
परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत रायपुर शिवगढ़ निवासी राजन सिंह पुत्र रामपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीनी रंजिश के चलते विपक्षीगण रविवार की रात तकरीबन ग्यारह बजे घर चढ़कर भद्दी भद्दी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये मूक्का थप्पड़ व लाठी डण्डा से पिटाई कर दिया। इस बावत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रायपुर शिवगढ़ निवासी राज सिंह पुत्र अनिल सिंह व माधुरी सिंह पत्नी अनिल सिंह के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच उपनिरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता को सौंप दी गई है।