उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 30.04.2024

➡लखनऊ – “संविधान बदलने का कोई सवाल ही पैदा नही होता। सोचा ही नहीं जा सकता..”, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संविधान बदलने के बारे में बीजेपी पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया, भारत समाचार के स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह ने राजनाथ सिंह ने कहा की विपक्ष के नेताओं पर अगर एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं और उन्हें लगता है वो निर्दोष हैं तो अदालत जाएं, राजनाथ सिंह ने अबकी बार, 400 पार के बीजेपी के संकल्प को दोहराया.

➡लखनऊ – विभिन्न राजनीतिक संगठन,सामाजिक संगठन घोषणा करेंगे, दोनों संगठन भाजपा को समर्थन देने की करेंगे घोषणा, भूपेंद्र सिंह चौधरी, स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में घोषणा करेंगे, आज सुबह 10.30 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होगा कार्यक्रम

➡लखनऊ – किशन कश्यप होटल पर दो दर्जन दबंग ने बोला हमला, पूर्व में होटल पर हुए दो पक्षों के विवाद में गवाही का मामला, होटल संचालक के पुलिस को गवाही देने पर किया हमला, लगभग दो दर्जन दबंगों ने होटल में मचाया उत्पात, होटल में ई-रिक्शा,फ्रिज और सामान में की तोड़फोड़, गल्ले में रखी नगदी समेत गल्ला लेकर हुए फरार, होटल संचालक ने 12 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, चंद्रिका देवी रोड स्थित है किशन जलपान होटल , बीकेटी के चंद्रिका देवी रोड स्थित है किशन कश्यप होटल.

➡लखनऊ- बिना सेफ्टी के कल्याणपुर में किया जा रहा कार्य, RDSS योजना के तहत किया जा रहा है कार्य, जान जोखिम में डालकर किया जा रहा कार्य, लापरवाही के चलते हो सकता है बड़ा हादसा, बिना सेफ्टी के युवक विद्युत पोल पर चढ़ा.

➡लखनऊ – RSSP के प्रत्याशी राम बक्श सिंह ने नाम वापस लिया, कन्नौज से प्रत्याशी राम बक्श सिंह ने नाम वापस लिया, बेटे आलोक कुमार वर्मा अब चुनावी मैदान में रहेंगे, पिता और बेटे ने कन्नौज सीट से नामांकन किया था

➡गाज़ियाबाद – जीडीए वीसी अवैध निर्माण को लेकर सख्त, अतुल वत्स अवैध निर्माण को लेकर सख्त, अतुल ने 7 अवैध इमारतों को कराया सील, नक्शे के विरुद्ध इमारतों का कर रहे थे निर्माण, सब जॉन के सुपरवाइजर को भी किया सस्पेंड, जोनल इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी, जीडीए वीसी ने विभागीय जांच के आदेश दिये, राजेंद्रनगर इलाके में हो रहा था अवैध निर्माण

➡गाजियाबाद – एक स्कूटी सवार ने युवक का सिर फोड़ा, स्कूटी से कट मारने पर किया था विरोध, 3 सवारी बैठाकर लहराकर चलने का आरोप, पुलिस के बीच बचाव पर युवती ने की बदतमीजी, पुलिस ने मेडिकल के बाद भी दर्ज नहीं की FIR, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर की घटना

➡आगरा- विद्यालय प्रबंधक को गोली मारने का मामला, प्रबंधक को पत्नी के सामने गोली मारी गई थी, गोली मारने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस , विद्यालय प्रबंधक का अस्पताल में चल रहा इलाज, कल विद्यालय समय बदमाशों ने मारी थी गोली, रंजिश के चलते पुलिस हमले की आशंका जता रही, घटना के समय पत्नी, बच्ची के साथ कार में थी, आगरा के थाना सदर सेवला क्षेत्र का मामला.

➡शामली- जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़,डॉक्टर नदारद, कई चिकित्सकों के कक्षों पर लटका रहा ताला, पर्चा बनवाने,डॉक्टर को दिखाने के लिए लगी लाइन, डॉक्टर को दिखाने,दवा लेने के लिए लंबी लाइन लग रही, छुट्टी के बाद खुले जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़,

➡आगरा – साइबर ठगों ने युवक से 5 हजार रुपये की ठगी की, ठगों ने शुक्राणु देकर रुपये कमाने का दिया था लालच, ठगों ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर युवक से रूपये लिए, रुपये लेकर युवक से खाते की जानकारी, OTP मांगी, OTP न बताने पर ठगों ने युवक का नंबर ब्लॉक किया, युवक ने पुलिस से की शिकायत, मामले में जांच शुरू , आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला.

➡बरेली- जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को परेशानी, ओपीडी में कतार और अव्यवस्था ने बढाया दर्द, चल रहे निर्माण कार्य की वजह से भरा है पानी , निर्माणाधीन सड़क पर पानी भरा होने से परेशानी, पर्चा काउंटर से ओपीडी तक पहुंचना मुश्किल हुआ .

