उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर आज शाम 7:00 बजे की प्रमुख बड़ी खबरें

  • शेखर न्यूज़ पर शाम 7 बजे की प्रमुख बड़ी ख़बरें…*

➡दिल्ली- 20 लोगों के साथ 20 करोड़ की धोखाधड़ी मामला, मशहूर बिल्डर जेपी गौड़ की बेटी रीता गिरफ्तार, रीता दीक्षित को आर्थिक अपराध शाखा ने अरेस्ट किया, बिल्डर के दामाद विक्रांत दीक्षित को भी अरेस्ट किया, नोएडा में मॉल बनाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी।

➡दिल्ली- दिल्ली HC ने हर्बल हुक्के के इस्तेमाल की दी अनुमति, रेस्टोरेंट, पबों में हर्बल हुक्के के इस्तेमाल की अनुमति, मामले में अगली सुनवाई 19 फरवरी 2022 को करेगी, रेस्टोरेंट और बार संचालकों की याचिका पर आदेश दिया।

➡दिल्ली- फार्मा सेक्टर का पहला ग्लोबल इनोवेशन समिट, प्रधानमंत्री मोदी कल समिट की शुरुआत करेंगे।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मायावती से मुलाकात की, दिल्ली स्थित मायावती से आवास पर बघेल ने की मुलाकात, मायावती की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का चित्रकूट दौरा, चित्रकूट में जिलाधिकारी के साथ बैठक की, जनपद स्तरीय अधिकारियों से की बैठक, पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की, पीएम के महोबा कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक की।

➡लखनऊ- सीतापुर में दुष्कर्म की कोशिश,मारपीट का मामला, पीड़िता लखनऊ में अधिकारियों के चक्कर लगा रही, पीड़िता ने आईजी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार, अटरिया निवासी पीड़िता ने आईजी से लगाई गुहार, 5 लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा, 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा है जेल, 3 आरोपी खुलेआम घूम रहे,परिवार को धमकी दी।

➡लखनऊ- वसीम की लगातार बढ़ रही मुश्किलें, चौक थाने में वसीम के खिलाफ शिकायत दर्ज, विवादित किताब को लेकर शिकायत दर्ज, वरिष्ठ शिया धर्मगुरु ने दर्ज कराई शिकायत, मौलाना कल्बे जव्वाद ने थाने पहुंचकर दी तहरीर, कल्बे जव्वाद समेत दर्जनों उलमा पहुंचे चौक थाने।

➡लखनऊ- 25 हजार का इनामी सुजीत प्रताप सिंह अरेस्ट, सुजीत प्रताप सिंह को प्रतापगढ़ से किया अरेस्ट, STF ने इनामी सुजीत प्रताप को किया गिरफ्तार, प्रतापगढ़ से मारपीट, वाह लूट के मामले में वांछित था।

➡लखनऊ- कांग्रेस के 2 नेताओं ने कांग्रेस को छोड़कर सपा ज्वाइन की, कांग्रेस का हाथ छोड़ साइकिल पर सवार, जावेद अहमद,अभिषेक बाजपेई सपा में शामिल, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ज्वाइनिंग हुई।

➡लखनऊ- ज़िला कृषि अधिकारी की टीम ने की छापेमारी, बीज के गोदामों,थोक खुदरा परिसर में की छापेमारी, बीज के नमूनों को लिया गया जांच के लिए भेजा, ज़िला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ की छापेमारी।

➡लखनऊ- आलमबाग में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या का मामला, वारदात में शामिल दो और आरोपी गिरफ्तार, बोनी उर्फ जोगिंदर सिंह,नीतीश भटनागर गिरफ्तार, फरार अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी।

➡अलीगढ़- जनसेवा केंद्र के नाम पर घोटाला आया सामने, एक जगह पर कई जनसेवा केंद्र खुलवाने का आरोप, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर समेत अन्य पर लगा आरोप, 40-40 हजार लेकर जनसेवा केंद्र बनवाने का आरोप, DM के फर्जी साइन कर कागज पास कराने का आरोप।

➡महोबा- प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर, 19 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी पहुंचेंगे महोबा, पीएम के साथ सीएम योगी भी महोबा आएंगे, कल सीएम योगी तैयारियों का लेंगे जायजा, अर्जुन सहायक परियोजना का पीएम शुभारंभ करेंगे।

➡गाजीपुर- पखनपुरा से विजय रथ यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे शुरुआत, पखनपुरा में अखिलेश यादव जनसभा को करेंगे संबोधित, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अखिलेश यादव जाएंगे लखनऊ।

➡बाराबंकी- कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का गबन मामला, गबन के आरोप में शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई, शिक्षक सच्चिदानंद सिंह पर हुई बड़ी कार्रवाई, बेसिक शिक्षाधिकारी ने शिक्षक को निलंबित किया, BSA ने जांच बंकी,त्रिवेदीगंज BEO को सौंपी, बनीकोडर क्षेत्र के निबहा में तैनात था शिक्षक।

➡कानपुर- ट्रेन से गोंडा जा रही नाबालिग लड़की लापता, अमरपाली एक्सप्रेस ट्रेन के S-8 कोच से लापता, अपनी मां के साथ गोंडा जा रही थी नाबालिग, जिला कंट्रोल रूम पुलिस को दी गई सूचना, पुलिस,GRP,RPF नाबालिग की खोज में जुटे, कानपुर रेलवे स्टेशन के आउटर का मामला।

