➡️लखनऊ- सभी मंडलों में तैनात होंगे यूनानी डॉक्टर, अब यूनानी चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त होंगे , व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए की जाएगी तैनाती, अभी तक यह व्यवस्था सिर्फ चार मंडलों में हैं, चार मंडलीय चिकित्सा अधिकारी का पद हैं, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और बरेली में पद हैं, यूनानी के लखनऊ,प्रयागराज में दो मेडिकल कॉलेज हैं, वर्ष 2008 में आयुर्वेद,यूनानी को अलग कर दिया गया है.
➡️लखनऊ- मुज्जफरनगर के स्कूल में बच्चे की पिटाई का मामला, राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम को भेजा नोटिस, मामले को सज्ञान लेते हुए डीएम से ब्यौरा किया तलब, जिलाधिकारी पूरी मामले की लेकर व्यक्तिगत पेश होंगे, व्यक्तिगत रूप से 6 सितंबर को होंगे पेश आदेश जारी.
➡️लखनऊ- बड़े शहरों की तरह छोटे शहरों में होगा विकास, छोटे शहरों में भी आवासीय योजनाएं होंगी शुरू, छोटे शहरों में लागू हो सकता है गुजरात मॉडल, किसानों की साझेदारी में आवासीय योजनाएं लाई जाएंगी, आवास विभाग नई नीति का ड्राफ्ट तैयार करा रहा है, पिछले दिनों यूपी के अफसरों ने गुजरात का दौरा किया.
➡️लखनऊ- प्रदेश से जिलास्तर तक कांग्रेस संगठन में होगा बदलाव, कांग्रेस में सक्रिय रहने वालों को दी जाएगी जिम्मेदारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जिलेवार समीक्षा शुरू की, प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के पहले जिलेवार समीक्षा , हर जाति-धर्म के लोगों के साथ युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी, चुनाव को देखते हुए टीम बनाने की कवायद हुई तेज.
➡️लखनऊ- एलडीए में नागरिक सुविधा दिवस आज, LDA भवन के भूतल स्थित कमेटी हॉल में आयोजन, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा आयोजन, सुविधा दिवस की अध्यक्षता मंडलायुक्त रोशन जैकब करेंगी, सुविधा दिवस में डीएम और LDA वीसी करेंगे शिरकत.
➡️लखनऊ- रक्षाबंधन पर रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टरों को सौगात, रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टरों को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता, 29 अगस्त से 3 सितंबर तक अधिक संचालन पर भत्ता, तय किमी से अधिक बस संचालन पर दिया जाएगा भत्ता, प्रतिदिन के अनुसार 250 से लेकर 300 रुपए मिलेगा भत्ता.
➡️लखनऊ- प्रियंका गांधी के लिए संभावना तलाश रही कांग्रेस, लोकसभा चुनाव के लिए कई सीटों पर होमवर्क शुरू, वाराणसी, फूलपुर, प्रयागराज में तलाशी जा रही संभावना, अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की है संभावना, रायबरेली से सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना, रायबरेली में सोनिया के नाम पर बूथवार प्रचार शुरू.
➡️लखनऊ- लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, लखनऊ के पश्चिमी जोन में 45 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, 45 दारोगा के कार्यक्षेत्र में भी किया गया बदलाव, डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने देर रात किए ट्रांसफर.
➡️मथुरा- अपहरण करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चौमुंहा से दिनदहाड़े बालक का अपहरण किया था , 6 वर्षीय बच्चे के अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, पुलिस ने अपह्त बच्चे को 2 घंटे में किया बरामद , जैंत पुलिस,एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़, बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा, बदमाश का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज , बदमाश का दूसरा साथी फरार,लगातार कॉंबिंग जारी.
