
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, सपा को बदनाम करने की साजिश – अखिलेश, कानून में DNA टेस्ट का प्रावधान है- अखिलेश, BJP चुनाव से पहले साजिश करना चाहती है- अखिलेश, 7 साल से ज्यादा सजा वाले अपराध में DNA टेस्ट हो- अखिलेश, वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन का विरोध करेंगे – अखिलेश, BJP और बुरी तरह हारेगी, तभी इलाज होगा – अखिलेश, मुस्लिमों के अधिकार छीनना चाहती है BJP – अखिलेश, ये लोग नजूल मतलब मुस्लिमों की जमीन समझ रहे- अखिलेश, उर्दू शब्द नजूल को ये लोग समझ नहीं पा रहे – अखिलेश, स्टूल मंत्री को जाति जनगणना पर बोलना चाहिए, अखिलेश, जिन्हें आरक्षण की चिंता है वो बीजेपी को छोड़ दें – अखिलेश, स्टूल मंत्री उधार पर हैं, कभी इधर कभी उधर रहते हैं- अखिलेश
➡लखनऊ – हर घर तिरंगा अभियान की प्रदेश कार्यशाला, दोपहर 1 बजे भाजपा कार्यालय में कार्यशाला, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह रहेंगे मौजूद
➡लखनऊ – सीएम आवास पर प्रभारी मंत्रियों के साथ CM की बैठक, 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बैठक होगी, मुख्यमंत्री योगी ने 30 मंत्रियों की एक कमेटी बनाई है, एक विधानसभा सीट के लिए 3 मंत्रियों की टीम बनाई, मंत्रियों को विधानसभा क्षेत्र में जाने को कहा गया था, सभी मंत्री आज अपने दौरों की रिपोर्ट सौंप सकते हैं
➡लखनऊ – वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बोले दानिश आजाद अंसारी, वक्फ की संपत्तियों में बहुत सारी शिकायतें आ रहीं- दानिश, संपत्तियों पर लगातार कब्जे की बात सामने आ रही थी- दानिश, संपत्तियों का इस्तेमाल अस्पताल,स्कूल पर होना चाहिए- दानिश
➡लखनऊ – केडी सिंह बाबू स्टेडियम में UPRNN का घटिया निर्माण, स्वीमिंग पूल और ट्रैक बनाने में करोड़ों की बंदरबांट, स्मार्ट सिटी योजना के तहत UPRNN को मिला था काम, ट्रैक बनने से पहले ही उखड़ा, स्वीमिंग पूल में सीपेज है, UPRNN के इंजीनियर निर्माण का सारा पैसा खर्च कर गए, अब घटिया निर्माण की रिपेयरिंग कैसे हो,खाते में पैसा नहीं, स्वीमिंग पूल में पानी चलाने पर मिट्टी और बालू आता है, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने FIR के दिए थे निर्देश , UPRNN के प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार पर नहीं हुई FIR, UPRNN के एमडी योगेश पवार ने मामले को दबा दिया, करोड़ों गटकने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर को दूसरी जगह ट्रांसफर किया
➡बाराबंकी – भोजपुरी फिल्म ‘पंचायत के आंगन’ का शुभ मुहूर्त पूजन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया मुहूर्त पूजन, फिल्म के निर्माता,निर्देशक समेत सभी कलाकार मौजूद, भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव भी रहे मौजूद, निरहुआ निभायंगे फ़िल्म में मुख्य किरदार, राज्यमंत्री सतीश शर्मा समेत भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद, रामनगर के प्राथमिक विद्यालय में किया गया पूजा अर्चना
➡उन्नाव – राशन कोटेदार की दबंगई, महिला समेत अन्य को पीटा, राशन डीलर ने महिला कार्ड धारक से की गाली गलौज, दुकान पर KYC कराने गई महिला कार्ड धारक से अभद्रता, परिजनों के विरोध करने पर कोटेदार ने समर्थकों ने पीटा, मारपीट व दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मारपीट में 3 लोगों को आईं चोटें, पुलिस जांच में जुटी, अचलगंज थाना क्षेत्र के छेरिहा ग्राम पंचायत का मामला
➡अयोध्या – भदरसा में नाबालिग से गैंगरेप का मामला – कल पुलिस चौकी की बिल्डिंग पर चल सकता है बुलडोजर, कब्रिस्तान की जमीन पर बनी है आरोपी की बिल्डिंग, इसी बिल्डिंग में चल रही थी 2012 से पुलिस चौकी, आरोपी के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी होने के बाद रातों-रात पुलिस चौकी शिफ्ट, पुलिस ने चौकी को भदरसा से भरतकुंड किया था शिफ्ट
