

परसपुर गोंडा : जनपद गोंडा अंतर्गत विकासखंड परसपुर में शासन द्वारा संचालित पशुपालन विभाग की एम्बुलेंस सेवा पर कार्यरत डॉ हेमंत सिंह ने घायल घोड़े की पीठ में धंसी सरिया निकाल कर घायल घोड़े की जान बचाई। ग्राम पंचायत मलांव निवासी डी एन सिंह के घोड़े को दौड़ते समय गर्दन के पास पीठ में सरिया घुस गई थी। जिसकी सूचना डी एन सिंह ने डॉ हेमंत सिंह को दी। हेमंत सिंह ने आकर पीठ में धंसी सरिया निकाल कर इलाज किया जिसके चलते घोड़े की जान बचाई जा सकी। डाक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि घोड़े को ठीक होने में लगभग बीस दिन का समय लग सकता है ।