उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें

अयोध्या ➡सीएम ने रात में विकास कार्यों का लिया जायजा
➡साकेत सदन अफीम कोठी का किया निरीक्षण
➡सीएम ने राम की पैड़ी पर हो रहे कार्यों को भी देखा
➡सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसर को दिए निर्देश
➡हर काम समयबद्ध तरीके से हो पूरा-सीएम योगी
➡कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-सीएम
➡गुणवत्ता ही हमारी पहली प्राथमिकता है-सीएम योगी.
➡️…हापुड़

➡संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत मामला
➡भाई ने जमीनी विवाद में हत्या का लगाया आरोप
➡भूमि विवाद को लेकर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
➡पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ हत्या का केस लिखा
➡3 दिन पूर्व जमालपुर में छत से गिरकर हुई थी मौत
➡सिंभावली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी.
➡️….मिर्जापुर

➡मिर्जापुर में बिकता है खतरनाक विस्फोटक
➡बिहार के बेगूसराय में पकड़ा गया सैन्यकर्मी
➡मिर्जापुर के खनन क्षेत्र से खरीदे थे विस्फोटक
➡पत्थर की ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटक खरीदे थे
➡5500 रुपए में खरीदे थे 75 डेटोनेटर
➡पड़ोसी के घर को उड़ाने के लिए खरीदा था डेटोनेटर
➡अपने कुक की मदद से खरीदा डेटोनेटर विस्फोटक
➡जिले में धड़ल्ले से बिकता है डेटोनेटर विस्फोटक.
➡️…ललितपुर

➡LUCC चिटफंड कंपनी के संचालकों पर इनाम घोषित
➡कंपनी के संचालकों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित
➡9 राज्यों में 5 हजार से अधिक लोग बने कंपनी में एजेंट
➡ललितपुर से अकेले अरबों रुपये का हुआ निवेश
➡कंपनी का नटवर लाल समीर अग्रवाल दुबई फरार
➡दोगुना पैसा करने की लालच देकर ठगते थे
➡ललितपुर एसपी ने ठगों पर की बड़ी कार्रवाई.
➡️..हरियाणा

➡सीएम नायब सिंह सैनी ने मनु भाकर से की बात
➡मुख्यमंत्री सैनी ने हरियाली तीज की दी बधाई
➡उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
➡मनु भाकर हरियाणा की लाडली बेटी-सीएम सैनी
➡पूरे देश को तुम पर नाज है- मुख्यमंत्री सैनी
➡मुख्यमंत्री ने मनु भाकर से फोन पर की बात
➡पेरिस ओलंपिक में भारत को दिलाये कांस्य पदक.
➡️….बेटी विनेश की जीत बृजभूषण सिंह के मुंह पर तमाचा…’, बोले महावीर फोगाट

विनेश फोगाट के ताऊ और गुरु महावीर फोगाट ने कहा कि बेटी विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जो हमारी बेटी ने किया है, वह बृजभूषण सिंह कभी नहीं कर सकते. उन्होंने विनेश का काफी नुकसान किया है. लेकिन जनता विनेश के साथ है. उन्होंने कहा कि बेटी ने मेरे सपने पूरे किए. मेरा आशीर्वाद है कि विनेश को भगवान और भी आगे बढ़ाए.
➡️….लखनऊ

➡69 जर्जर पुलों के स्थान पर नए पुल बनाएगा PWD
➡शासन को करीब 225 करोड़ रुपए की कार्ययोजना भेजी
➡प्रदेश में 50 साल से ज्यादा पुराने पुलों का सर्वे कराया था
➡69 पुलों को नए सिरे से बनाने की कार्ययोजना भेजी गई.
➡️.. बड़ी खबर !

बांग्लादेशी हिन्दुओ को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है मोदी सरकार!

प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश पर ले रहे हैं पल-पल की अपडेट।

गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिले बंगाल भाजपा के बड़े नेता सुवेन्दु अधिकारी।

सुवेन्दु अधिकारी ने बांग्लादेशी हिन्दुओ को CAA के तहत नागरिकता देने की मांग भी की है।

संसद भवन में हुई है बड़ी बैठक, विदेश मंत्री जयशंकर ने कई नेताओं के साथ कि बैठक।

लोकसभा में विदेश मंत्री ने बांग्लादेशी हिन्दुओ को लेकर चिंता जाहिर की थी।
➡️ …पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर विनेश फोगाट ने सोमवार को इतिहास रच दिया. वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बन गईं. उन्होंने महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया. जीत के बाद विनेश फोगाट ने की अपनी मां से बात की और “कहा गौल्ड लाना है गौल्ड”.
➡️….आज़मगढ़

➡ज़मीनी विवाद में अपहरण के बाद युवक की हत्या

➡शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया था मुक़दमा

➡पुलिस ने गुमशुदगी का मुक़दमा दर्ज कर की खानापूर्ति-परिजन

➡युवक की हत्या कर एक हाते में छिपाया गया था शव

➡पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡घर के इकलौते बेटे की पट्टीदारों ने की हत्या

➡महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव का मामला

Related Articles

Back to top button