➡️नोएडा- GST विभाग से 15 हज़ार करोड़ की जलसाज़ी का मामला, पुलिस ने फरार चल रहे 3 आरोपियों के घर मुनादी कराई, तीनों पर 25-25 हज़ार का इनाम किया गया घोषित, घरों पर 82 की कार्रवाई का नोटिस तामील कराया गया, 2660 शेल कम्पनी बनाकर सरकारी राजस्व की चोरी , देश की सुरक्षा को खतरे में डालने का किया जा रहा था काम, सेक्टर 20 पुलिस ने दिल्ली में नोटिस तामील कराई गई, गैंग के करीब दो दर्जन लोग हो चुके हैं गिरफ्तार.
➡️मेरठ- अफसरी लेटलतीफी में फंसा खेल विश्वविद्यालय का निर्माण, 20 महीने पहले हुआ था विश्वविद्यालय का शिलान्यास, 700 करोड़ की लागत से 70 एकड़ में होगा विवि का निर्माण, राज्य सरकार ने निर्माण के लिए 388 करोड़ की मंजूरी दी है , टेंडर प्रक्रिया में लापरवाह अफसरों की वजह से हो रही देरी, बजट मंजूरी के 2 महीने बाद भी अटकी हुई है टेंडर प्रक्रिया, मेरठ के सलावा गांव में मेजर ध्यानचन्द खेल विवि बनना है, आज 29 अगस्त को हाकी के जादूगर मेजर का जन्मदिन है.
➡️मेरठ- बदनाम होटल की कॉलगर्ल्स की एल्बम वायरल, कॉलगर्ल्स की तस्वीरों के साथ दलाल का नंबर, व्हाट्सएप के जरिये कॉलगर्ल्स बुलाने का धंधा, व्हाट्सएप कॉल से ग्राहकों से पैसे की डील, लकी नाम का दलाल कर रहा है ग्राहक से बात, कॉलगर्ल्स की एल्बम के साथ कुछ ऑडियो भी, ग्राहक को ऑडियो मैसेज भेजकर बात हुई है, बदनाम होटल रेपकांड को लेकर सुर्खियों में है, होटल में लड़कियों को मिलते बिना ID के रूम, पुलिस की नाक के नीचे होटल में कॉलगर्ल्स, मेरठ के दिल्ली रोड पर है शहर का बदनाम होटल.
➡️नोएडा – मासूम बच्चों के भीख मांगने को रोकने की पहल, भीख मांगने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए पहल, सर्वे कर बच्चों को खाना कराया जाएगा उपलब्ध, सरकारी स्कूलों में बच्चों का कराया जाएगा एडमिशन, खेलने के लिए स्टेडियम में कराया जाएगा एडमिशन, बच्चों के रहने के लिए शेलटर की भी होगी सुविधा, प्राधिरकरण ने NGO के साथ बैठक कर दिए निर्देश, सर्वे के बाद बनाया जाएगा सुविधाओं का एक्शन प्लान, नोएडा प्राधिकरण ने कई NGO के साथ मिलकर शुरू की पहल.
➡️प्रयागराज- अतीक की संपत्ति बचाने के लिए रची जा रही साजिश , सूरजपाल खुद को अतीक अहमद का बता रहा विरोधी, करोड़ों की जमीन की सूरज पाल के नाम हुई रजिस्ट्री, कैसे कम समय में करोड़ों की जमीन का मालिक बना सूरजपाल?, अतीक अहमद के करीबी का बताया जा रहा है नौकर, अतीक की बेनामी संपत्ति पर आयकर विभाग ने की कार्रवाई, प्रयागराज में पीपल गांव का रहने वाला है सूरजपाल.
➡️बरेली- पुलिस की 112 नंबर की PRV ने मारी टक्कर , भाजपा नेता की बाइक में मारी टक्कर, भाजपा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं अनुराग पाण्डेय, विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता, भाजपा नेता को जेल भेजने की भी दी धमकी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, भाजपा नेता ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत, सिरौली क्षेत्र के नगर बस स्टैंड के पास की घटना.
➡️प्रयागराज- यमुनापार के खीरी में छात्र की पीट-पीटकर हत्या , खीरी में दसवीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, दो गुटों में विवाद के चलते हत्या की आशंका, स्कूल से लौटते समय की गई छात्र की हत्या, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दर्ज किया केस, आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी, युवती के साथ छेड़खानी को लेकर हत्या का आरोप, यमुनापार क्षेत्र के खीरी इलाके का मामला.
