
➡बलोतरा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान , कांग्रेस ने वादाखिलाफी किया – सीएम योगी ,कांग्रेस ने जो घोषणा किया नहीं पूरा किया-सीएम ,पीएम के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा-सीएम ,दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ रहा है-सीएम,भारत एक ताकत के रूप में उभर रहा है-सीएम , देश में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं-सीएम 9 वर्षों में गरीबों को आवास बना कर दिये-सीएम, गरीब लोगों को फ्री में गैस कनेक्शन दिये गए-सीएम, देश में आयुष्यमान योजना का लाभ मिल रहा-सीएम, देश में अगले 5 वर्ष तक फ्री में राशन मिलेगा-सीएम, कांग्रेस ने कर्जा माफ नहीं किया-सीएम योगी .
➡लखनऊ- विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र , एआई के माध्यम से बनी वीडियो को लेकर लिखा पत्र, नकली वीडियो से संबंधित अपराधों को विनियमित की मांग , फर्जी वीडियो से संबंधित अपराधों को विनियमित की मांग , डीपफेक तकनीक केवल कुछ वर्षों से ही अस्तित्व में है,इसकी गुणवत्ता में नाटकीय रूप से सुधार हुआ है-राजेश्वर सिंह , डीपफेक वीडियो से संबंधित अपराधों को रोकने की मांग .
➡लखनऊ- लखनऊ में लोक दल के कार्यालय में हुई बैठक, बैठक में देशभर के 25 किसान संगठन हुए शामिल, बैठक में राष्ट्रीय किसान मोर्चा का किया गया गठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह के अध्यक्षता में गठन, 2024 के लोकसभा चुनाव में किसान भरेंगे हुंकार, बैठक को संबोधित करते हुए बोले चौधरी सुनील सिंह, ‘किसानों के हक की लड़ाई जमीनी स्तर पर लड़ी जाएगी’, अब देश की संसद में किसान का बेटा बैठेगा-सुनील सिंह, किसान मोर्चा देश का तीसरा विकल्प बनेगा-सुनील सिंह, ‘चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार किया जाएगा’, ‘दिसंबर में किसानों के विशाल सम्मेलन आयोजित होंगे’
➡लखनऊ- छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधिकारी, छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे,डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने किया निरीक्षण , सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतज़ाम किए गए, छट पर्व को लेकर घाट पर SDRF की टीम मौजूद रहेगी, सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेंगी महिला और पुरुष पुलिस,ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी इंतेज़ाम किया गया ,छठ घाट की ओर सिर्फ श्रधालुओं को जाने की अनुमति , लोकल गाड़ियों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.
➡लखनऊ-बक्शी का तालाब में तहसील समाधान दिवस, सुनवाई के दौरान सैकड़ों वकीलों ने किया हंगामा, बीकेटी तहसील के वकीलों ने जमकर काटा हंगामा, वकीलों ने एसीपी कोर्ट को तहसील में करने की मांग की , वकीलों ने समाधान दिवस में लिखित शिकायत की , शिकायत के दौरान विधायक योगेश शुक्ला रहे मौजूद, तहसील में मौजूद डीएम के आश्वास पर वापस लौटे.
➡लखनऊ- प्रदेश में मौसम पूर्वचेतावनी तंत्र का सुदृढ़ीकरण होगा, प्रदेश में लगाये जा रहे 2000 ऑटोमेटिक रेन गेज , प्रदेश में लगाये जा रहे 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन,मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने डैशबोर्ड का उद्घाटन किया , मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र कार्यक्रम में रहे मौजूद , अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग भी रहे मौजूद , अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
➡लखनऊ- हलाल प्रमाणित उत्पादों पर यूपी में बैन, राज्य सरकार ने हलाल प्रमाण पर रोक लगाई, यूपी में कई प्रोडक्ट पर हलाल प्रमाण की बिक्री.
➡राजस्थान- यूपी के पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह से पीएम ने की बात, राजस्थान की चुनावी सभा के दौरान मंच पर की बात , सभा के दौरान मंच पर काफी समय तक की बात , पीएम ने महेंद्र सिंह से 25 सीटों का फीडबैक लिया , राजस्थान के अजमेर संभाग के 29 सीटों का फीडबैक लिया, महेंद्र सिंह को पीएम ने पीछे से बुलवाकर फीडबैक लिया, महेंद्र सिंह काफी वक्त से राजस्थान में सक्रीय हैं ,राजस्थान में पार्टी के लिए संगठन की तरफ से सक्रिय हैं ,इसके पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मंच पर महत्व दिया था.
➡प्रयागराज -प्रयागराज में अशरफ की पत्नी पर एक और FIR , अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर केस दर्ज , साले सद्दाम और जैद पर भी दर्ज हुआ मुकदमा , वक्फ की संपत्ति फर्जी दस्तावेजों से हड़पकर बेची थी,वक्फ की संपत्ति बेचने के मामले में दर्ज हुई FIR,वक्त के नाम संपत्ति कर अमेरिका जा चुका परिवार ,50 करोड़ की संपत्ति को कब्जा कर प्लाटिंग की गई ,जैनब फातिमा और उसके भाइयों ने बेची थी जमीन ,करोड़ों की वक्फ संपत्ति को हेराफेरी कर बेच डाला.
➡बहराइच – प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने किया निरीक्षण, मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण,बाल रोग, पुरुष, महिला अस्पताल का किया निरीक्षण ,अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा ,अस्पताल में कमियों पर जताई नाराजगी,सीएमएस को कमियां मिलने पर लगाई फटकार , सीएमएस से किया जवाब तलब, कार्रवाई के दिए निर्देश.
➡वाराणसी – वाराणसी में युवाओं पर छाया क्रिकेट का खुमार , भारतीय क्रिकेटरों का टैटू बनवाने के लिए लगी लंबी कतार , फाइनल मैच को चियर करने के लिए युवा बनवा रहे टैटू , वाराणसी के युवा भारतीय क्रिकेटरों की बनवा रहे तस्वीर , विराट, सुगमन गिल, शमी, रोहित शर्मा की बनवा रहे तस्वीर ,युवाओं को टैटू शॉप पर मिल रहा भारी डिस्काउंट ,क्रिकेटरों का टैटू बनवाने पर 25 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट , कल भारत-आस्ट्रेलिया टीम के बीच होगा फाइनल का मुकाबला.
➡अमेठी- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला, एक पक्ष से घायल सभी लोग पहुंचे तहसील समाधान दिवस,मारपीट में घायल हुए थे आधा दर्जन से अधिक लोग ,पुलिस ने घायलों को पहुंचाया था जिला अस्पताल गौरीगंज आज भी गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का चल रहा इलाज, पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाए आरोप गौरीगंज थाना क्षेत्र के अरगंवा गांव का है मामला.
➡वाराणसी – ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे से जुड़ी बड़ी खबर, ASI के एप्लीकेशन पर जिला जज की अदालत में हुई सुनवाई, कोर्ट ने ASI को 10 दिन का दिया समय, ASI ने कोर्ट से 15 दिन का मांगा था समय ,17 नवंबर को ASI सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में करनी थी दाखिल, सर्वे की रिपोर्ट अभी भी नहीं हो सकी है तैयार .
➡उत्तरकाशी- सिलक्यारा टनल में 41 मजदूरों के फंसने का मामला, दो दिन रुकने के बाद फिर से शुरू हुआ रेस्क्यू, अब टनल के टॉप से पहाड़ ड्रिल करके चलेगा रेस्क्यू, पहाड़ पर सड़क बनाने का काम शुरू किया गया, करीब डेढ़ किमी की सड़क सुबह तक होगी तैयार, सड़क निर्माण के लिए पहाड़ के पेड़ काटे जायेंगे, सड़क तैयार होने के बाद हैवी मशीन से ड्रिल होगा, टनल के दोनों एंड पर भी शुरू की जाएगी ड्रिल, टनल की दीवार को भी एक प्वाइंट से ड्रिल किया जाएगा, PMO के दखल के बाद अफसरों की बैठक में लिया फैसला, चार धाम ड्रीम प्रोजेक्ट के OSD भास्कर बुल्के ने दी जानकारी.