उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख मुख्य खबरें……….* 11.07.2024

➡लखनऊ- फिरोजाबाद में जमीन घोटाला करने वाला एसडीएम निलंबित, फिरोजाबाद के एसडीएम विवेक राजपूत को सरकार ने निलंबित किया, नायब तहसीलदार नवीन कुमार,कानूनगो मुकेश सिंह भी निंलबित, लेखपाल अभिलाष सिंह और पेशकार प्रमोद शाक्य भी निलंबित, सिरसागंज तहसील में अवैध तरीके से जमीन हड़पने पर कार्रवाई,एसडीएम और अफसरों ने गरीबों की जमीन लिखवा ली थी, निलंबित पांचों अफसरों की सतर्कता जांच भी होगी, मुख्यमंत्री ने आय से अधिक संपत्ति की जांच के आदेश दिये, एसडीएम समेत 5 अफसरों पर एफआईआर भी होगी.

➡लखनऊ- यूपी की योगी सरकार अन्य बड़े राज्यों पर भारी पड़ी, हर घर तक नल कनेक्शन में यूपी पहले पायदान पर, हर घर नल और नल से जल पहुंचाने में पहली रैकिंग, यूपी मॉडल अन्य विशेष राज्यों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ, उत्तर प्रदेश में 2.60 करोड़ परिवार तक पहुंचा नल कनेक्शन, प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने में 59 हजार खर्च, यूपी ने सबसे किफायती खर्च में आमजन तक नल कनेक्शन , यूपी में 80% से अधिक सोलर बेस्ड योजनाएं कारगर रही, विंध्य-बुंदेलखंड के 90%से अधिक गांवों में स्वच्छ पेयजल , भविष्य में भी सबसे सस्ती पानी सप्लाई का रोडमैप तैयार, जल जीवन मिशन में अन्य राज्यों के लिए मॉडल बना ‘यूपी मॉडल’, राज्यों की तुलना में आधे से भी कम कीमत में लगा कनेक्शन, विंध्य-बुंदेलखंड के अधिक गांवों में पहुंच रहा स्वच्छ पेयजल

➡लखनऊ- पत्नी की हत्या करने वाला पति हुआ गिरफ्तार, पत्नी की हत्या और दहेज मांगने का है आरोप, हत्या कर फंदे से लटका दिया था पत्नी का शव, आरोपी अभिषेक सुल्तानपुर हाईवे से हुआ अरेस्ट, प्रेम विवाह के बाद पत्नी से करता था दहेज की मांग, मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग कर रहा था, मांग न पूरी होने पर हत्या कर शव फंदे से लटकाया, लखनऊ की गोसाईगंज पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

➡लखनऊ- शहर के प्रमुख स्कूलों की छूट्टी के समय अभियान, प्रमुख स्कूलों की छूट्टी के समय स्कूल मार्गों पर अभियान, स्कूलों की छूट्टी के समय यातायात दबाव बढ़ जाता था, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सुगम संचालन के लिए पहल, यातायात पुलिस ने यातायात निरीक्षकों को तैनात किया, अतिरिक्त यातायात पुलिस बल लगाकर वाहनों को हटाया

➡लखनऊ- उन्नाव सड़क हादसे की कमेटी करेगी जांच, तीन सदस्य कमेटी हादसे की गहनता से करेगी जांच, परिवहन की ओर से विभागीय कमेटी करेगी जांच, दुर्घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर पर होगी कार्रवाई, सभी पहलुओं पर उन्नाव सड़क हादसे की होगी जांच, आज हुआ था उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, सड़क हादसे में 18 व्यक्तियों की हुई थी मौत, 19 से ज्यादा व्यक्ति सड़क हादसे में हुए थे घायल, हादसे की जांच के लिए बनाई गई कमेटी

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में डायरिया पर अंकुश लगाएगी योगी सरकार , केंद्र की तर्ज पर योगी सरकार ने शुरू किया अभियान, ‘स्वच्छ गांव, शुद्ध जल-बेहतर कल’ के जरिए अभियान , ग्राम पंचायत, ब्लॉक व जनपद स्तर पर अभियान चल रहा, पेयजल स्रोत के आसपास स्वच्छता रखने के प्रति अभियान, स्वच्छता रखने के प्रति चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम , जलजीवन मिशन की तरफ से विविध गतिविधियों का संचालन

➡लखनऊ- एसटीएफ ने ज्ञानेश पाठक को किया गिरफ्तार, कम्पनी के डायरेक्टर ज्ञानेश पाठक को किया गिरफ्तार, जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लि कम्पनी के हैं डायरेक्टर, बरेली में 10 अभियोग में वांछित,25 हजार का इनामी है, उत्तराखंड से भी 50 हजार का है इनाम घोषित, नागपुर महाराष्ट्र से यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

➡लखनऊ- गोमती नगर में दो अवैध व्यावसायिक निर्माण, मड़ियांव में मैरिज लॉन सील किया गया, प्रवर्तन जोन-1,प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने की कार्रवाई, गोमती नगर में 2 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील, मड़ियांव में बी.के. मैरिज लॉन को सील किया गया, प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत हो रहे थे निर्माण

