अयोध्याउत्तरप्रदेश

अयोध्या – देव उठानी एकादशी के दिन आज पंचकोसी परिक्रमा शुरू

अयोध्या। प्रमुख संवाददाता अयोध्या जनार्दन पांडे


देवथानी एकादशी के मौके पर शुरू हुई अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा। राम जन्मभूमि मंदिर के 5 कोस की परिधि में होती है पंचकोसी परिक्रमा। आज सुबह 9:00 बजे श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ उठाया पंचकोसी परिक्रमा।

लाखो लोगों ने किया था 14 कोस की परिक्रमा। पंचकोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट। संपूर्ण परिक्रमा मार्ग को किया गया श्रद्धालुओं के लिए सुगम। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा पथ पर किए गए हैं व्यापक इंतजाम। ज्ञात हो अयोध्या में दो परिक्रमा मुख्य रूप से प्रचलित है जिसमें 14 कोसी परिक्रमा अयोध्या के चारों ओर होती है जो कि 14 कोस में होती है तथा दूसरी परिक्रमा इसी माह 5 कोशी की परिक्रमा होती है जो कि अयोध्या श्री राम जन्म भूमि से 5 किलोमीटर की परिधि में होती है |

उक्त परिक्रमा को श्रद्धालु धूमधाम से पूरी करते हैं और भगवान राम में अपनी आस्था और विश्वास व्यक्त करते हैं और लाभ और पुण्य अर्जित कर धन्य होते हैं भगवान राम के प्रति श्रद्धा भक्ति और विश्वास का संगम अयोध्या में चल रहा है और भक्त इस संगम में स्नान करके अपने आप को धन्य कर रहे हैं प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से परिक्रमा पूर्ण कराने के लिए संकल्प बद्ध है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं की किसी भी तरीके की कोई परेशानी ना हो और मेला अनवरत रूप से बिना किसी बाधा के चलता रहे इस के लिए नगर निगम अयोध्या विकास प्राधिकरण तथा अयोध्या प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सहयोग में लगा हुआ है, जिसकी झलकियां देखी जा सकती है उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो और उनकी सुरक्षा समरक्षा रामरक् तथा अनवरत परिक्रमा सुनिश्चित किया जाए |

Related Articles

Back to top button