उत्तरप्रदेश
Trending

गोंडा : राजा टोला हत्याकांड: अवधकेशरी सेना प्रमुख ओमप्रकाश सिंह के परिजनों से मिले, 11 हजार रुपए की दी आर्थिक मदद

परसपुर, गोण्डा: नगर पंचायत परसपुर के राजा टोला में सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की हत्या के बाद अवधकेसरी सेना के सेना प्रमुख नीरज सिंह ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी हाल-खबर ली। अवधकेसरी सेना की तरफ से पीड़ित परिवार को 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।सेना प्रमुख नीरज सिंह ने इसके बाद करनैलगंज के सीओ चंद्रपाल शर्मा और परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह से थाने में मुलाकात की। उन्होंने सभी नकाबपोश आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। अवधकेसरी सेना ने पुलिस द्वारा इस मामले में बरती जा रही शिथिलता पर नाराजगी जताई और त्वरित कार्रवाई की सिफारिश की। सेना के इस कदम से पीड़ित परिवार को थोड़ी राहत मिली है और न्याय की उम्मीद जागी है।

परसपुर कांड: पीड़ित बेटियों पर हमला करने आए थे नकाबपोश – अवधकेसरी सेना

अवधकेसरी सेना ने दावा किया कि हत्याकांड के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने सपा नेता की बेटियों पर भी हमला करने की कोशिश की थी। सेना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती, तो यह घटना टाली जा सकती थी।

पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सामाजिक संगठन ने सवाल उठाए हैं और न्याय की मांग की है। अवधकेसरी सेना के इस प्रयास से समाज में न्याय की उम्मीद बढ़ी है और पीड़ित परिवार को संबल मिला है । इस दौरान अवधकेशरी सेना प्रमुख नीरज ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक रामनरेश पांडेय , सुनील सिंह , आलोक सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री नील ठाकुर, मंडल संयोजक सुरेश प्रताप सिंह, विकास मंच अध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह, प्रदीप सिंह, राघवेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, दीन दयाल सिंह , पिंकू सिंह , और अमिताभ सिंह समेत गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button