➡️बुलंदशहर- धमकी भरा पत्र मिलने से दहशत में व्यापारी का परिवार, पत्र भेज कर मांगी एक लाख रुपये की रंगदारी, रंगदारी न देने पर पुत्र को मारने की धमकी दी, पुत्र को जान से मानने की दी गई है पत्र में धमकी, धमकी मिलने के बाद व्यापारी ने बच्चों को स्कूल से रोका, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गेसूपुर गांव का मामला.
➡️जालौन- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में चले लात घूसे, नशे में धुत दबंग ने की व्यक्ति के साथ मारपीट, मारपीट के दौरान बीच बचाव करती रही महिला, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नशे में धुत व्यक्ति का मोबाइल छीनकर फरार, उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरारखेड़ा का मामला.
➡️गाजियाबाद- जीडीए की 161वीं बोर्ड बैठक हुई आयोजित, नहीं पास हो सका मास्टर प्लान 2031, शहर के विकास को नहीं मिल सकेगी रफ्तार, हाईटेक,वेव सिटी के संशोधित डीपीआर भी नहीं हो सका पास, 572 करोड़ का भू उपयोग शुल्क है बकाया, बैठक में 28 में से 17 प्रस्ताव ही पास हो सके.
➡️बागपत- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गाड़ी लूटकर भाग रहे बदमाशों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, पुलिस फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली, बदमाशों की गोली लगने से सिपाही घायल, बदमाशों के पास से लूटी हुई कार की बरामद, बदमाशों के पास से दो तमंचे,कारतूस भी बरामद, बिनौली थाना क्षेत्र में हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़.
➡️बदायूं- बाइक सवार बीच रोड पर जानवर से टकराए, मेला देखकर वापस घर लौट रहे थे बाइक सवार, युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल , पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, फैजगंज वेहटा के मन्नू नगर के पास की घटना.
➡️हापुड़- नगर पालिका में सफाई टैंडर को लेकर हुआ विवाद, सभासदों ने सफाई ठेके में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, आरोप लगाते हुए हापुड़ डीएम को सौंपा शिकायती पत्र, नगर पालिका ने शासन के आदेश को नहीं माना, बिना जैम पोर्टल से टैंडर कराये करोड़ों का किया भुगतान, एक ही ठेकेदार को सफ़ाई का ठेका देने का लगाया आरो, सभासदों ने जैम पोर्टल से टैंडर कराने की उठाई मांग, 10 सालों से एक ही ठेकेदार को सफाई का ठेका देने का आरोप.
➡️पीलीभीत- नगर पंचायत के तालाबों की जमीन पर अवैध कब्जा, लेखपाल की मिलीभगत से तालाबों पर हुआ कब्जा, शिकायत के बाद भी SDM सचिन राजपूत का संरक्षण, कब्जा कर तालाबों पर पक्का निर्माण SDM बेखबर, हिंदू संगठन ने शिकायत कर कब्जा मुक्त कराने की मांग, बरखेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के तालाबों का मामला.
➡️एटा- ट्रक चालक ने खुद को मारी तमंचे से गोली, उपचार के दौरान ट्रक चालक की हुई मौत, संदिग्ध हालत में ट्रक चालक ने मारी गोली, गोली मारने का कारण अभी स्पष्ट नहीं, देहात कोतवाली के समुदपुरा ककहरा की घटना.
➡️पीलीभीत-बैडमिंटन खेलने के दौरान एसडीएम को आया हार्ट अटैक, ऑफीसर्स कॉलोनी में बैडमिंटन खेल रहे थे अमित कुमार, आनन फानन में SDM को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर किया गया रेफर, पूरनपुर तहसील में SDM न्यायायिक के पद पर तैनात हैं, शहर की ऑफिसर्स कॉलोनी में खेल रहे थे बैडमिंटन.
➡️हापुड़- चार सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा , हत्या के मामले में आजीवन कारवास की सजा, आरोपियों ने व्यक्ति को उतारा था मौत के घाट, पेड़ काटने का विरोध करने पर की थी हत्या , कोर्ट ने 12-12 हजार रुपये का आर्थिक दंड दिया, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव भोगापुर का मामला.
