करनैलगंज परसपुरगोंडा
Trending

गोंडा : पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

परसपुर गोंडा : पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने शनिवार को राज मंदिर राजा सगरा पर पहुंचकर तालाबों की साफ सफाई की एवं स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया । सागर पर्यावरण संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर के एनसीसी कैडेटों द्वारा राजमंदिर राजा सगरा पर पहुंचकर तालाबों की साफ सफाई किया ।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ बीना सिंह ने जन जागरूकता की रैली निकालकर लोगों से अपील किया कि किसी भी नदी पोखरे और तालाब में कोई कूड़ा कचरा ना डालें । और भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया ।

इस अवसर पर डॉक्टर हरेंद्र यादव , डॉ एस पी सिंह , डॉ अरुण सिंह , दयाशंकर मिश्र , मुरलीधर मिश्रा , राजीव शुक्ला , सतीश सिंह , विवेक मिश्रा , अक्षांश , अंकित सिंह नरेंद्र सैनी राम सूरज सिंह के साथ मानसी पांडेय , रजनी तिवारी , रजनी , कोमल सिंह , प्रतिभा सिंह , आंचल सिंह आदि एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहीं ।

Related Articles

Back to top button