अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊसुल्तानपुर
यूपी के इस जिले में सामने आया ठगी का बड़ा खेल, 22 साल बाद साधु के भेष में घर पहुंचा बेटा; जांच हुई तो अरुण निकला नफीस
उत्तर प्रदेश के अमेठी में ठगी का नया मामला सामने आया है। 22 साल पहले जब गायब हुआ बेटा अपने घर पहुंचा तो सबकी आंखे छलक आईं लेकिन बेटे ने घर वापस लौटने के एवज में मठ को 10 लाख से अधिक की रकम चुकाने की शर्त बताई। पिता ने जमीन बेचकर पैसे का भी इंतजाम कर लिया। अंत में अरुण के रूप में घर आया युवक नफीस निकला।
#UttarPradesh #Amethi #Fraud #Uppolice