उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगाज़ियाबाददिल्लीदेश-विदेशमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 18.09.2023

➡लखनऊ- कल से होगी भाजपा और संघ की समन्वय बैठक, 19 और 20 सितम्बर को होगी समन्वय बैठक, दलितों तक पहुंचने की तैयारी में संघ और बीजेपी, RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले होंगे शामिल , बैठक में सह सरकार्यवाह अरुण कुमार भी होंगे मौजूद, सरस्वती शिशु मंदिर निरालानगर में कल होगी बैठक, कल 1 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी होंगे मौजूद , प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल भी होंगे मौजूद, 26 सितम्बर से शुरू हो रहा बूथ सशक्तिकरण अभियान, कल शाम पांच बजे सरकार और संघ के बीच होगा मंथन, बैठक में मुख्यमंत्री योगी और ब्रजेश पाठक होंगे मौजूद, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी बैठक में होंगे मौजूद, सरकार के कुछ मंत्री भी बैठक में होंगे शामिल, दलित और आदिवासी बस्तियों तक पहुंचने का लक्ष्य, 22-24 सितंबर तक मोहन भागवत लखनऊ में रहेंगे.

लखनऊ- BJP नेता अतुल दीक्षित का वीडियो वायरल, शराब के नशे में धुत दिखे BJP नेता, लखनऊ पश्चिम के पार्षद बताए जा रहे नेता जी, गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, युवक व उसकी पत्नी से की जमकर बदसलूकी, दंपति के साथ बहसबाजी का वीडियो वायरल. बाद में महिला में बीजेपी नेता को दो तमाचे जड़े।

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ में भी लड़ेगी चुनाव, चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे अखिलेश यादव , इस साल के अंत में 5 राज्यों में होंगे चुनाव, छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश,राजस्थान में होंगे चुनाव, मिज़ोरम और तेलंगाना में भी होने हैं चुनाव , अखिलेश यादव सीएम भूपेश बघेल से कर सकते हैं मुलाकात, सपा मिज़ोरम को छोड़कर सभी राज्यों में लड़ेगी चुनाव, सपा मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की कर चुकी है घोषणा, 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की कर चुकी है घोषणा.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज, शाम 4.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, अटल आवासीय परिसर का निरीक्षण करेंगे सीएम, बच्चों से संवाद करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम के कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, कार्यक्रम स्थल गंजारी का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, पीएम विजिट की तैयारियों की समीक्षा करेंगे सीएम, रात्रि में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे, कालभैरव मंदिर का भी दर्शन पूजन करेंगे सीएम.

➡लखनऊ- आईजीआरएस निस्तारण में 70वें रैंकिंग पर लखनऊ, 70वीं रैंकिंग पाकर फिसड्डी साबित हुआ लखनऊ, 40 कंप्लेन की रेंडम चेकिंग में खुलासा, 8 शिकायतों में लखनऊ पुलिस ने लगाई गलत रिपोर्ट, जांच में 2477 एप्लीकेशन में असंतुष्ट मिले फरियादी, वजीरगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, चौक थाने मिले फिसड्डी, गोसाइगंज, इंदिरानगर, ठाकुरगंज थाने मिले फिसड्डी, नगराम,बाजारखाला, विभूतिखंड, महिला थाना फिसड्डी, सीएम ने नाराजगी जताते हुए लखनऊ पुलिस को हिदायत, लखनऊ के 51 थानों में 39 थानों की रिपोर्ट आई बेहतर.

➡लखनऊ- लखनऊ में लगेगी अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा, दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगेगी, लखनऊ में 21 करोड़ की लागत से लगाई जाएंगी प्रतिमाएं, बसंत कुंज योजना में स्थापित की जाएंगी प्रतिमाएं, बसंत कुंज योजना में बन रहा राष्ट्र प्रेरणा स्थल, 65 फीट ऊंची मूर्तियों को कांस्य धातु से बनाया जाएगा, मूर्तियों पर करीब 21 करोड़ से ज़्यादा का आएगा खर्च, मूर्तियां बनाने की ज़िम्मेदारी राज्य ललित कला अकादमी को, एक मूर्ति पर लगभग 7 करोड़ रुपया का खर्च आएगा, मूर्तियों पर दो साल की कंपनी को देनी होगी गारंटी.

लखनऊ- कई पुलिस अधिकारी इधर से किए जाएंगे उधर, लोकसभा चुनाव के पहले तबादला किया जाएगा, 100 से ज़्यादा पुलिस अफसरों के होंगे तबादले, 3 वर्ष से ज्यादा तैनाती वाले अधिकारियों के होंगे तबादले, सबसे ज्यादा एडिशनल एसपी,डिप्टी एसपी के होंगे तबादले, ADG और SP स्तर के एक अधिकारी के हो सकते हैं तबादले, 36 जिलों में 40 एडिशनल SP का हटाया जाना तय.

➡लखनऊ- बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर अभियान , विद्युत विभाग का आपके द्वार अभियान आज से शुरू , बिजली सप्लाई,बिलिंग भुगतान,फीड बैक लेने के लिए अभियान, ऑनलाइन पेमेंट टोल 1912 के बारे में भी बताया जाएगा, आलमबाग,चौक और ठाकुरगंज में चलाया जाएगा अभियान , अमीनाबाद,गोमती नगर और इंद्रा नगर में चलेगा अभियान, कानपुर रोड इलाके में भी चलाया जाएगा अभियान.

➡लखनऊ- दुबग्गा स्थित अल मेराज हॉस्पिटल पर आरोप, मरीज़ ने लगाया ग़लत आपरेशन का आरोप, ऑपरेशन के बाद भी नही निकाला ट्यूमर-मरीज़, बिना ट्यूमर निकाले टाके लगाने का इल्ज़ाम, अल मेराज अस्पताल पर दो लाख रुपये लेने का इल्ज़ाम, इलाज के लिए पीड़ित परिवार दर-दर भटकने को मजबूर, पीड़ित ने दुबग्गा कोतवाली में लगाई न्याय की गुहार.

➡रायबरेली- बालिका का झाड़ियों में शव मिलने का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात आई सामने, सर में चोट लगने से हुई थी बालिका की मौत, 21 दिन से लापता थी 12 वर्षीय बालिका, एसपी ने लापरवाह दरोगा अवधेश यादव को किया सस्पेंड, थानाध्यक्ष जेपी सिंह व दरोगा की जांच करेंगी सीओ सिटी, डीह थाना क्षेत्र के लोधवारी गांव की निवासी थी मृतका.

➡बांदा- नाली विवाद में किसान को लाठी-डंडों से पीटा, पुलिस के सामने भी दबंगों ने किया हमला, थानाध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंचे, पुलिस घायल अवस्था में किसान अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने दबंग परिवार के 6 लोगों पर किया केस दर्ज, किसान पर हमले के आरोपी 3 लोगों को किया गिरफ्तार, बिसंडा थाना के इटवां गांव का मामला.

➡मेरठ – मेरठ में अब मिहिरभोज की यात्रा पर विवाद, मवाना में आज प्रस्तावित है मिहिरभोज यात्रा, जिला प्रशासन ने यात्रा के लिए नहीं दी अनुमति, मिहिरभोज यात्रा का विरोध कर रही करणीसेना, गुर्जर देवसेना का एलान तय वक्त पर होगी यात्रा, हजारों की भीड़ के साथ कई बड़े गुर्जर नेता होंगे, पुलिस-प्रशासन,सत्ताधारी नेता भी बातचीत में फेल, मवाना में मेरठ रोड से शुरू होगी मिहिरभोज यात्रा.

➡नोएडा – जिला अस्पताल की लिफ्ट में फंसे आधा दर्जन लोग, करीब आधा घंटे लिफ्ट मे बच्चे महिला, बुजुर्ग फंसे रहे, अचानक रुकी लिफ्ट में मरीजों के तीमारदार फंसे, आधे घंटे बाद मेंटेनेंस टीम ने लोगों को बाहर निकाला, 3 दिन पहले भी लिफ्ट गिरने से 8 लोगों की हुई थी मौत, सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल की लिफ्ट में फंसे तीमारदार.

