उत्तरप्रदेश
Trending

सीतापुर में थानेदार, 4 दरोगा समेत 27 पुलिसवाले लाइन हाजिर…. 25.07.2024

सीतापुर में थानेदार, 4 दरोगा समेत 27 पुलिसवाले लाइन हाजिरः गुडवर्क के चक्कर में स्वाट टीम और थाना पुलिस में ठनी, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन
सीतापुर में एसपी चक्रेश मिश्रा ने 27 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें कमलापुर के थानेदार समेत 3 चौकी इंचार्ज, 4 हेड कांस्टेबल, 18 कांस्टेबल और खैराबाद का एक दरोगा शामिल है।

सूत्रों का कहना है- स्वाट टीम ने करीब 70 किलो अफीम और गांजे की खेप इनोवा कार से बरामद की थी। इस गुडवर्क में स्वाट टीम ने कमलापुर थाने की पुलिस को शामिल नहीं किया। टीम 2 दिन तक कार लेकर टहलती रही। यह बात कार मालिक को पता चली तो उसने GPS से कार के इंजन को बंद कर दिया।

स्वाट टीम ने खैराबाद थाने से मदद मांगी। लेकिन, दरोगा ने मदद नहीं की। बाद में स्वाट टीम ने कमलापुर थाने में केस दर्ज कराना चाहा तो एसओ ने मना कर दिया। बात एसपी तक पहुंची तो उन्होंने पहले 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया। फिर 22 और पुलिसवालों पर कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button