उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 03.02.2024

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विधानसभा पहुंचे, BJP सभी 80 सीटें जीतने जा रही – ब्रजेश पाठक,विपक्ष के लोग जनता को भ्रमित करते हैं- पाठक , विपक्ष का गठबंधन बनते ही फेल हो गया- पाठक.

➡लखनऊ- यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू, सदन में बोल रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, दिवंगत MLA मानवेंद्र सिंह को CM ने श्रद्धांजलि दी, शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित होगी सत्र की कार्यवाही, डॉ एसपी यादव को सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी, दिवंगत सदस्यों को CM ने सदन में श्रद्धांजलि दी.

➡लखनऊ- कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा बयान, इंडिया गठबंधन में सब सही चल रहा- आराधना, जल्द सीटों के लिए हम बैठकर फैसला लेंगे- आराधना, कहीं कोई भी दिक्कत नहीं है – आराधना मिश्रा, गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा – आराधना मिश्रा.

➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, अखिलेश को सपा के बारे में सोचना चाहिए – राजभर, अखिलेश सीएम से सांसद हुए फिर विधायक – राजभर, सिर्फ अपनी जाति के लोगों को आगे बढ़ाया – राजभर, बीजेपी सभी को आगे बढ़ाने का काम कर रही- राजभर

➡लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान, ओवैसी अच्छे कैंडिडेट के बारे में बताएं – शिवपाल, ‘हम राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करके टिकट दिलवा देंगे’, मुस्लिम कैंडिडेट को लेकर बोले शिवपाल सिंह यादव

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, CM योगी ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी,भारत रत्न मिलने पर CM योगी ने बधाई दी , ‘उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा को सम्मान’, वह हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत – सीएम.

➡शामली – भैरव मंदिर पर किरायेदारों का हंगामा, मंदिर कमेटी के विरुद्ध धरने पर बैठे किरायेदार,मंदिर के स्वामियों पर अभद्रता करने का आरोप , मंदिर कमेटी दुकानों को खाली कराने का बना रही दबाव, छले कई वर्षों से किराये पर ले रखी हैं दुकानें, आदर्शमंडी के माजरा रोड स्थित मंदिर का मामला.

➡बदायूं – संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला जज का शव, सरकारी आवास में शव मिलने से मचा हड़कंप, बदायूं न्यायालय में तैनात थीं जज ज्योत्सना रॉय, मौके पर पहुंचे एसएसपी और थाना पुलिस , सदर कोतवाली क्षेत्र के जज कॉलोनी का मामला.

➡दिल्ली- पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान- नकवी, मैंने आडवाणी जी के साथ काम किया – नकवी, उन्हें भारत रत्न सम्मान मिला,मैं बहुत खुश हूं- नकवी

➡दिल्ली- लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान,8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था जन्म ,BJP के संस्थापक सदस्यों में रहे लालकृष्ण आडवाणी ,अटल सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण , आडवाणी, 1973 से 1977 तक भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे, साल 1980 से 1986 तक भाजपा के महासचिव रहे,4 बार BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे लालकृष्ण आडवाणी ,राम मंदिर आंदोलन में आडवाणी की बड़ी भूमिका रही,सोमनाथ से अयोध्या के लिए राम रथ यात्रा निकाली थी ,हालांकि आडवाणी को बीच में ही अरेस्ट कर लिया गया था ,आडवाणी 4 बार राज्यसभा, 5 बार लोकसभा के सदस्य रहे , गृहमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री जैसे पदों पर रहे आडवाणी.

➡दिल्ली- लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, भारत के विकास में आडवाणी का योगदान- पीएम, मैंने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी- पीएम मोदी.

➡मुंबई- मौत की खबर के बीच पूनम पांडेय का बयान, मैं जिंदा हूं – पूनम पांडेय, ‘सर्वाइकल कैंसर की जागरुकता के लिए उठाया कदम’, लाखों लोगों की मौत सर्वाइकल कैंसर से होती है- पूनम, मुझे सर्वाइकल कैंसर की बीमारी नहीं – पूनम पांडेय, ‘मेरा पोस्ट सर्वाइकल कैंसर की जागरुकता के लिए था’

➡मुंबई- पब्लिसिटी स्टंट का घटिया स्टंट बेनकाब, जिंदा है पूनम पांडे, मरने का नाटक किया, पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी जानकारी दी, पूनम पांडे को कोई बीमारी भी नहीं थी, लेकिन पूनम पांडे ने दुनिया से झूठ बोला, सोशल मीडिया स्टार पूनम पांडे की घटिया हरकत, सर्वाइकल कैंसर को लेकर घिनौना काम किया, सर्वाइकल कैंसर से लोगों में डर फैलाया


Related Articles

Back to top button