गोंडा : परसपुर : शिक्षक दिवस पर मनाया गया भारत रत्न व पूर्व शिक्षा विद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस


परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर नगर के राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसपुर में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुवात किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत शिक्षको ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति एवम शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया तदुपरांत बच्चों ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित करके उन्हें याद किया इस दौरान भारतीय दर्शन के प्रकांड विद्वान , कुशल राजनीतिज्ञ , अद्वितीय शिक्षक के रूप में अपने आप को प्रतिस्थापित करने वाले सरल सौम्य एवम सहज व्यक्तित्व के धनी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के प्रेरणास्पद प्रसंगों का उल्लेख किया गया सभी बच्चों ने शिक्षक के प्रति अपना आदर सम्मान व्यक्त करते हुए अपने शिक्षको को प्यार भरा उपहार भेंट किया प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय , दर्शनानंद पांडेय व शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्र छात्राएं शामिल रही हैं।