
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का छत्तीसगढ़ दौरा आज, दोपहर 12.30 बजे राजनांदगांव में जनसभा करेंगे, दोपहर 2.30 बजे कोरबा लोकसभा में जनसभा करेंगे, शाम 4 बजे बिलासपुर लोकसभा में जनसभा करेंगे
➡लखनऊ- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आज का कार्यक्रम, आज गाजियाबाद जिले के प्रवास पर रहेगें डिप्टी सीएम, 4.30 बजे इन्दिरा बिहार ग्राण्ड खोडा, शाहिबाबाद जाएंगे, गाजियाबाद में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे , सायं 6 बजे पावी सादकपुर, में जनसभा सम्बोधित करेंगे
➡लखनऊ- केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज लखनऊ दौरे पर,आज गाजियाबाद प्रवास पर रहेंगे केन्द्रीय मंत्री,सायं 4.30 बजे हिन्दी भवन लोहिया नगर जाएंगे, व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीयूष गोयल.
➡लखनऊ- आज कानपुर दौरे पर रहेंगे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , दोपहर 2 बजे बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन जाएंगे, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे स्वतंत्र देव, शाम 6 बजे गीता पार्क किदवई नगर में कार्यक्रम
➡लखनऊ- आज हरदोई दौरे पर रहेंगे मंत्री सूर्य प्रताप शाही, दोपहर 12 बजे गन्ना कृषक विद्यालय में कार्यक्रम, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे मंत्री शाही
➡लखनऊ- मंत्री धर्मवीर प्रजापति का शाहजहांपुर दौरा आज, सुबह 11 बजे गांधी भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे मंत्री धर्मवीर ,2 बजे रैनसा एकेडमी तिलहर कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
➡लखनऊ- पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का झारखंड दौरा आज, रांची के धुरूआ के प्रभात तारा मैदान में करेंगे महारैली, दोपहर 2 बजे महारैली को करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री
➡अमेठी- केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज, आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी स्मृति ईरानी, गौरीगंज समेत कई इलाकों में कार्यक्रम में शामिल होंगी
➡फिरोजाबाद – भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह करेंगे नामांकन,आज नामांकन के बाद आज CJM कोर्ट से होगी बेल , अदालत जाकर करायी अपने मुकदमें में बेल कराएंगे
➡मिर्जापुर – मिर्जापुर पुलिस ने कराई गरीब के बेटी की शादी, बारात आने से पहले घर में लगी थी आग, शादी के सारा सामान जलकर हुआ था खाक,SDM लालगंज, BDO हलिया, ग्राम प्रधान ने की मदद,SO हलिया ने तत्काल सहयोग कर बेटी की शादी कराई, पूरे क्षेत्र में प्रशासनिक मदत की हो रही है चर्चा
➡महराजगंज- अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सड़क हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत,लोगों और पुलिस ने घायल को भेजवाया अस्पताल,जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया,कार सवार युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,सदर कोतवाली के NH 730 जिला मुख्यालय की घटना
➡मुरादाबाद- सांसद एसटी हसन ने जताया दुख, भाजपा प्रत्याशी के निधन पर जताया दुख, कुंवर सर्वेश सिंह मुझे बहुत अच्छे से मिलते थे- हसन, मुरादाबाद के बड़े नेता थे राजनीति में बड़ी छती- हसन, मुझे उनके निधन पर बहुत दुख है- एसटी हसन
➡गाज़ियाबाद – आज स्टार प्रचारकों का जिले में रहेगा जमावड़ा,बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगे उत्तराखंड सीएम, सीएम धामी हिंदी भवन में व्यापारी सम्मलेन में लेंगे हिस्सा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी अतुल गर्ग के लिए प्रचार करेंगे, बीएसपी सुप्रीमो मायावती गाज़ियाबाद में करेंगी बड़ी जनसभा, 3 लोकसभस सीटों के प्रत्याशी होंगे मंच पर मौजूद, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी डॉली शर्मा के लिए करेंगे जनसभा
➡गाजियाबाद – 4 साल की बच्ची को अगवाकर हत्या का मामला,मामले में आरोपी विकास को पुलिस ने किया गिरफ्तार , रेप में कामयाब न होने पर डर से की थी हत्या, हत्या के बाद शव को खंडहर में था छिपाया, जनपद के मुरादनगर के एक गांव की थी घटना
➡गाजियाबाद – 4 साल की बच्ची को अगवाकर हत्या का मामला,मामले में आरोपी विकास को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,रेप में कामयाब न होने पर डर से की थी हत्या,हत्या के बाद शव को खंडहर में था छिपाया, जनपद के मुरादनगर के एक गांव की थी घटना.
➡दिल्ली- आज दिल्ली में कांग्रेस की CEC की बैठक,आज सुबह 10.30 बजे होगी CEC की बैठक, मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी बैठक, बिहार, हरियाणा के बाकी सीटों के प्रत्याशियों पर चर्चा,पंजाब,हिमाचल की बाकी सीटों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा