अयोध्या डायरी- 07/09/23
➡️अयोध्या।गोविंद अग्रवाल बने कामाख्या धाम चौकी प्रभारी, एसएसपी राज करन नैय्यर ने पुलिस लाइन में रहे गोबिंद अग्रवाल को सौंपी कामाख्या धाम चौकी की कमान,कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के चलते एसएसपी ने चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार आजाद को किया था लाइन हाजिर।
➡️अयोध्या।महिलाएं सोती रही, चोरों ने दीवाल में सेंध काटकर लाखों के आभूषण व गृहस्थी का सामान किया पार, गन्ने के खेत में मिला बक्सा और बिखरे हुए सामान, थाना तारुन के फतेहपुर कमासिन गांव का मामला।
➡️अयोध्या।पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने की कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या, पति था नशे का आदी,रात में पति पत्नी में घरेलू मामले को लेकर हुई थी कहासुनी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बीकापुर कोतवाली के असरेवा वन राजा का पुरवा की घटना।
➡️अयोध्या।संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला बुजुर्ग शव, रेलवे ट्रैक से होकर जाते समय ट्रेन की चपेट मे आने से बुजुर्ग के मौत की आशंका,अयोध्या प्रयागराज रेल खंड के खजुरहट रेलवे स्टेशन के पास की घटना। कोतवाली बीकापुर के मंगारी गांव का रहने वाला था बुजुर्ग।
➡️अयोध्या।संदिग्ध परिस्थितियों में हनुमानगढ़ी में युवा साधु का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, छत के कुंडे से लटकता मिला युवा साधु का शव,अयोध्या में रहकर अपने भाई के साथ संस्कृत विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा था मृतक रातेंद्र कुमार मिश्रा, मृतक भैंसरहा थाना रामपुर नैकीन जिला सीढ़ी मध्य प्रदेश का था निवासी, मृतक का बड़ा भाई भी अयोध्या में रहकर कर रहा है संस्कृत की शिक्षा ग्रहण, हनुमानगढ़ी के मुख्य द्वार के समीप स्थित आश्रम में फांसी पर लटकता मिला मृतक, सूचना पर पहुंची पुलिस जुटी जांच में, थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर का मामला।