➡कन्नौज- मुआवजा न मिलने पर किसानों का प्रदर्शन, किसानों ने NHI पर चल रहे काम को रोका, मशीनों को रोककर किसान धरने पर बैठे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बल, गुरसहायगंज कोतवाली के इस्माइलपुर का मामला।

➡उन्नाव- दबंगई के दम पर जमीन पर कब्जे की कोशिश, असलहों के बल पर दबंग कब्जा करने पहुंचे, बाउंड्री वाल को गिरा पिलर लगवाने पहुंचे दबंग, विवाद में दबंगो ने की कई राउंड फायरिंग, पुलिस की मौजूदगी में दबंगो ने की गुंडई, दबंगई की पूरी घटना कैमरे में हुई कैद, गंगाघाट के कटहादलनरायनपुर का मामला।

➡उन्नाव- विकास भवन का डीएम ने किया निरीक्षण, DM के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले अधिकारी, DDO, समेत 10 से ज्यादा अधिकारी मिले अनुपस्थित, सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश, दो दिन के अंदर सभी को देना होगा स्पष्टीकरण।

➡उन्नाव- जीका वायरस का मरीज मिलने से हड़कंप, कानपुर में 3 दिन पहले मरीज की सैंपलिंग हुई थी, रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य टीम घर पहुंची, मरीज को घर से अस्पताल ले जाया गया, घर के परिजनों को भी आइसोलेट किया जाएगा, शुक्लागंज के मिश्रा कॉलोनी मोहल्ले का मामला।

➡बाराबंकी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कल आगमन, 12.40 बजे बाराबंकी पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव, ऊषा देवी पासी शहीद दिवस समारोह में करेंगे शिरकत, अधिकारियों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।

➡अम्बेडकरनगर- मृतक की अंतिम यात्रा के दौरान अजब कारनामा, मृतक का हाथ पकड़ कर लगवाया गया अंगूठा, सादे स्टांप पेपर पर लगवाया मृतक का अंगूठा, अंगूठा लगवाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आलापुर तहसील क्षेत्र के विमावल गांव का मामला।

➡गोरखपुर- ADG ने चलाया ऑपरेशन नींव, लूट,डकैती,विवेचनाओं के निस्तारण के लिए ऑपरेशन, गैंगेस्टर गुंडा एक्ट अंर्तगत अपराधियों की समीक्षा होगी-ADG, ‘लूट,चोरी,हत्या अनावरण हेतु शेष मुकदमे की होगी समीक्षा’, ‘गांवों के समस्त विवादों की संख्या और कार्रवाई की समीक्षा’।

➡चित्रकूट- जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह का बयान, आज यूपी में ऐतिहासिक काम हो रहे-महेंद्र सिंह, हमारा बुंदेलखंड यूपी में नंबर वन की ओर-सिंह, बुंदेलखंड को पीएम-सीएम ने बड़े-बड़े तोहफे दिए, बुंदेलखंड में जल स्तर को बढ़ाने का काम हो रहा, हर घर नल और जल पहुंचाने का काम हो रहा, पानी की समस्या पूरी तरह समाप्त होने जा रही, 2022 के चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें जीतेंगे-सिंह।

➡अम्बेडकरनगर- व्यवसायी पुत्र शिवा कसौधन की हत्या का मामला, व्यापारियों ने कैंडिल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, परिवार को एक करोड़ के मुवावजे,नौकरी की मांग, कैंडिल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं हुईं शामिल।

➡आगरा- पर्यटन पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, युवक को थर्ड डिग्री देने का लगा आरोप, एसपी सिटी ने मामले का संज्ञान लिया, सीओ ताज सुरक्षा करेंगे मामले की जांच, दोषी पाये जाने पर होगी कार्रवाई।

➡चंदौली- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, सैदराजा के नौबतपुर कर्मनाशा नदी का मामला।

➡कासगंज- पुलिस लॉकअप में युवक की मौत मामला, कोर्ट ने लड़की को उसके परिजनों को किया सुपर्द, सुरक्षा को लेकर घर पर पुलिस फोर्स तैनात, कोतवाली सदर के अहरौली गांव का मामला।

➡बाराबंकी- ओला कैब कार लूट का मामला, रामनगर पुलिस ने घटना का किया खुलासा, कार समेत एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, घटना में शामिल एक अन्य लुटेरा फरार, चौका घाट से अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी।

➡वाराणसी- NEET सॉल्वर गैंग मामले से जुड़ी खबर, दो वांछितों पर इनाम घोषित किया गया, दोनों पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित।

➡बदायूं- संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दहेज के लिए परेशान करते थे ससुराली, मूसाझाग थाना क्षेत्र के चिंजरी का मामला।

➡चित्रकूट- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का दौरा कल, मत्यगजेंद्र नाथ मंदिर में करेंगी दर्शन-पूजन, पूजा के बाद महिलाओं से संवाद करेंगी प्रियंका, छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल,अजय लल्लू भी रहेंगे मौजूद।

➡कौशांबी- तालाब में उतराता मिला अज्ञात शव, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, मंझनपुर थाने के स्थानीय कस्बे की घटना।


https:/www.shekharnews.com/

*बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button