गोंडा : महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में रन फ़ॉर फ़िटनेस कार्यक्रम का किया गया आयोजन


परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत परसपुर स्थित स्थानीय महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी के तत्वावधान में ‘रन फ़ॉर फ़िटनेस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने खेल मैदान में दौड़ लगाई। कार्यक्रम के संयोजक एएनओ डॉ. हरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शरीर के स्वस्थ रहने के लिए नियमित शारीरिक श्रम और हार्डवर्क करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि हमें किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करनी है, तो शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ. हरेन्द्र यादव ने यह भी कहा कि स्वस्थ शरीर से ही बेहतर कार्य किए जा सकते हैं, और इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने दिनचर्या में शारीरिक श्रम को शामिल करना चाहिए।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संदीप सिंह मोनू, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. सीमा तिवारी, अनुपम, विक्रांत शुक्ला, संध्या सिंह सहित अन्य स्टाफ व एनसीसी के कैडेट भी उपस्थित रहे।