोग हर अधिकार अपने पास चाहते हैं-रामगोपाल , ‘बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन से पूर्वोत्तर में स्थिति ठीक नहीं है’, यहां बैठे हुए लोग केवल अपने लिए सत्ता चाहते है-रामगोपाल, इसलिए PDA जरूरी है- राम गोपाल यादव, ‘दक्षिण में पहले लागू है,यूपी में लागू हुआ तो बीजेपी हारी’
➡दिल्ली-सांसद राजीव राय ने लोकसभा में दिया बयान, इन्होंने देश की एयरलाइन को बेच दिया-राजीव राय, कहते हैं किराया फ़िक्स करना सरकार के हाथ में नहीं-राजीव, ‘हवाई चप्पल वालों को जहाज़ में बैठाने की बात करते थे’
➡देहरादून-राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिले DGP अभिनव कुमार, राजभवन में DGP अभिनव कुमार ने शिष्टाचार भेंट की, राज्यपाल ने कानून व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी ली, कांवड़ यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई दी
➡पेरिस-57 KG कुश्ती के सेमीफाइनल में अमन सहरावत, फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंचे अमन, अल्बेनिया के रेसलर को 11-0 से हराया, आज रात में ही होगा अमन का सेमीफाइनल मैच