अयोध्याअलीगढआगराआजमगढ़उत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरनोएडामथुरामेरठलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें……* 14.03.2024

➡लखनऊ-एयरपोर्ट पर 18 अप्रैल से बंद रहेंगी रात की फ्लाइट, रनवे पर मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेंगी फ्लाइट, 18 अप्रैल से 11 जुलाई तक उड़ानें रहेंगी प्रभावित, रात 9.30 से सुबह 5.30 तक संचालन रहेगा प्रभावित रात की फ्लाइट बंद होने से उड़ानों का समय बदलेगा, आधा दर्जन से अधिक है अमौसी एयरपोर्ट पर रात की उड़ानें.

➡लखनऊ-KGMU छात्रा शिवांगी सिंह को डेविड बी स्कॉट अवार्ड, बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा शिवांगी सिंह सम्मानित, वर्ष 2024 का प्रतिष्ठित डेविड बी स्कॉट पुरस्कार मिला, पुरस्कार में शिवांगी को 2.10 लाख की धनराशि मिलेगी, कल अमेरिका के लुइसियाना में अवार्ड की घोषणा हुई, 2024 IADR कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में घोषणा हुई.

➡लखनऊ-यूपी में दंगाइयों, अपराधियों पर होगी त्वरित कार्रवाई, सीएम योगी ने 41 दंगा नियंत्रण वाहन खरीदने के निर्देश, दंगा नियंत्रण वाहनों के लिए 9.04 करोड़ धनराशि दी, 31 मार्च तक 41 दंगा नियंत्रण वाहन खरीदे जाएंगे.

➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी तैयारी, बीजेपी ने मीडिया मैनेजमेंट को लेकर बड़ी तैयारी, सभी 6 क्षेत्रों में कराई जाएगी मीडिया वर्कशॉप, 2024 लोकसभा चुनाव की होगी व्यूह रचना, जीत की रणनीति और तैयारियों की होगी परख, सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य, कानपुर में 15 मार्च, आगरा में 16 मार्च को वर्कशॉप, गोरखपुर में 17 मार्च, मेरठ में 19 मार्च को वर्कशॉप.
20 मार्च को वाराणसी और 21 मार्च को लखनऊ में.

➡लखनऊ- यात्रियों की सुगमता के लिए होली पर्व पर अतिरिक्त बसें, 22 मार्च से 01 अप्रैल तक चलायी जाएंगी अतिरिक्त बसें, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, 3500-4400 रूपए तक दी जाएगी प्रोत्साहन राशि-दयाशंकर.

➡बलरामपुर-2 दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी , देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में ही करेंगे रात्रि विश्राम , 15 मार्च को मां पाटेश्वरी देवी विवि का करेंगे शिलान्यास, 211 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, 240 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी, 1500 करोड़ की विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ.

➡अमेठी-पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे को ले गई ईडी, ईडी की टीम अनुराग प्रजापति को ले गई अपने साथ, सुबह से ईडी की टीम आवास पर कर रही थी छापेमारी, छापेमारी के दौरान नहीलगा कोई अहम सुराग, ‘टीम ने छापेमारी कर सभी चीज़ों को सीज कर दिया है’ , गायत्री प्रसाद के बेटे और बहू का रो-रोकर बुरा हाल.

➡रायबरेली- भरभरा कर छत गिरने से मलबे में दबे मजदूर, मलबे में दबने से आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल, जर्जर कमरे की छत तोड़ते समय हुआ हादसा, मजदूरों की हालत नाजुक, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के विकास खण्ड परिसर का मामला.

➡लखीमपुर- अग्निकांड में दो बच्चों की मौत का मामला, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे डीएम, एसपी, पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जल्द राहत देने की बात की, पीड़ित परिवार को राशन सामग्री त्रिपाल कंबल वितरित किया, एसडीएम सदर ने 4 लाख आर्थिक सहायता देने की बात की, खीरी थाने के रुद्रपुर में अग्निकांड में भाई-बहन की मौत हुई थी.

➡गोंडा-सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 422 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास, गोंडा जिले को 1689 करोड़ की सौगात दी, लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा-सीएम, बिना भेदभाव सभी तक पहुंच रही योजनाएं-CM, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकसित हो रहा-CM, आज देश में नक्सलवाद खत्म हो रहा है- सीएम, आज हम नए भारत में रह रहे है- सीएम योगी, अब देश का माहौल बदल चुका है- सीएम, भारत विश्व की 5 सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था-सीएम, विकसित भारत के लिए विकसित गोंडा- सीएम, अयोध्या में आज इंटरनेशनल एयरपोर्ट है-सीएम, आज नौजवानों के लिए रोजगार है- सीएम योगी, पहले त्योहारों पर कर्फ्यू लगता था- सीएम योगी
आज आस्था का सम्मान होता है- सीएम योगी, प्रधानमंत्री मोदी ने वादों को पूरा किया- सीएम, गोंडा में विकास की कोई कमी नहीं होगी- सीएम.

