उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 07.08.2024

➡लखनऊ-मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, प्रदेश भर के DM और कमिश्नर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ को लेकर निर्देश दिए, हर घर तिरंगा अभियान,आरक्षी भर्ती-2023 को लेकर निर्देश, इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन महत्वपूर्ण घटना-मुख्य सचिव, 8,9 अगस्त को जिलों में आयोजित होंगे कार्यक्रम-मुख्य सचिव, 13 से 15 अगस्त ‘हर घर तिरंगा अभियान’ होगा-मुख्य सचिव

➡लखनऊ-अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओपी राजभर ने ली बैठक, अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में समीक्षा बैठक की, योजनाओं, मदरसा आधुनिक शिक्षा को लेकर समीक्षा, शिक्षकों तथा अन्य विभिन्न विषयों पर समीक्षा की , राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी रहे मौजूद, ACS, निदेशक तथा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

➡लखनऊ-सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यूपी में नये आयाम स्थापित कर रहा, सभी को स्वच्छ-सस्ती ऊर्जा मिले इसके लिए सरकार संकल्पित, सौर ऊर्जा-जैव ऊर्जा के क्षेत्र में यूपीनेडा निवेश को दे रहा बढ़ावा, निजी कंपनिया सौर ऊर्जा और जैव ऊर्जा के क्षेत्र में कर रहीं कार्य
ऊर्जा मंत्री ने निर्धारित समय में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए

➡लखनऊ-बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले से नाराज़गी, मुस्लिम समुदाय और उलमा ने जताई नाराज़गी, छोटे इमामबाड़े में लोगों ने इकट्ठा होकर जताई नाराजगी, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा बंद हो-सैफ अब्बास, अल्पसंख्यको और मंदिरों पर हमले बंद कराए-सैफ अब्बास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैफ अब्बास ने लिखा पत्र

➡आगरा -ताजमहल में महिला द्वारा भगवा झंडा लहराने का मामला, ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने, भगवा झंडा लहराने का मामला फर्जी-CISF, मुख्य स्मारक पर झंडा नहीं भगवा रंग का स्कॉफ था लहराया-CISF , घटना के बाद महिला के कबूलनामे का वीडियो आया सामने, कुछ कथित लोगों ने महिला का ब्रेन वॉश कर ताजमहल था भेजा, महिला के पति का दावा, पत्नी है दिमागी रूप से बीमार, ताजमहल में पानी बोतल ले जाने पर नहीं लगा प्रतिबंध-CISF, बढ़ती घटनाओं के बाद ताजमहल में बड़ाई गई थ्री लेयर सुरक्षा, ताजमहल परिसर मुख्य गुम्बद का मामला

➡रायबरेली-डीसीएम ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो लोग गंभीर घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सूची गांव के पास की घटना

➡अयोध्या-CM योगी की बैठक में विधायक अभय सिंह पहुंचे, अयोध्या की समस्याओं को लेकर उठाए सवाल, DNA की मांग करने वाले अंतरात्मा को झांके-अभय

➡फर्रुखाबाद – लकड़ी माफिया हरे पेड़ों को कटवाने में लगा, भू माफिया अधिकारियों से सांठ गांठ कर कटवा रहे हरे पेड़, भू माफिया हरे पेड़ कटवाकर करवा रहे धड़ल्ले से प्लाटिंग, एक दर्जन से अधिक कटे हरे पेड़ों का वीडियो वायरल, कायमगंज क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का मामला.

➡कानपुर देहात- खेत में पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर की शिनाख्त, गांव अड़री का पुरवा निवासी था 50 वर्षीय मृतक हरपाल, बेटी की ससुराल जाने के लिए घर से निकला था मृतक, थाना मंगलपुर क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास का मामला .

➡सीतापुर- डीएम ने तहसील सिधौली का किया आकस्मिक निरीक्षण, विभिन्न पटलो की फाइलों का अवलोकन कर दिए निर्देश, लम्बित वादों को प्राथमिकता पर करे निस्तारित-डीएम, जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुने-डीएम, सीतापुर की तहसील सिधौली का मामला.

➡कानपुर-सड़क हादसे के ढाई घंटे तक ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया, दवा लेकर लौट रहे अधेड़ को ट्रक ने कुचला,दर्दनाक मौत, ट्रक ने अधेड़ को लगभग 100 मीटर तक घसीटा, हाईवे जाम कर ग्रामीणों ने ब्रेकर बनवाने की मांग की , रेउना के दुबाई गांव निवासी के रूप में मृतक की पहचान, रेउना थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के पास का मामला

➡अयोध्या-सीएम योगी की बैठक में पहुंचे सपा विधायक अभय सिंह, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की समीक्षा बैठक में पहुंचे, सीएम योगी की बैठक में भाजपा विधायकों के साथ पहुंचे , भदरसा गैंगरेप में सपा की आलोचना कर चुके हैं अभय सिंह , मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के लिए बैटिंग करेंगे अभय सिंह

➡बुलंदशहर -सावन माह में मंदिर को ध्वस्त करने पर हंगामा, सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, MLA मीनाक्षी सिंह ने आवास विकास टीम को फटकारा, ये हमारी सरकार को बदनाम करना चाहते है-मीनाक्षी, विधायक मीनाक्षी सिंह ने जूता मारने की बात कही, माफी मांगों नहीं तो जूता निकालकर मारेंगे-मीनाक्षी, विधायक मीनाक्षी सिंह का वीडियो हुआ वायरल

➡दिल्ली-गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हरियाणा सीएम, हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक, हरियाणा सीएम नायाब सिंह सैनी ने की मुलाकात, विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान भी हैं मौजूद, मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे गृह मंत्री शाह के आवास

➡दिल्ली-अमित कुमार घोष को केंद्र में अपर सचिव बनाया गया, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में अपर सचिव बने, यूपी के 1994 बैच के आईएएस अफसर हैं अमित घोष

Related Articles

Back to top button