➡राजस्थान दौसा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,‘राजस्थान आन बान शान के लिए जाना जाता था’,आज राजस्थान बदहाली के लिए जाना जाता है-सीएम,राजस्थान में आज विकास ठप पड़ा है-सीएम,राजस्थान में किसान परेशान है-सीएम योगी ,राजस्थान भ्रष्टाचार में नम्बर एक पर है-सीएम,पीएम के नेतृत्व में आज देश बदल रहा है-सीएम,कांग्रेस के शासनकाल में सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं,‘पीएम के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं’,आतंकवाद की समस्या कांग्रेस ने दी-सीएम योगी ,‘आतंकवाद की समस्या का समाधान बीजेपी ने किया’.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया,अब औद्योगिक गलियारे बनाएगी योगी सरकार,एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारे बनेंगे,सीएम योगी के निर्देश पर स्थलों को चिन्हित किया,यूपीडा ने औद्योगिक केंद्रों के लिए स्थलों को किया चिन्हित,आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे उद्योग लगेंगे,गोरखपुर लिंक एवं गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे लगेंगे उद्योग,परियोजना पर 7 हजार करोड़ से ज्यादा राशि होगी खर्च.
➡लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक खत्म,धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में चल रही थी बैठक,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी बैठक में रहे मौजूद,बैठक में कई अहम फैसले लिए गए ,बैठक में कई बीजेपी पदाधिकारी बदले गए,विधानसभा,लोक सभा चुनावी अभियान की गति पर चर्चा,लोकसभा प्रवास में 14 सीट पर नीति बनती,सभी लोकसभा में संचालन समिति बनायी जाये,संगठनात्मक व्यवस्था में परिवर्तन हुआ है,पश्चिम में सुभाष यदुवंश को प्रभारी बनाया गया,संजय राय प्रदेश महामंत्री को अवध का काम दिया,अमरपाल को काशी का प्रभारी बनाया गया,98 संगठनात्मक जिलों के प्रभारियों में बदलाव हुआ.
➡लखनऊ- यूपी बीजेपी के जिला प्रभारी,क्षेत्रीय प्रभारी बदले गए,अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी बने संजय राय,काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी अमर पाल मौर्य बने,गोरक्ष क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी जीएन शुक्ला बने,पश्चिम क्षेत्र में सुभाष यदुवंश क्षेत्रीय प्रभारी बने,बीजेपी में जिलों के भी जिला प्रभारी बदले गए,बीजेपी ने लोकसभा संचालन समिति बनाई,विधानसभा की संचालन समिति बनाई गई,कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी बने अनूप गुप्ता,बीजेपी के संगठात्मक जिलों के प्रभारियों के नामों का एलान.
➡लखनऊ- उत्तरकाशी में टनल में लोगों के फंसने का मामला,BSP कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक्स पर लिखा,9 दिनों से देश के 41 नागरिक टनल में फंसे है-आकाश,टनल में फंसे लोग जिंदगी,मौत से लड़ रहे हैं-आकाश,बीजेपी सरकार चुनाव प्रचार में व्यस्त है- आकाश,नागरिकों से ज्यादा वोट,वर्ल्ड कप की फिक्र है-आकाश,इतने दिनों में गंभीर कदम नहीं उठाए गए-आकाश,क्या मजदूरों की जान इतनी सस्ती है- आकाश,’जल्द सभी परिजनों के पास सही सलामत पहुंचे’.
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा मंत्री बनाया जाएगा-राजभर, कब बनाया जाएगा ये मुझे नहीं पता- राजभर, ओम प्रकाश राजभर हलाल के मुद्दे पर भी बोले, प्रदेश सरकार ने जो किया वो सही है- राजभर, सपा को मुसलमानों के वोट की चिंता है-राजभर, सपा के लोग सामाजिक न्याय की दुहाई देते हैं-राजभर, सपा ने 27% आरक्षण लूटने का काम किया- राजभर, प्रदेश में बड़े पैमाने पर लोग ख़ुशहाल हो रहे-राजभर.
➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई रवाना,इटावा में 22 नवंबर को स्मारक का करेंगे शिलान्यास,स्व. मुलायम सिंह यादव की याद में बनाया गया स्मारक,समाजवादी पार्टी के कई नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे,शिवपाल यादव,प्रोफेसर रामगोपाल यादव होंगे शामिल,पूरा सफाई परिवार भी कार्यक्रम में शामिल होगा,गठबंधन के कुछ नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान,सपा में विकेट गिरने वाला है-ओम प्रकाश राजभर,‘इतना तय है विस्तार होगा राजभर का नाम होगा’,जिस दिन विस्तार होगा शामिल होंगे-ओपी राजभर ,इंडिया के कई नेता NDA के संपर्क में हैं-राजभर,‘कई और दलों के नेता भी NDA में शामिल होंगे’.
➡लखनऊ- लखनऊ गोल्फ क्लब में नामांकन आज,लखनऊ गोल्फ क्लब का हाई प्रोफाइल चुनाव,3 ताकतवर नौकरशाहों ने पर्चा खरीदा,आईएएस सुभाष चंद्रा ने अध्यक्ष के लिए पर्चा लिया,आईएएस दीपक कुमार,आशीष गोयल ने पर्चा लिया,अध्यक्ष के लिए सुभाष चंद्रा,दीपक कुमार,आशीष गोयल में रेस.
