GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज परसपुर में प्रायोगिक परीक्षाएं 29 मई को

परसपुर (गोंडा)। परसपुर नगर के महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में समाजशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षाएं 29 मई दिन बुधवार को निर्धारित समय पर होंगी। महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि बीए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर समाजशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा 29 मई को सुबह 10 :00 बजे से होगी। जिसमें निर्धारित समय से 10 मिनट पहले छात्र-छात्राओं की उपस्थित अनिवार्य है।