उत्तरप्रदेश

दो समुदाय के लोगों में मारपीट व आगजनी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।सतर्कता के मद्देनजर खंडासा पुलिस गांव में कर रही गस्त।

अयोध्या

अमानीगंज।
खंडासा थाना क्षेत्र के चंदौरा गांव में सोमवार मंगलवार की रात दो समुदाय के लोगों में मंदिर के पास अंडे का ठेला लगाने को लेकर मारपीट व आगजनी तोड़फोड़ हुई। जिसमें दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तरफ से एक दर्जन लोगों के विरुद्ध आगजनी, मारपीट व एसटी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर सतर्कता बरती जा रही है। मौके पर पुलिस गश्त कर रही है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौरा गांव निवासी इरफान ने काली माई स्थान के नजदीक अंडे का ठेला लगाया था जिसको लेकर गांव के रामसूरत ने आपत्ति जताई और दोनों में कहासुनी हुई। जिसको लेकर रात 9:00 बजे मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हुए जिनमें एक पक्ष के चार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। इरफान के साले समीम ने खंडासा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि शाम को हुए विवाद के बाद रात लगभग 9:00 बजे रामसूरत, कुलदीप, सोहनलाल,रामबरन,नकुल, स्वेता,माला व चार पांच अज्ञात लोग आये और घर में घुसकर उनके जीजा इरफान व उनके परिवार के लोगों को पकड़कर मारने लगे जिसमें रेशमा बानो, शमा बानो व मुस्कान को काफी चोटें आई हैं। हल्ला गुहार मचाने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अंडे का ठेला तोड़ दिए और जाते समय घर के बाहर रखे छप्पर को जला दिया। वहीं दूसरी ओर रामसूरत की पत्नी माला देवी ने खंडासा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि समीम, जुनैद, इरफान व रेशमा ने घर में घुसकर जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उन्हें व उनके परिजनों को मारा पीटा जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और घर के छप्पर को आग लगा दी जिसमें उनका राशन भी जल गया। घटना के पीछे चुनावी रंजिश भी बताई जा रही है।
      दो समुदायों के बीच का मामला होने के नाते पुलिस सतर्कता बरत रही है। मौके पर खंडासा पुलिस मुस्तैद है। दोनों पक्षों के घरों के लोग फरार बताए जा रहे हैं घर में सिर्फ बच्चे व महिलाएं मौजूद है।
     थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर सतर्कता बरती जा रही है। मौके पर पुलिस गश्त कर रही है।

Related Articles

Back to top button