अयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरलखनऊसीतापुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें………* 22.03.2024

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी को लगा एक और झटका,सपा और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी का गठबंधन टूटा,घोसी से डॉ.संजय चौहान मांग रहे थे टिकट ,घोसी से सपा ने राजीव राय को बनाया उम्मीदवार,घोसी से जनवादी पार्टी के संजय चौहान होंगे उम्मीदवार ,जनवादी पार्टी का 11 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान,आजमगढ़,गाजीपुर,बलिया,चंदौली से लड़ेगी जनवादी पार्टी,कुशीनगर,गोरखपुर,अमेठी,देवरिया से भी उतारेगी प्रत्याशी,वाराणसी,मछली शहर में उम्मीदवार के नाम किए घोषित.

➡लखनऊ- परिवर्तन चौक पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन,CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन,बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता परिवर्तन चौक पहुंचे,केंद्र सरकार और ED के खिलाफ जमकर नारेबाजी,बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स परिवर्तन चौक पर लगी,बीजेपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे हैं AAP नेता,कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज रही पुलिस.

➡लखनऊ- ‘यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004’ असंवैधानिक,HC के फैसले पर बोले मौलाना सैफ अब्बास,हाईकोर्ट के फैसले से हम आश्चर्यचकित- सैफ अब्बास,मदरसा एक्ट मौलवी नहीं सरकार का बनाया- सैफ अब्बास,मदरसा छात्रों और टीचरों का क्या होगा- सैफ अब्बास,जरूरत पड़ी तो आगे की अदालतों में जाएंगे- सैफ अब्बास.

➡सीतापुर- आजम खान से मुलाकात के बाद बोले अखिलेश यादव,आजम खान के साथ अन्याय हो रहा- अखिलेश यादव,आजम खान को न्याय जरूर मिलेगा- अखिलेश यादव,परिवार को भी सरकार परेशान कर रही- अखिलेश यादव,बीजेपी झूठे मुकदमों का रिकॉर्ड बना रही – अखिलेश,चुनावी बॉन्ड पर बीजेपी जवाब नहीं देती – अखिलेश,अंत में सच्चाई की जीत होती है – अखिलेश यादव,पीडीए ही एनडीए को हराएगा – अखिलेश यादव,समय बहुत बलवान होता है – अखिलेश यादव,जनता वोटिंग के दिन का इंतजार कर रही – अखिलेश,बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है – अखिलेश.

➡मेरठ- सड़क पर दिनदहाड़े युवकों की गुंडई,नगर निगम की बस में चढ़कर ड्राइवर की पिटाई,दर्जन भर युवकों ने बारी-बारी से की पिटाई,बीच सड़क पर बाइकें लगाकर रोकी गई बस,पहले ड्राइवर को पीटा, फिर कंडक्टर की पिटाई,1 घंटे तक बीच सड़क पर चलती रही गुंडागर्दी,तहरीर देने के बाबजूद मामले को दबाने में जुटी पुलिस,कोतवाली इलाके के ईविज चौराहे पर हुई वारदात.

➡सुल्तानपुर- राहुल गांधी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला,अब दो अप्रैल को होगी मामले में सुनवाई,अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते पड़ी अगली तारीख,दीवानी के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा केस,कर्नाटक चुनाव के दौरान अमित शाह पर दिया था बयान,मानहानि के मामले में फरवरी से जमानत पर हैं राहुल गांधी.

➡कुशीनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला महिला का शव,अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में हड़कंप,शव के पास पड़े थे शराब और सॉफ्ट ड्रिंक के रैपर,महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका,फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच में जुटी पुलिस,तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बसडीला पांडेय की घटना.

➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई पूरी,ज़मानत सूरजपुर कोर्ट में दाखिल की गई थी जमानत अर्जी,सुनवाई होने के बाद फैसला आया ,एल्विश की ज़मानत को लेकर आया फैसला,NDPS लोअर कोर्ट में जमानत की सुनवाई हुई. ज़मानत अर्जी हुई मंजूर.

➡इटावा- प्राइवेट बस कर्मियों की गुंडई आई सामने,बस सवार 4 बच्चों सहित 2 महिला यात्रियों को उतारा,बीच रोड पर जबरन उतारकर सामान फेंका,बसकर्मियों ने महिला यात्री के साथ की बदतमीजी,गाजियाबाद से भरतियाकोठी तक का दिया था किराया,इटावा के भरथना कस्बा चौकी के पास का मामला.

➡उन्नाव- गैस लीकेज से मिठाई की दुकान में लगी आग,देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप,होली के त्योहार के लिए बनाई जा रही थी मिठाई,आग से लाखों के नुकसान का अनुमान,मौके पर दमकल और पुलिस की टीम मौजूद,आग पर काबू पाने की कोशिश जारी,कोतवाली उन्नाव के आदर्श नगर मोहल्ले का मामला.

➡कौशाम्बी- पत्रकार के साथ हुई 40 हजार की ठगी, HDFC बैंक का कर्मचारी बता कर की ठगी, पॉलिसी की किस्त बता कर अकाउंट में पैसे मंगाए, पीड़ित पत्रकार ने साइबर थाना में की शिकायत, कड़ा धाम थाना इलाके के सौरई बुजुर्ग का मामला.

➡मिर्जापुर – शादी कराने के नाम पर पैसे लेने का मामला, डरा धमका कर पैसे लेने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, झांसी जनपद के एक व्यक्ति ने की थी शिकायत, राजगढ़ पुलिस ने 9 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, लोगों को शादी का झांसा देकर कर करते ठगी, 3 अवैध तमंचा कारतूस, नगदी, मोटरसाइकल बरामद, एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा.

➡हरिद्वार- BJP प्रत्याशी ने किया ऑनलाइन नॉमिनेशन,त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ऑनलाइन नॉमिनेशन,हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी है त्रिवेंद्र सिंह रावत,BJP के जिला कार्यालय से किया ऑनलाइन नॉमिनेशन,पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक रहे मौजूद.

➡अल्मोड़ा- BJP प्रत्याशी अजय टम्टा ने किया नामांकन,अल्मोड़ा से अजय टम्टा ने किया नामांकन,सीएम धामी नामांकन के दौरान रहे मौजूद,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट साथ में रहे मौजूद,मंत्री रेखा आर्या भी नामांकन के दौरान मौजूद,अल्मोड़ा से लोकसभा प्रत्याशी है अजय टम्टा.

➡दिल्ली- कांग्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका,आयकर मामले में कांग्रेस की याचिका खारिज,दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस की याचिका खारिज की,IT की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची थी कांग्रेस,टैक्स के पुन: आकलन की कार्यवाही के खिलाफ थी याचिका,आयकर विभाग ने कांग्रेस के खातों को फ्रीज किया था.

Related Articles

Back to top button