उत्तरप्रदेश
Trending

गोंडा : उपडाकघर कर्मचारी के ऊपर गिरी पेड़ की डाल, बाल-बाल बचे

उपडाकघर कर्मचारी के ऊपर गिरी पेड़ की डाल, बाल-बाल बचे

परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत राजा टोला परसपुर निवासी संदीप कुमार सिंह और आटा निवासी अजय जायसवाल, जो उपडाकघर परसपुर के कर्मचारी हैं, शुक्रवार की शाम करीब सात बजे परसपुर से बेलसर बाइक से जा रहे थे। डाकगाड़ी बेलसर में खराब हो गई थी, इसलिए बिना किसी अधिकारी को जानकारी दिए वे डाक पहुंचाने जा रहे थे। वापस लौटते समय सिसई चौराहे के पास पहुंचे थे, जहां सीबीएन मार्ग पर तेज आंधी आने की वजह से पेड़ की डाल टूटकर संदीप सिंह और अजय जायसवाल के ऊपर गिर गई।

ग्रामीणों की मदद से दोनों कर्मचारियों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी परसपुर लाया गया। वहां उनकी हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वापस घर भेज दिया। गनीमत रही कि एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Related Articles

Back to top button