गोंडा : परसपुर नगर में श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास पूर्वक सरयू नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा का देर रात्रि किया विसर्जन
परसपुर गोंडा: नगर पंचायत विकासखंड परसपुर में नवरात्रि पर्व पर आयोजित दुर्गा पूजा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर बुधवार को दोपहर बाद मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । नवरात्रि में नौ दिन पूजा उपासना के बाद बुधवार को बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया मां दुर्गा को विदा करने के लिए श्रद्धालुओं ने धूमधाम से पूजन अर्चन करके अबीर गुलाल उड़ाकर माहौल को भक्ति के रंग में रंग दिया ।
परसपुर कस्बा के आदर्श नगर , मौर्य नगर , कटरा भवानी मंदिर , राजपुर एवं आटा में आयोजित मां दुर्गा के प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई । इस दौरान परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय समेत काफी संख्या में चौक चौराहों पर पुलिस फोर्स की मुस्तैदी रही है ।
परसपुर नगर के आदर्श नगर एवं मौर्य नगर के दुर्गा प्रतिमा की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकली जो परसपुर चौराहा से बालपुर मार्ग पर ब्लॉक मुख्यालय से होकर भौरीगंज सरयू नदी के लिए प्रस्थान किया । वहीं कटरा भवानी मंदिर , राजपुर , आटा की दुर्गा प्रतिमा एक साथ होकर परसपुर चौराहा एवं ब्लॉक मुख्यालय पहुंची फिर वापसी होकर परसपुर चौराहे से भौरीगंज सरयू नदी के लिए प्रस्थान किया ।
श्रद्धालुओं और महिलाओं ने मां दुर्गा की आराधना किया । इस दौरान मंदिरों में महिलाओं ने पूजा की थाल लेकर आरती पाठ किया और तिलक लगाकर सभी ने मन्नत मांगी । इस दौरान महिला भक्तों में बेहद उत्साह दिखाई दिया । डीजे की धुन पर पुरुष महिला एवं बच्चों ने मां की जयकार लगाए । इस दौरान एक दूसरे के गुलाल लगाकर खुशियां मनाई ।
बताया जा रहा है कि परसपुर कस्बा के आदर्श नगर मौर्य नगर , कटरा भवानी मंदिर राजपुर ब्रह्मदेव मंदिर , आटा हनुमानगढ़ी व आटा सदर की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में काफी संख्या में भक्तजन शामिल रहे हैं ।
हर्षोल्लास व जयकारों के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन में अबीर गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालु नाचते गाते विसर्जन के लिए निकले जगह-जगह दुर्गा मां की प्रतिमाओं की आरती की गई । परसपुर नगर की आधा दर्जन प्रतिमाऐं भौरीगंज स्थित सरयू नदी में विसर्जन के लिए देर रात को प्रस्थान किया । परसपुर नगर क्षेत्र में पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का डीजे व ढोल की धुनों पर श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का भौरीगंज के सरयू नदी में विसर्जन किया।