GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पित्रशोक , पैतृक गांव सहजौरा में होगा अंतिम संस्कार

परसपुर गोंडा : विकासखंड परसपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहंगपुर के मजरे सहजौरा निवासी जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी प्रमोद मिश्र के पिता और कस्बा परसपुर प्राथमिक विद्यालय जबरिया स्कूल में बतौर 18 साल शिक्षक की सेवा देने वाले एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परसपुर सेवा केन्द्र के संस्थापक एवं वर्ष 90 के दशक में अंगुली पकड़कर हिंदी ककहरा लिखवाने व पढ़ाने, शिक्षक की अलख जगाने वाले पूज्य गुरु जी पंडित प्रताप नरायन मिश्र का बुधवार की सुबह हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। जिससे परिजनों में मातम छा गया। उन्होंने बताया कि पूज्य पिता जी का अंतिम संस्कार ग्राम सहजौरा के पैतृक शमशान में किया जायेगा ।