➡गोरखपुर- CM योगी ने लगाया जनता दर्शन, दूर-दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश, फरियादियों के साथ आये बच्चों को चॉकलेट भी दिए, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम.
➡बागपत- पांच साल की बच्ची के साथ खेत में दुष्कर्म, खेत में ले जाकर बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, खेत में बहला-फुसलाकर ले गया था आरोपी, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का कराया मेडिकल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा, बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡मिर्जापुर – कैश वैन लूटकांड में पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, 4 लुटेरों ने गार्ड समेत 4 को गोली मारकर लूटा था बॉक्स, 35 लाख रुपए लूट के फरार लुटेरे अब तक गिरफ्तार नहीं, घटना के 6 दिन बाद आया कैश वैन में लगा सीसीटीवी फुटेज, गार्ड को गोली मारने से पहले लुटेरों ने पहना था हेलमेट

➡कौशाम्बी- 3 लोगों की गोली मारकर हत्या का मामला, आज सपा प्रतिनिधिमंडल परिजनों से करेगा मुलाकात, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जाएगा सपा का दल, कौशाम्बी में तीन लोगों की गोली मारकर हुई थी हत्या, सपा प्रतिनिधि मण्डल परिजनों से मिलकर लेगा जानकारी, संदीपन घाट के मोईनुद्दीनपुर गौस गांव में हुई थी हत्या.

कौशाम्बी- कौशाम्बी में ट्रिपल मर्डर का मामला, हत्या के 6 आरोपीयों की नहीं हुई गिरफ्तारी, 2 आरोपी गिरफ्तार, बाकी आरोपी अभी फरार, दोषी पुलिसकर्मी, राजस्वकर्मी पर कार्रवाई नहीं, गर्भवती बेटी, पिता और दामाद की हत्या हुई थी , तीनों की गोली मारकर की गई थी हत्या, संदीपन घाट के मोईनुद्दीनपुर गौस में हुई थी हत्या.
नोएडा – जिला अस्पताल की लिफ्ट में फंसे आधा दर्जन लोग , करीब आधा घंटे लिफ्ट मे बच्चे महिला, बुजुर्ग फंसे रहे, अचानक रुकी लिफ्ट में मरीजों के तीमारदार फंसे,. आधे घंटे बाद मेंटेनेंस टीम ने लोगों को बाहर निकाला, 3 दिन पहले भी लिफ्ट गिरने से 8 लोगों की हुई थी मौत , सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल की लिफ्ट में फंसे तीमारदार.
➡देहरादून- इस साल बारिश से सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हुए, उत्तराखंड में लगभग मानसून अब जा चुका है , देहरादून शहर भर में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, देहरादून शहर में सड़कें जगह-जगह टूट गई हैं, स्मार्ट सिटी के काम की वजह से कई जगह भरा पानी, देहरादून में कई जगह गड्ढों में पानी भर हुआ है, जनता को काफी दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा , अब मानसून लगभग जा चुका है- प्रेमचंद अग्रवाल, जल्द पूरे शहर को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए-मंत्री, ‘मानसून के दौरान भी स्मार्ट सिटी का काम हो रहा था’

➡देहरादून- कॉलेज निदेशक और विधायक मदन बिष्ट में विवाद, फोन पर हुई बातचीत के बाद हंगामा हो गया, द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक हैं केकेएस मेर, कॉलेज निदेशक ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए, कॉलेज में घुसकर हंगामा,गाली गलौज करने का आरोप, मामले में पुलिस ने विधायक पर केस दर्ज किया , विधायक ने भी कॉलेज के निदेशक के खिलाफ दी तहरीर, निदेशक पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने का आरोप लगाया, फोन पर बातचीत के बाद इंजीनियर कॉलेज पहुंचे विधायक, कॉलेज निदेशक के आवास पहुंचे विधायक मदन बिष्ट.

Related Articles

Back to top button