उत्तरप्रदेश
Trending
रामलला के मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित होने पर ट्रस्ट ने परिसर के पास स्थापित किया सेल्फी पॉइंट… 05.07.2024

शेखर न्यूज़ अयोध्या
अयोध्या
रामलला के मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित होने पर ट्रस्ट ने परिसर के पास स्थापित किया सेल्फी पॉइंट। श्रद्धालु कतार लगाकर ले रहे है सेल्फी। सेल्फी पॉइंट को हूबहू गर्भग्रह की तरह गया है सजाया और संवारा। श्रद्धालुओं की माँग पर ट्रस्ट ने निकाला वैकल्पिक रास्ता। दर्शन मार्गबपर यात्री सुविधा केंद्र (पीएफसी) के सामने लगे वाटरप्रूफ टेंट (जर्मन हैंगर) में दो स्थानों पर स्थापित किया गया है सेल्फी पॉइंट। रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं और साधु संतों में सेल्फी प्वाइंट को लेकर दिख रहा है काफी उत्साह।