➡अयोध्या – अयोध्या में किशोरी के साथ गैंगरेप मामला, जिला अस्पताल से पीड़िता KGMU के लिए रेफर, गंभीर हालत में पीड़िता को लखनऊ भेजा गया, केजीएमयू में गैंगरेप पीड़िता का होगा इलाज
➡गोंडा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंचे, सीएम ने सर्किट हाउस में विधायकों से की मुलाकात, सीएम जनप्रतिनिधियों,भाजपा पदाधिकारियों से मिले, ब्लॉक प्रमुखों और कार्यकर्ताओं से भी मिले सीएम योगी, मुलाकात के बाद कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे सीएम योगी, विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा करेंगे सीएम योगी, मैराथन बैठक के बाद मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे
➡गोरखपुर – सीएम योगी के दौरे का तीसरा दिन, सीएम योगी पहुंचे मानसरोवर मंदिर, मानसरोवर मंदिर में CM ने रुद्राभिषेक किया, सावन के सोमवार को लेकर किया रुद्राभिषेक
➡गोरखपुर – वार्डेन द्वारा छात्राओं की डंडे से पिटाई का मामला, कस्तूरबा छात्रावास की छात्राओं को पीटा था, वार्डेन अर्चना पांडेय की संविदा सेवा समाप्त होगी, जांच समिति के रिपोर्ट के बाद संविदा सेवा समाप्त होगी, वार्डेन अर्चना पांडेय ने छात्राओं की पिटाई की थी, खाना न देने की शिकायत पर वार्डेन ने पिटाई की थी, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, खजनी के कस्तूरबा बालिका विद्यालय का मामला
➡मऊ – खीरी बाग पुलिस चौकी के बगल में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई, ओवर ब्रिज के नीचे बनी अवैध कबाड़ की दुकान पर चला बुलडोजर, नगर पालिका की जमीन, नाले पर अतिक्रमण न करें- नगर मजिस्ट्रेट
➡हाथरस – कांवड़ियों के जत्थे से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में बाल बाल बचा कांवड़ियों का जत्था, कार का पीछा करके कांवड़ियों ने पकड़ी कार, कार सवारों ने कांवड़ियों के साथ की मारपीट, गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस चौकी के सामने आगरा रोड पर लगाया जाम, सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड चौकी की घटना
➡मुज़फ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर जिला पंचायत उपचुनाव प्रचार का थमा शोर, चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, प्रत्याशी सतेन्द्र बालियान, गय्यूर चौधरी के समर्थक भिड़े, जिले के वार्ड 17 में होना है जिला पंचायत का उपचुनाव, मौजूदा सदस्य के जेल जाने पर वार्ड हुआ था रिक्त घोषित, थाना शाहपुर क्षेत्र के तावली गांव का मामला
➡मेरठ- दिल्ली एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ने भूरा को चेकिंग में पकड़ा, गैंगस्टर फिरोज याकूब उर्फ भूरा दुबई भागने की फिराक में था, रेड कॉर्नर नोटिस के बावजूद दुबई जाना चाहता था याकूब, इमिग्रेशन ने कानूनी कार्रवाई के बाद वापस मेरठ भेजा, खरखौंदा पुलिस को भी इमिग्रेशन ने भागने की सूचना दी, मेरठ के बसपा नेता हाजी याकूब का पुत्र है फिरोज याकूब,गैंगस्टर एक्ट में जमानत पर फिरोज ने अदालती शर्तें तोड़ी, फिरोज याकूब को विदेश जाने से अदालत ने लगाई थी रोक, हाजी याकूब दोनों बेटों समेत गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध हैं, बड़े स्लाटर कारोबारी हैं पूर्व मंत्री हाजी याकूब एन्ड सन्स.
➡मेरठ- सरेआम बीच सड़क पर रोहित की हत्या का मामला, मुख्यारोपी गुलाब की पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में आरोपी गुलाब के पैर में लगी गोली, हिरासत में दारोगा की पिस्टल छीनकर की फायरिंग, पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है गुलाब,पॉलिथीन नहीं देने पर 4 युवकों ने की थी रोहित की हत्या, मवाना थाना पुलिस की हुई आरोपी से मुठभेड़.