➡सीतापुर- झोलाछाप डॉक्टर ने लिया प्रसव का ठेका, दर्द कम करने को प्रसूता को लगाए 15 इंजेक्शन , प्रसूता की बिगड़ी हालत, पेट में नवजात की मौत , शटर में ताला लगाकर फरार हुआ झोलाछाप डॉ., परिजनों के हंगामे के बाद स्टॉफ ने प्रसूता को बाहर निकाला , निजी अस्पताल में प्रसूता ने दिया मृत बच्ची को जन्म, कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर काट रहे परिजन, महोली सर्किल में पिसावां थाने के बरगावां का मामला

➡मेरठ- उमस भरी गर्मी में 8 घंटे से गायब हैं बिजली, बिना पूर्व सूचना के इलाके की बिजली काटी गई ट्रांसफार्मर के फेस खोलकर गुल की गई बिजली, ABC केबिल के बहाने बहुत लंबा शटडाउन, ठेकेदार की हठधर्मिता से 8 घंटे से लोग परेशान, बिजली, पानी के लिए 8 घंटे से तरस रही जनता, मेरठ के डिविजन-I के फतेउल्लापुर का मामला.

➡बिजनौर- बाढ़ को लेकर सिंचाई मंत्री दिनेश खटीक का दौरा, सिंचाई मंत्री दिनेश खटीक ने अफसरों की लगाई क्लास , बंधा बनाने को लेकर पत्थरों की हेराफेरी में की गई, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मंत्री की फटकार , काम की गुणवत्ता की कमी को लेकर मंत्री नाराज, घटिया सामग्री,काम में लापरवाही पर अफसरों को फटकारा, काम मे लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे, सिंचाई मंत्री ने बैराज के रावली,मंडवार क्षेत्र का किया दौरा

➡बुलंदशहर- रिश्वतखोर वेटनरी डॉ. के वायरल वीडियो का मामला, सीबीओ, आरोपी डॉक्टर मामले को दबाने करने में जुटे, IGRS के शिकायतकर्ता का फर्जी पत्र फाइल में लगाया, फर्जी पत्र को आरोपी डॉक्टर ही तैयार कर लाया हैं, शिकायतकर्ता की शिकायत वापस का लिया दावा, CBO ने मौखिक रूप से आरोपी को मुख्यालय अटैच किया, वीडियो वायरल, अभी तक भ्रष्टाचारी डॉक्टर पर एक्शन नहीं, डीएम सीपी सिंह ने संज्ञान लेकर CBO को तलब किया, CBO, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच, निलंबन होगा

➡उन्नाव- सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत का मामला, डीएम समेत कई अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, 12 शवों का हो रहा पोस्टमार्टम, अब तक 6 शवों का हो चुका हैं पोस्टमार्टम, 4 मृतकों के परिजन अभी उन्नाव नहीं पहुंचे, 2 मृतकों के परिजनों से शिनाख्त कराना शेष, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हुआ था हादसा

➡उन्नाव- आकाशीय बिजली गिरने की तीसरी घटना, बकरी चराते समय गिरी आकाशीय बिजली, एक महिला की मौत,दूसरी महिला झुलसी, एक महिला गंभीर रूप से झुलसी, राजस्व टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, आकाशीय बिजली गिरने से 7 बकरियों की मौत, बिहार थाना क्षेत्र के लोनियनखेड़ा की घटना.

➡आगरा- दारोगा प्रशांत यादव के हत्यारे को आजीवन कारावास, जिला जज ने आरोपी विश्वनाथ को सुनाई सजा, न्यायालय ने आजीवन कारावास की सुनाई सजा, इंस्पेक्टर राजेश्वर त्यागी ने की थी विवेचना, पुलिस की सही पैरवी से हुई कठोर सजा, 2021 में हुई थी प्रशांत यादव की हत्या, खंदौली थाने में तैनात थे प्रशांत यादव

➡कन्नौज- एसपी ने सकरावा थाने का किया औचक निरीक्षण, एसपी के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, अभिलेखों का रखरखाव ठीक से करने के निर्देश, आगामी त्योहारों को लेकर की तैयारियों की समीक्षा, एसपी ने सार्वजनिक,संवेदनशील इलाकों का किया निरीक्षण, हार शांति पूर्वक सम्पन्न को लेकर की वार्ता

➡संभल- जिला अधिकारी ने शिक्षक का मोबाइल चेक किया, मोबाइल देखने पर गेम खेलने का समय निकला, डीएम द्वारा एक शिक्षक को किया गया निलंबित, शिक्षक शिक्षा का सुधारें स्तर- जिला अधिकारी, संभल विकास खंड के शरीफपुर के स्कूल का मामला

➡बांदा- तालाब में नहाने गए मासूम बच्चे की डूबकर मौत, मासूम बच्चे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव की घटना

