अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 06.03.2024

➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, मंत्री की शपथ लेने के बाद बोले ओम प्रकाश राजभर, जो भी विभाग मिलेगा जिम्मेदारी से काम करेंगे – राजभर, ‘लोकसभा में कितनी सीट पर लड़ेंगे ये अभी नहीं कह सकते’, सी दल को छोटा, कमजोर नहीं समझना चाहिए – राजभर.

➡लखनऊ- लखनऊ में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ,नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया शुभारम्भ ,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ियां रवाना की ,150 गाड़ियों को मंत्री एके शर्मा ने किया रवाना ,मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह रहे मौजूद, गोमती नगर के हुसड़िया चौराहे पर हुआ कार्यक्रम

➡हमीरपुर- हमीरपुर में शिक्षा का मंदिर बना दलाली का अड्डा,छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटने के नाम पर वसूली ,पं.उमाशंकर नारायण हरि महाविद्यालय में अवैध वसूली ,महाविद्यालय में 200 रूपये की वसूली का वीडियो वायरल, छात्र-छात्राओं ने समस्या बताते हुए वीडियो किया वायरल,फ्री टैबलेट-फोन वितरण योजना को लगाया जा रहा पलीता ,पं.उमाशंकर नारायण हरि महाविद्यालय में वसूले गए रुपए , गोहांड विकासखंड के रिहुंटा महाविद्यालय का मामला.

➡लखनऊ- रिश्वतखोर अयोध्या प्रसाद को पुलिस को सौंपा गया, कल एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, कलेक्ट्रेट में अभिलेखपाल 5 हजार रिश्वत ले रहा था, खतौनी की सत्यापित प्रति देने के लिए रिश्वत ली थी, कैसरबाग थाने को सुपुर्द किया गया अयोध्या प्रसाद.

➡आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, आगरा वासियों को मेट्रो के लिए बधाई – सीएम योगी, समय से पूर्व मेट्रो का काम पूरा हुआ – सीएम योगी, दिसंबर 2021 में मेट्रो की शुरुआत हुई थी – सीएम योगी, यूपी के सर्वाधिक शहरों में मेट्रो सेवा चालू है – सीएम योगी, आगरा मेट्रो का काम बहुत तेजी से हुआ – सीएम योगी, आगरा के पास अपना एयरपोर्ट है – मुख्यमंत्री योगी, सिविल टर्मिनल पर भी काम तेजी से हो रहा – सीएम, पर्यटक अब मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकेंगे – सीएम योगी.

➡फर्रुखाबाद – पीडब्ल्यूडी के दो अधिशासी अभियंताओं पर कार्रवाई, अनुपम दुबे के फर्जी खातों में रुपये भेजने पर कार्रवाई, फर्जी खातों में 4 करोड़ भुगतान करने वालों पर कार्रवाई, शासन के आदेश पर दोनों अधिशासी अभियंता निलंबित, अबतक अनुपम दुबे की 1 अरब 58 करोड़ की संपत्ति जप्त, अनुपम दुबे के फर्जी खातों में करोड़ों का भुगतान किया था, अधिशाषी अभियंताओं के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी, फर्रुखाबाद फतेहगढ़ के लोक निर्माण विभाग का मामला.

➡गाजियाबाद – गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, टायर फटने से तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी पलटी, पलटी गाड़ी से तेज रफ्तार एक कार भी टकराई, कार सवार महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, मैजिक गाड़ी के ड्राइवर की भी दर्दनाक मौत, मसूरी थाना क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा.

➡अलीगढ़ – युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, आक्रोशित परिजनों ने जाम किया हंगामा,परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया ,सासनी गेट चौराहे पर शव रखकर किया हंगामा ,युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग,लोधी विहार कॉलोनी में युवक की हत्या की गई थी ,अधिकारी परिजनों को समझने का कर रहे प्रयास ,अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके की घटना

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, कुख्यात डकैत ददुआ के भाई को झटका, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल को झटका,बाल कुमार पटेल की जमानत अर्जी की खारिज , 65 लाख की धोखाधड़ी के मामले में अर्जी खारिज, कोर्ट ने बाल कुमार को जमानत देने से इंकार किया

➡उन्नाव- पुलिस और ग्रामीणों की झड़प का वीडियो वायरल, ग्रामीणों के हाथ में दिख रहा है मृतक का शव, ग्रामीणों से जबरन शव छीनती दिख रही पुलिस, वीडियों में पुलिस लोगों पर लाठियां बरसा रही , युवक का सरसों के खेत में मिला था शव, केस दर्ज करवाने के लिए परिजनों जाम लगाया था, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मवई लाल का मामला.

➡मुरादाबाद – अस्पताल में मानसिक रोगी ने मचाया उत्पात, मानसिक रोगी को काबू करने के लिए पिटाई की, मानसिक रोगी के परिजनों ने ही जमकर पिटाई की, रोगी को रस्सियों से बांधकर किया गया काबू, अस्पताल में उत्पात मचाने की वीडियो वायरल.