➡शामली – वेज बिरयानी की जगह नॉन वेज बिरयानी देने पर हंगामा, हरिद्वार से घर जा रहे श्रद्धालुओं को नॉन वेज बिरयानी दी, बिरयानी विक्रेता पर गाली गलौज देने का भी आरोप, हरिद्वार से कार सवार पांच दोस्त घर जा रहे थे, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने विक्रेता को हिरासत में लिया, पुलिस ने मामला शांत कराया, काधला बस स्टैंड की घटना
➡दिल्ली – अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, अयोध्या में किशोरी से दुष्कर्म मामले पर बोले अवधेश प्रसाद, हम पीड़ित परिवार के साथ हैं – अवधेश प्रसाद, पीड़ित परिवार से जल्द मिलने जाएंगे- अवधेश प्रसाद, गलती की कोई माफी नहीं, इंसाफ होना चाहिए- अवधेश
➡दिल्ली – यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, अब अगले हफ्ते होगी मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट के 22 मार्च के फैसले पर SC ने लगाई थी रोक, हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी गई है चुनौती, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मदरसा एक्ट को खारिज किया था, हाईकोर्ट ने मदरसा एक्ट को अंसवैधानिक बताया था, इसी फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई थी, अब मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते होगी
➡दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को बड़ा झटका, एल्डरमैन नियुक्ति को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, LG एल्डरमैन की नियुक्ति कर सकते हैं- सुप्रीम कोर्ट, MCD में LG एल्डरमैन नियुक्त कर सकते हैं- सुप्रीम कोर्ट
➡दिल्ली – इसी हफ्ते संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश हो सकता है, सरकार वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती कर सकती है, हालांकि सरकार संशोधन से पारदर्शिता लाने का दावा कर रही, सच्चर कमेटी ने भी कहा था कि बोर्ड में ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए, AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि सरकार जमीन छीनना चाहती है, अभी बोर्ड की संपत्ति की जांच करने का अधिकार किसी के पास नहीं, अब सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्ति जांच के दायरे में ला सकती है, सभी वक्फ बोर्ड में महिलाओं की दावेदारी बढ़ाई जा सकती है, हर बोर्ड और काउंसिल में 2-2 महिला सदस्य हो सकती हैं, जिलाधिकारियों के पास रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो सकता है, संपत्ति मूल्यांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, देश में 30 वक्फ बोर्ड की 8 लाख एकड़ से ज्यादा की संपत्ति, रेलवे और सेना के बाद वक्फ के पास सबसे ज्यादा जमीन है, AIMPLB ने कहा, बोर्ड में बदलाव किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं, लगभग 40 संशोधन के साथ नया बिल पेश किया जा सकता है, 1995 में नरसिम्हा सरकार ने बोर्ड को असीमित अधिकार दिए थे, संशोधन से बोर्ड के पास जमीन अधिग्रहण का असीमित अधिकार मिला, नरसिम्हा राव सरकार ने वक्फ बोर्ड की ताकत को बढ़ा दिया था
➡दिल्ली – यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, अब अगले हफ्ते होगी मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट के 22 मार्च के फैसले पर SC ने लगाई थी रोक, हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी गई है चुनौती, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मदरसा एक्ट को खारिज किया था, हाईकोर्ट ने मदरसा एक्ट को अंसवैधानिक बताया था, इसी फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई थी, अब मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते होगी
➡दिल्ली – नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी बड़ी खबर, यादव सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी, नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह, भ्रष्टाचार के एक मामले में CBI अब गिरफ्तार नहीं करेगी, 8 दिनों में 954 करोड़ के अनुबंधों का निपटारा किया था, 1,280 रखरखाव अनुबंधों को 2011 में निपटारा किया था
➡देहरादून- 15 अगस्त पर हर घर तिरंगा अभियान मनाएगी भाजपा, प्रदेश स्तरीय बैठक में दुष्यंत गौतम ने बनाई रणनीति, अभियान को सभी विधायकों, सांसदों से सफल बनाने का आग्रह, 13, 14, 15 अगस्त को बूथ स्तर तक मनाया जाएगा अभियान, 13-15 अगस्त तक राज्य के सभी प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा, विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा का किया जायेगा आयोजन.
➡मुंबई – शेयर बाजार में भारी गिरावट, 2,470 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में 738 अंकों की गिरावट, 10.24 लाख करोड़ की गिरावट दर्ज की गई
➡अहमदाबाद – अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने किया एलान, 70 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेंगे गौतम अडानी, गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा, 70 साल की उम्र में चेयरमैन का पद छोड़ेंगे गौतम अडानी, गौतम अडानी ने अपने उत्तराधिकार को लेकर भी बात कही, बेटों,भतीजों को कमान सौंपने की प्लानिंग कर रहे गौतम अडानी, बेटे करण, जीत के अलावा भतीजे प्रणव, सागर