➡संभल-मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, अवैध खनन से भरी बताई जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली , जुनावई थाना क्षेत्र अजीजपुर लिंक रोड की घटना.

➡मिर्ज़ापुर- कार और बाइक में भीषण टक्कर, बाइक सवार 2 महिला, 1 पुरुष की मौत, कार सवार वाहन छोड़ फरार, घटनास्थल पर थाना विंध्याचल पुलिस मौजूद, विंध्याचल थाना के अकोढी गांव के पास की घटना.

➡कन्नौज -सफेद रोशनी से चमकेगा बोर्डिंग ग्राउंड, विधायक निधि से लगेंगी 1-1 हजार वाट की फ्लड लाइटें, सदर विधायक मंत्री असीम अरुण ने दिए साढ़े 15 लाख, यूपीसिडको बोर्डिंग ग्राउंड में लाइट लगवाने के मिला जिम्मा, 10 मीटर की ऊंचाई पर मैदान में लगेंगी लाइटें.

➡कन्नौज- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से किया हमला, घर में मारपीट करते दबंगों का वीडियो वायरल, 3 घायलों को मेडिकल कॉलेज में करवाया भर्ती, ठठिया थाना क्षेत्र के मलगई गांव का मामला.

➡चित्रकूट-धौरहरा मौरंग घाट में अवैध मौरंग खनन का खेल जारी, दुर्गा सिंह चौहान,ब्रजेश द्विवेदी को नहीं है प्रशासन का डर, खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह अवैध खनन रोकने में नाकाम, धौरहरा घाट से निकाले जाते हैं मौरंग भरे ओवरलोड ट्रक, हैवी पोकलैंड मशीनें लगाकर रात-दिन अवैध खनन जारी, DM अभिषेक आनंद को गुमराह करते हैं MO सुधाकर सिंह, सरकार की सख्ती के बाद भी नहीं रुका अवैध मौरंग खनन, चित्रकूट में राजापुर इलाके में धौरहरा मौरंग घाट का मामला.

➡फतेहपुर- सड़क हादसे में जिंदा जले चालक, खलासी की हुई पहचान, जिला बाराबंकी के डीगसरी गांव का रहने वाला था चालक, हथौड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा मृतक खलासी, बांदा टांडा मार्ग में हुआ था भीषण हादसा, दोनो ए शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हादसे में जिंदा जलकर हुई थी दोनों की मौत, ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में हुआ था हादसा

➡कासगंज-6 दिन पहले आग से झुलसे युवक की मौत, इलाज के दौरान अलीगढ़ में हुई मौत, शव कासगंज पहुंचने पर परिजनों किया हंगामा, कासगंज बरेली मार्ग पर स्थित सोरो गेट पर हंगामा, नामजद लोगों पर युवक को जिंदा जलाने का है आरोप, मौके पर भारी संख्या में पुलिस पीएसी की गई तैनात, कोतवाली कासगंज के जाटवान मोहल्ले का मामला.

➡प्रयागराज-2 युवकों ने प्रिंसिपल पर फेंका देसी बम, छात्र की पिटाई से नाराज थे युवक, प्रिंसिपल शारदा प्रसाद मिश्र घायल, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, नैनी के गंगोत्री नगर आदर्श कॉलेज की घटना.

➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया, एक करोड़ कीमत का गांजा बरामद किया, बिल्टीगढ़ अंडर पास से पकड़े गए तस्कर

➡बहराइच -बहराइच पहुंचे भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का हुआ स्वागत, नानपारा टोल प्लाजा प्लाजा पर फूल हुआ स्वागत, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राष्ट्रीय अध्यक्ष, ‘केवल उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही सरकार’, ‘किसानों के लिए कोई कदम नहीं उठा रही केंद्र सरकार’, नहीं हो रहा है किसान आयोग का गठन- भानु प्रताप सिंह, ‘सर्व धर्म को जोड़कर किसान यूनियन को बनाएंगे मजबूत’, जो किसान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा- भानु.

➡लखनऊ-मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने किया कार्यभार ग्रहण, राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने पहुंचकर दी मुबारकबाद, कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को दी मुबारकबाद, अल्पसंख्यक कल्याण को लेकर दोनों मंत्रियों में चर्चा.

➡अहमदाबाद-गुजरात में 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना , अडानी ग्रीन एनर्जी ने परिचालन की शुरुआत की, 126 मेगावाट क्षमता वाली इकाई को चालू किया गया, परियोजना में 174 मेगावाट का परिचालन पहले चालू है, परियोजना 109.1 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन करेगी, परियोजना से कार्बन उत्सर्जन में भारी कमी आएगी, कार्बन उत्सर्जन में सालाना करीब 8 लाख टन कमी आएगी.

➡दिल्ली-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले अनिल बलूनी , पौड़ी से उम्मीदवार बनाने पर मिलकर दिया धन्यवाद, पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी बनाए गए हैं प्रत्याशी.

Related Articles

Back to top button