➡आगरा- आगरा मेट्रो का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया, पीएम मोदी ने मेट्रो का वर्चुअली उद्घाटन किया, CM योगी आदित्यनाथ आगरा कार्यक्रम में मौजूद, कोलकाता से PM मोदी ने मेट्रो का उद्घाटन किया, ताज महल स्टेशन से ईस्ट गेट तक सफर करेंगे CM, पहले फेस में आगरा मेट्रो के 6 स्टेशन की शुरुआत.

➡गाजियाबाद- नमो भारत रैपिड ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन, 30 मिनट में 34 किमी का सफर तय कर पाएंगे, दुहाई डिपो से मोदीनगर तक किया जाएगा शुरू, मुरादनगर नमो भारत स्टेशन पर कार्यक्रम

➡मेरठ – UP पुलिस भर्ती बोर्ड पेपर लीक कांड में गिरफ्तारी, UP STF मेरठ टीम ने गैंग के 6 बदमाश पकड़े, पेपर लीक करने वाला पूरा गैंग मेरठ शहर का है, 18 फरवरी के सेकंड शिफ्ट की आंसर-की बरामद, 8 मोबाइल और एक कार भी बरामद की गई, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगला तांशी गांव से गिरफ्तारी, STF एसपी बृजेश कुमार के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारियां.

➡ग्रेटर नोएडा – स्क्रैप माफिया रवि काना के साथी ने कोर्ट में सरेंडर किया, फरार चल रहे राजकुमार महकी पर 25 हजार का ईनाम था, थाना सेक्टर 39 में दर्ज गैंगरेप, गैंगस्टर मामले में फरार था, रवि काना, काजल झा अभी फरार, पुलिस कर रही तलाश.

➡आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,आगरा वासियों को मेट्रो के लिए बधाई – सीएम योगी ,समय से पूर्व मेट्रो का काम पूरा हुआ – सीएम योगी , दिसंबर 2021 में मेट्रो की शुरुआत हुई थी – सीएम योगी, यूपी के सर्वाधिक शहरों में मेट्रो सेवा चालू है – सीएम योगी, आगरा मेट्रो का काम बहुत तेजी से हुआ – सीएम योगी.

➡हमीरपुर- पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगाई कुएं में छलांग, पति की जान बचाने के लिए पत्नी कुएं के अंदर उतरी, डूब रहे पति को पत्नी ने ग्रामीणों संग निकाला बाहर, कड़ी मसक्क्त के बाद पत्नी ने बचाई पति की जान, कुएं से निकालकर युवक को CHC में कराया गया भर्ती, कुरारा थाना क्षेत्र के परसी का डेरा का मामला.

➡मिर्जापुर – MP के दो युवकों पर 8 लाख रूपये न देने का आरोप, ट्रेलर व्यवसायी का 8 लाख रुपये हजम करने का आरोप, पीड़ित युवक बार-बार थाने-चौकी जाकर लगा रहा था गुहार, कई बार थाने में पंचायत होने के बाद नहीं मिल रहा था पैसा, कल रात पीड़ित युवक ने युवकों को शादी समारोह से पकड़ा, पीड़ित युवक ने वीडियो जारी कर बताई अपनी आप बीती, देहात कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के पिता को थाने में बैठाया.

➡कासगंज- कासगंज में ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर-भरकर जा रहे श्रद्धालु, भीषण हादसे के बाद भी ट्रैक्टर-ट्रॉली से श्रद्धालु जा रहे, संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्रवाई, ओवरलोडिंग के खिलाफ नहीं दिख रहा आदेश का कोई असर, आरटीओ ऑफिस के सामने से ही गुजर रहे सैकड़ों वाहन.

➡फर्रुखाबाद – फूड प्वाइजनिंग से करीब 1 दर्जन लोगों की हालत बिगड़ी, एक ही परिवार के महिलाएं बच्चों सहित कई लोग बीमार, घर में दूध का मट्ठा पीने से फूड प्वाइजनिंग की आशंका, रिश्तेदार ने 4 गंभीर लोगों को सीएचसी में कराया भर्ती, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के सलेमपुर टिलिया का मामला.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को जाएंगे वाराणसी, 9 मार्च को देर शाम वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, संगठन के लोगों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी, 10 मार्च को आजमगढ़ में जनसभा करेंगे पीएम मोदी

➡दिल्ली- चुनाव आयोग का मतदाता जागरुकता अभियान, मतदान के लिए चुनाव आयोग कर रहा अपील, मतदाताओं को जागरुक कर रहा चुनाव आयोग, चुनाव आयोग की मुहिम का हिस्सा बनिए, अपने आसपास लोगों को वोट के प्रति जागरुक करें.

Related Articles

Back to top button