➡लखनऊ-बजट में यूपी को मिलेंगे 2.44 लाख करोड़, नौकरी और रोजगार के रास्ते खुलेंगे, नौजवानों, छात्रों, किसानों और छोटे उद्यमियों पर फोकस, 223737.23 करोड़ रुपए केंद्रीय करों में हो गया यूपी का अंश.
➡लखनऊ-यूपी STF और आबकारी टीम को बड़ी सफलता, DTDC ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में पकड़ी अवैध शराब, कोरियर के माध्यम से गैर प्रांत की शराब बिहार भेजते थे, बिजनौर थाना क्षेत्र में संचालित DTDC कंपनी का गोदाम, चंडीगढ़ से लखनऊ के रास्ते कोरियर से भेजते थे पटना.
➡लखनऊ-यातायात पुलिस ने ई-चालान का दिया ब्योरा , यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर एक्शन, विभिन्न धाराओं में कुल 1478 चालान किये गये, हेलमेट न लगाने में 405 व नो-पार्किंग में 311 चालान, गलत नंबर प्लेट में 103 चालान, रेड लाइट जम्प में 149 चालान, रांग साइड में 256 व अधिक सवारी बैठाने पर 44 चालान, बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने वाले 28 चालान किये गए.
➡लखनऊ-यू-ट्यूबर एल्विश यादव से ईडी ने की सात घंटे पूछताछ, कोबरा कांड में मशहूर यू-ट्यूबर से पूछताछ की गई, महंगी गाड़ियों, विदेश यात्राओं, यू-ट्यूब से कमाई पर हुए सवाल , सांप की सप्लाई के सवाल पर खुद को बेगुनाह बताया, पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था ने दर्ज कराया है मुकदमा, एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नोएडा में दर्ज है केस, संगठित गिरोह बनाकर रेव पार्टियों में उपलब्ध कराने का आरोप.
➡लखनऊ-परिवहन विभाग की ओर से चला विशेष चेकिंग अभियान, 8 जुलाई से 22 जुलाई तक चला विशेष चेकिंग अभियान, बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूली वाहनों के विरुद्ध अभियान, कुल 57688 स्कूली वाहनों किए चेक, 12710 वाहन मानकविहीन, 2389 वाहनों का किया गया चालान, 529 वाहन निरुद्ध, दोषी वाहन मालिकों से 97.87 लाख शुल्क वसूला गया, अधिकारियों द्वारा गाड़ियों के स्वामियों को नोटिस जारी की गई.
➡सहारनपुर -शिवभक्तों ने सहारनपुर देहरादून हाइवे पर लगाया जाम , गागलहेड़ी में कांवड़ खंडित होने पर नाराज थे शिवभक्त, बाइक की टक्कर से नाराज कावड़ियों ने बाइक तोड़ी , नाराज शिव भक्तों को मनाने में जुटा प्रशासन व हिंदू संगठन , गागलहेड़ी शिव मंदिर से जल लेकर रवाना हुए कांवड़िए.
➡बस्ती-जमीनी विवाद में मारपीट में घायल की हुई मौत, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे SP गोपाल कृष्ण चौधरी, हत्त्या के बाद घटनास्थल का किया निरीक्षण दिया निर्देश, मारपीट के दौरान मृतक राजेन्द्र के सिर पर चोट लगी थी चोट, घायलावस्था में श्रीराम अस्पताल, अयोध्या में कराया था भर्ती, मृतक व आरोपी दोनों चचेरे भाई का जमीन संबंधी है विवाद, पैकोलिया थाना क्षेत्र के पारसडीह का पूरा मामला.
➡लखनऊ-पति से झगड़ने के बाद महिला ने पिया कीटनाशक, दवा पीने के बाद महिला की बिगड़ी तबीयत, महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, मच्छर वाली दवा और मारपीट का पति पर लगा आरोप, गाजीपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी.
➡ललितपुर-दिनदहाड़े युवक की चाक़ू गोदकर हत्या का मामला, प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के पति ने की थी हत्या, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, पुलिस ने आरोपी को भागने से पहले किया गिरफ्तार, आरोपी की पत्नी के घर पर मिलने आया था मृतक शांतराम, सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तालाबपुरा का मामला
➡उन्नाव-जहरीली गैस की चपेट में आने से युवकों की मौत का मामला, कुएं में गिरी बकरी निकालने उतरे थे दोनों 2 युवक, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत, जहरीली गैस की चपेट में आकर मरणासन्न हुए थे दोनों, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, परिवार में मचा कोहराम, जिला अस्पताल में पुलिस बल तैनात, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर गांव की घटना.
➡नई दिल्ली-संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, आज बजट पर संसद में होगी चर्चा, चर्चा के दौरान विपक्ष बोल सकता है सरकार पर हमला विपक्ष चर्चा के दौरान कर सकता है हंगामा, नेम प्लेट, नीट मामले पर हो सकता है हंगामा, इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बुलाई बैठक, बैठक में सरकार को घेरने पर होगा मंथन.
➡नई दिल्ली-नीट-यूजी दोबारा नहीं, आज से काउंसलिंग, मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया है आदेश, कहा- लीक से पूरी परीक्षा की पवित्रता प्रभावित नहीं, व्यवस्थागत उल्लंघन होने के कोई सबूत मौजूद नहीं- कोर्ट, दोबारा परीक्षा होने पर 23 लाख युवाओं पर गंभीर असर- कोर्ट.
➡दिल्ली-आरजेडी सुप्रिमो लालू यादव की अचानक तबियत खराब हुई, लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, एम्स में डॉक्टर के निगरानी में लालू यादव इलाज चल रहा , लालू प्रसाद यादव की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.