➡प्रयागराज- प्रयागराज में बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप, घर के अंदर सो रहे बुजुर्ग की हत्या, बुजुर्ग के सिर पर गहरे चोट के निशान, मौके पर डीसीपी अभिषेक भारती पहुंचे , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, बहरिया के कलुआपुर का मामला.

➡बलिया- बुजुर्ग छात्र नेता झुन्नू सिंह ने स्थगित कार्रवाई परीक्षाएं, झुन्नू ने दबाव बनाकर स्थगित करवाई विवि की परीक्षाएं, कई कॉलेजो ने प्रवेश पत्र कर दिया है वितरित, कुछ दिन पहले झुन्नू सिंह ने VC से की थी बदतमीजी, मामले में दबाव के चलते प्रशासन ने नहीं लिया था संज्ञान.

➡आगरा – पुलिस ने तमंचा तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर तमंचा तस्कर को पकड़ा, अभियुक्त के कब्जे से 6 तमंचे,जिंदा कारतूस बरामद, 4000 में खरीदकर 6 से 7000 में बेचे जाते थे तमंचे, थाना सैया पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार.

➡मेरठ – दो पक्षों में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार, चली तलवारें, खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों कई लोग घायल, छेड़छाड़,कार टकराने को लेकर हुआ था विवाद, पीड़ित के शिकायत करने पर हुआ खूनी संघर्ष, सभी घायलों को ज़िला अस्पताल भेजा गया, पुलिस पर छेड़छाड़ की शिकायत पर लापरवाही का आरोप, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी का मामला.

➡प्रयागराज- घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या का मामला, पीड़ित के परिजन के तहरीर पर केस दर्ज , 2 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ, बुजुर्ग के सिर पर प्रहार कर की गई हत्या, बहरिया के कलुआपुर गांव का मामला.

➡अलीगढ़ – संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाया आरोप, विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप, महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार, थाना गंगीरी इलाके के गांव राजगहिला की घटना.

➡वाराणसी- वाराणसी में नाविकों की अनोखी भक्ति, पीएम, सीएम की भक्ति में निषाद समाज, घर में निषाद समाज से जुड़े नाविक ने बनवाया मंदिर, पीएम मोदी और सीएम योगी की करते हैं पूजा, प्रतिदिन उतारी जाती है पीएम और सीएम की आरती, पिछले 1 वर्ष से घर के सदस्यों के साथ करते हैं पूजा, नाविकों के प्रति पीएम के कार्यों से नाविक हुए प्रभावित.

➡मैनपुरी- मैनपुरी में युवक और युवती का मिला शव , युवक, युवती का नहर में उतराता मिला शव, युवक और युवती के रस्सी से बंधे थे हाथ, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ओछा क्षेत्र के नसीरपुर नहर में मिले शव.

➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी का पश्चिम बंगाल दौरा आज, हुगली से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे, पश्चिम बंगाल के हुगली से BJP प्रत्याशी है लॉकेट चटर्जी, हुगली में बैठक कर जानेंगे चुनावी तैयारियों का हाल

➡देहरादून – डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अर्लट, स्वास्थ्य सचिव ने जारी की 20 बिन्दुओं की गाइडलाइंस, सभी जिलों के DM,CMO,नगर निगम को जारी किये निर्देश, डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग पर रोकथाम एवं नियंत्रण

➡गुवाहाटी – गृह मंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 10 साल से पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे हैं-गृह मंत्री, बीजेपी SC-ST और OBC आरक्षण के पक्ष में है- गृह मंत्री, 400 पार के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं-अमित शाह, कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो बनाया है-अमित शाह, कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो वायरल किया है-शाह, कांग्रेस मेरा फेक वीडियो फैला रही है-अमित शाह, फर्जी जनसमर्थन के लिए फेक वीडियो-अमित शाह, कांग्रेस के आरोप निराधार,तथ्यहीन है-अमित शाह, बीजेपी आरक्षण के समर्थन में है-अमित शाह

➡दिल्ली- पंजाब के सीएम भगवंत मान केजरीवाल से मिले, सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल मिलने पहुंचे, 15 दिनों में दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच दूसरी मुलाकात, ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया था अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने गिरफ्तार किया था, फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

➡कर्नाटक – सांसद प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित , एसआईटी जांच पूरी होने तक रेवन्ना निलंबित, सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना निलंबित, सेक्स स्कैंडल से जुड़े वीडियो क्लिप की जांच कर रही SIT, वीडियो सार्वजनिक होने पर प्रज्वल रेवन्ना विदेश भागा, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं प्रज्वल रेवन्ना

Related Articles

Back to top button