➡हरदोई- दीवार गिरने से चारपाई पर सोते समय मां-बेटे की मौत, दीवार के मलबे में दबकर मासूम की मौके पर हुई मौत, सूचना पाकर नायब तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंची, अतरौली क्षेत्र के शाहपुर मजरा नेवादा गांव की घटना

➡अलीगढ़- महिला प्रोफेसर के गले से सोने की चेन की छिनैती, शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी महिला , महिला प्रोफेसर ने पति ने थाने लिखित शिकायत की, लोधा के ग्रांड पैराडाइज मैरिज होम गेट की घटना

➡बुलंदशहर- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत, आम तोड़ने गया था किशोर, पेड़ पर मिला शव, छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद का मामला

➡उन्नाव- आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोग घायल, हादसे में दो बकरियों की मौके पर हुई मौत, खेत में बकरियां चराते समय गिरी बिजली, तहसीलदार के साथ ही पुलिस पहुंची गांव, हसनगंज तहसील के धौरा गांव का मामला

➡उन्नाव- धान लगाते समय गिरी आकाशीय बिजली, आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, करीब 7 लोग बिजली गिरने से झुलसे, सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया, मौरावां थाना क्षेत्र के बहवा गांव का मामला

➡अयोध्या- मारपीट की सूचना पर पहुंचे सिपाही पर लाठी से हमला, सिर में आई चोट, मौके पर सिपाही राहुल यादव बेहोश, थाना महाराजगंज के छतरा गांव से आई थी सूचना, पुलिस ने आरोपी सर्वजीत को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

➡सुल्तानपुर- आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत, दो बच्चे घायल,गंभीर हालत में कराया भर्ती, बाग में खेलते समय गिरी आकाशीय बिजली, चांदा कोतवाली के राजाउमरी की घटना.

➡सोनभद्र- जिले में दिखा आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली, आकाशीय बिजली से गिरने से एक की मौत, दो लोग झुलसे,अस्पताल में कराया गया भर्ती.

➡सिद्धार्थनगर- राप्ती नदी में फिसलकर गिरी गाड़ी, गाड़ी में फंसकर डूबने से ड्राइवर की मौत, हादसे में एक को मौके से निकाला गया बाहर, स्थानीय लोगों ने गाड़ी को पानी से निकला बाहर, रोमन देई नाले के पास बने बांध पर हुआ हादसा.

➡महोबा- अलग-अलग स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली, हादसे में एक की मौत, 9 लोग गंभीर झुलसे, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, श्रीनगर,शहर कोतवाली क्षेत्र के भंडरा,शाहपहाड़ी की घटना.

➡आगरा- तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में 1 की मौत, 3 घायल, थाना खंदौली क्षेत्र में हुआ हादसा

➡कन्नौज- BJP महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के आरोपों पर पलटवार, आरोपों को उनके विपक्षी मनोज अग्निहोत्री ने बताया झूठा, पूर्व सांसद और मुझ पर लगाये गये सभी आरोप झूठे-मनोज

➡सहारनपुर- SDM संगीता राघव को काल पर मिली धमकी , देवरिया निवासी संजय सिंह ने दी फोन काल पर धमकी, हरेंद्र सिंह के किसी मामले की सिफारिश में आया था फ़ोन, थाना नकुड में SDM संगीता राघव ने कराया मुकदमा दर्ज

➡फतेहपुर- तालाब में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत से हड़कंप , स्कूल से आने के बाद नहाने के लिए तालाब में गए थे , 8 से 9 साल के बीच बताई जा रही सभी की उम्र, पुलिस ने सभी शवों को तालाब से निकाला बाहर , बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव की घटना

➡कोटद्वार- जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले का मामला, पौड़ी के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार, पंचतत्व में उनके पैतृक घाटों पर विलीन किये गए, पूरे सैन्य सम्मान के साथ दोनों को आखिरी विदाई दी गई , पौड़ी के रिखणीखाल ब्लॉक के थे दोनों शहीद जवान

➡हल्द्वानी- लालकुआं में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि, लालकुआं बाजार से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च, कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को किया गया नमन, आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद हुए थे

➡दिल्ली- NEET-UG याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई , CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी सुनवाई , केंद्र,एनटीए ने अभी तक जवाब दाखिल नहीं किया है, कोर्ट ने आज जवाब दाखिल करने को कहा था, सीबीआई को भी आज रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था, सीबीआई को आज आज शाम 5 बजे तक दाखिल करना था, CBI को अपनी स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया

➡दिल्ली- महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी ने किया पोस्ट, ऑटे-दाल का भाव तो लोगों को पता होगा-प्रियंका गांधी , मंत्री-अधिकारी जमीन के भाव पता करने में व्यस्त थे-प्रियंका, अयोध्या में जमीनों का भाव पता करने में व्यस्त थे-प्रियंका

➡दिल्ली- आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया पोस्ट, ये 1100 पेड़ काटने का खेल बहुत गहरा है-सौरभ, इसमें अभी बहुत से राज़ खुलने वाले हैं-सौरभ.

Related Articles

Back to top button