➡लखनऊ- सीएम योगी की मॉनिटरिंग का दिख रहा असर,एक माह में परिवहन निगम ने कमाए साढ़े 32 लाख,सीएम योगी के निर्देश पर चलाया चेकिंग अभियान,अक्टूबर माह में परिवहन निगम ने चलाया अभियान,चेकिंग में एक माह में निगम ने कमाए 32,58,385 रुपये.
➡लखनऊ- नगर निगम में दागियों को मलाईदार कुर्सी देने का खेल , फिटर को सौंप दी गई फोरमैन की जिम्मेदारी, चार साल पहले फिटर को किया गया था निलंबित, भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित हुआ था फिटर, आरआर विभाग में फोरमैन का पद काफी महत्वपूर्ण.
➡लखनऊ- छठ पर्व पर यूपी को मंत्री अरविंद शर्मा का तोहफा, मऊ से मुंबई के लिए सप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी-शर्मा, ’22 नवम्बर को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे रेल मंत्री’, मऊ से मुहम्मदाबाद गोहना, आज़मगढ़ वाया जाएगी ट्रेन, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज होते हुए मुंबई जाएगी ट्रेन.
➡मैनपुरी- साइबर ठग गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार,2 लाख से अधिक की नगदी, 1 कार बरामद,फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए,अभियुक्तों के खिलाफ 4 दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज,कस्बा बेवर के एसबीआई ब्रांच से ठगी करके हुए थे फरार,थाना बेवर पुलिस व साइबर सेल ने की संयुक्त कार्रवाई.
➡सिद्धार्थनगर- 4 वर्षीय बच्ची से युवक ने किया दुष्कर्म,गांव के बच्चो के साथ डीजे देखने गई थी बच्ची,बहला फुसलाकर आरोपी ले गया स्कूल के पीछे,लहूलुहान बच्ची ने परिजनों को दी घटना की जानकारी,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय,जोगिया थानाक्षेत्र के कठही गांव का मामला.
➡बस्ती- शराबियों ने किया तांडव, मचाया उत्पात, टैम्पो चालक की गाड़ी रोककर जड़ा थप्पड़, राहगीरों की शराबी ने बढ़ा दी मुश्किल, लगा जाम, तमाशबीन बने रहे ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कर्मी, कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यायमार्ग का मामला.
➡अलीगढ़- मासूम बच्ची ने पुलिस से लगाई गुहार, अपनी मां से जान बचाने की लगाई गुहार, बच्ची ने पिता को भगाने का लगाया आरोप, 5 महीने पहले मारपीट कर भगाने का लगाया आरोप, एसएसपी दफ्तर पहुंच कर मासूम ने लगाई गुहार, लोधा थाना के गोविंदपुर फगोई की मासूम ने लगाई गुहार.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की याचिका पर हुई सुनवाई, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित किया, मऊ के दक्षिण टोला थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, पुलिस ने जांच के बाद मामले में दाखिल की थी चार्जशीट.
➡रायबरेली- शादी का झांसा देकर युवती से रेप का आरोप, युवती ने गांव के ही युवक पर लगाया रेप का आरोप, होटल में ले जाकर कई बार रेप करने का लगाया आरोप, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, शिकायत के बाद भी थाने में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, भदोखर थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना.
महोबा – वर्ल्ड कप फाइनल में बड़े सटोरियों पर पुलिस का शिकंजा, सट्टा खिलाने वाले 4 बड़े सटोरी पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस ने सटोरियों से कई मोबाइल फोन किए बरामद, सटोरियों के पकड़े जाने से सट्टा माफियाओं में हड़कंप, शहर कोतवाली क्षेत्र में चल रहा था वर्ल्ड कप पर सट्टा.
➡कन्नौज – कोटेदार के खिलाफ एकजुट हुए सभासद, कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम से की कोटा बर्खास्त करने की मांग, कोटेदार पर लगाया मानक के विपरीत काम करने का आरोप, घटतौली करने और राशन कम देने का आरोप, गुरसहायगंज के सभासदों ने डीएम से शिकायत..
➡दिल्ली- हलाल ट्रस्ट सरकार के फैसले को चुनौती देगा,हलाल ट्रस्ट के सीईओ नियाज अहमद का बयान,सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे-नियाज,यूपी में हलाल उत्पादों पर रोक का मामला,जमीयत के हलाल ट्रस्ट ने बयान जारी किया,यूपी सरकार का फैसला गलत कोर्ट जाएंगे-सीईओ.
➡दिल्ली- राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती,अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती,ED द्वारा अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती,सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर ED को जारी किया नोटिस,सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक मांगा जवाब,सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कहा ,‘निचली अदालत में नियमित जमानत याचिका दायर करें’,दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार मामले में हुई है गिरफ्तारी,मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 4 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार.
➡अहमदाबाद- पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की, फाइनल मुकाबले के बाद ड्रेसिंग रूम में की मुलाकात, मोहम्मद शमी को प्रधानमंत्री मोदी ने गले लगाया, भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया,प्रदर्शन की सराहना की, PM मोदी ने वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन सराहना की, पीएम मोदी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों से बात की, मोहम्मद शमी ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट की