उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…17.11.2023

➡दिल्ली- सांसद स्मृति ईरानी का रायबरेली, अमेठी दौरा आज,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी आज अमेठी में रहेंगे मौजूद,सांसद स्मृति ईरानी के साथ कार्यक्रम में होंगे शामिल,8 हज़ार से ज़्यादा लोगों को रज़ाई का वितरण होगा,प्रदेश अध्यक्ष स्थानीय कार्यक्रम में भी होंगे शामिल,कॉलेज के भूमि पूजन के कार्यक्रम में होंगी शामिल,सलोन के राजा राम चेतना डिग्री कॉलेज का कार्यक्रम,इस दौरान कई और कार्यक्रम में भी हो सकती हैं शामिल.

➡दिल्ली- दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट का उद्घाटन सत्र,उद्घाटन सत्र की अध्य‍क्षता करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आज समिट के उद्घाटन सत्र का नेतृत्व करेंगे पीएम मोदी,शिखर सम्मेलन का वर्चुअल रूप से भारत कर रहा आयोजन,उद्घाटन सत्र का थीम- सबके विकास के लिए सबका साथ,समापन का ‘ग्‍लोबल साउथ- एक भविष्‍य के लिए सबका साथ’.

➡लखनऊ- ISIS से जुड़े पांच संदिग्ध आतंकी एटीएस की रिमांड पर,आज से दस दिन तक कस्टडी रिमांड में संदिग्ध आतंकी,अलीगढ़ माड्यूल से जुड़े वजीहउद्दीन, राकिब इमाम अंसारी,मोहम्मद नोमान,मोहम्मद नाजिम,मोहम्मद नावेद रिमांड पर,अलीगढ़ में छिपाकर रखे गए लैपटॉप को कब्जे में लिया गया,आरोपियों के मोबाइल डेटा के आधार पर होगी पूछताछ,माड्यूल से जुड़े लोगों की शिनाख्त व गिरफ्तारी के प्रयास जारी,SAMUसे जुड़े युवाओं को भड़काने का कर रहे थे प्रयास.

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का राजस्थान दौरा आज,आज राजस्थान के दो जिलों का करेंगी दौरा,धौलपुर और भरतपुर जिले में करेंगी जनसभा,चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी BSP सुप्रीमो.

➡लखनऊ- सूर्य की उपासना का महापर्व छठ आज से,नहाय-खाय के साथ शुरू होगी छठी मइया की पूजा,सूर्य की किरणें बिखरेंगी आस्था की ऊर्जा,सभी प्रमुख घाटों पर लोग दिनभर सुशोभिता बनाने में जुटे,चमक रहे घाट, आरडब्ल्यूए भी तैयारियों में जुटी.

उन्नाव- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिखा रफ्तार का कहर,हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, 33 को आई चोटें,डीसीएम में तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर,डीसीएम सवार करीब 35 लोगों को आई गंभीर चोट,सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को भेजा अस्पताल,हालत गंभीर होने पर 23 को जिला अस्पताल किया गया रेफर,आलमबाग लखनऊ से इटावा जा रहे थे सभी यात्री,बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के सबलीखेड़ा गांव के पास की घटना.

➡अमेठी- चोरी की 35 कुंतल सरिया के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,नवनिर्माणाधीन पुलिया से दो महीने पूर्व गायब हुई थी सरिया,चोरों की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से सरिया बरामद,मार्केट में सरिया की कीमत 2 लाख 10 हजार बताई जा रही,मुखबिर की सूचना पर जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा.

➡केदारनाथ- गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची बाबा केदारनाथ की डोली,भक्तों ने जयकारों के साथ किया भव्य स्वागत,पुजारी शिव लिंग व टी. गंगाधर लिंग ने की पूजा-अर्चना,आज ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी डोली.

Related Articles

Back to top button