➡️पीलीभीत- सरकारी स्कूल के टीचरों की मनमानी से बच्चे परेशान, स्कूल टाइम पर नहीं पहुंचते टीचर गेट पर लटकता ताला, घंटों धूप में करते इंतजार अधिकांश बच्चे घर लौटने को मजबूर, रोजाना घंटों देरी से पहुंच रहे टीचर मनमानी से मासूम परेशान, स्कूल टीचर के ठेंगे पर नियम कानून स्कूल में लटकते ताले, पीलीभीत इलाके के बंजरिया चुड़ैला गांव का मामला.
➡️कन्नौज- अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर कार्रवाई, अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, ACMO ने अस्पताल संचालक पर दर्ज कराई रिपोर्ट, 15 दिन पूर्व मासूम बच्चे की हुई थी मौत, अगौस में संचालित था न्यू लाइफ फार्मेसी अस्पताल.
➡️गोरखपुर- ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर ADG के सख्त तेवर, ऑपरेशन त्रिनेत्र से दूरी बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्ती, शहर से दूर भेजे जाएंगे लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी, 31 अगस्त तक सभी चौराहों पर लगने थे CCTV, अभी भी 465 स्थान खाली नहीं लगे हैं CCTV कैमरे, ADG ने टीम भेजकर जानी हकीकत, ADG ने SSP को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों की सूची मांगी.
➡️सोनभद्र- सड़क हादसे में डायल -112 के चालक की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी भीषण टक्कर, हादसे में मौके पर ही बाइक सवार की मौत , ड्यूटी करने बीजपुर से अनपरा जा रहा था होमगार्ड, बीजपुर के जरहा गांव का निवासी था मृतक, बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना गांव के पास हुई घटना.
➡️मेरठ – कैंट इलाके में गड्ढायुक्त सड़कों से नहीं मिलेगी मुक्ति, सड़क निर्माण का पैसा अफसरों ने वेतन में बांट दिया, कैंट कर्मचारियों, सफाईकर्मियों के वेतन में बांटा पैसा, विकास फंड का सवा 4 करोड़ रूपया वेतन में खपाया, कैंट इलाके में महीनों से टूटी सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे, सीईओ ने डीजी कार्यालय की अनुमति के बांटा वेतन.
➡️कन्नौज- ठठिया पुलिस को मिली लुटेरों को पकड़ने में सफलता, लूट गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे बदमाश, ठठिया के बिषधन खैरनगर रोड पर किया गिरफ्तार.
➡️बांदा- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर , सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत , हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, कमासिन थाना क्षेत्र के पछौहा गांव की घटना.
➡️पीलीभीत- मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक को एंबुलेंस ने मारी टक्कर, टक्कर से मौके पर मौत,एंबुलेंस चालक डालकर हुआ फरार, भनक लगाते ही परिजनों ने एंबुलेंस की घेराबंदी कर पकड़ा, एंबुलेंस में शव डालकर ले जा रहे चालक को पकड़ा, बिलसंडा इलाके के पिपरगहना की थी मृतक रिटायर्ड शिक्षक.
➡️कन्नौज- पुलिस द्वारा की गई 20 अपराधियो पर कार्रवाई, अपराध के खिलाफ जिले में चलाए जा रहा अभियान, अभियान के तहत 20 अपराधियों पर लगा मिनी गुंडा एक्ट, सदर कोतवाल अजय अवस्थी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई.
➡️बरेली- युवती से जबरन दोस्ती बनाना सिपाही को पड़ा भारी, युवती की शिकायत पर SSP सिपाही को किया सस्पेंड, वीडियो कॉल,दोस्ती करने का दबाव बना रहा था, कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था सिपाही, सिपाही को सस्पेंड कर कराई विभागीय जांच शुरू.
➡️मिर्जापुर- पुराने जर्जर कलेक्ट्रेट भवनों में बैठ रहे हैं अधिकारी, डीएम से लेकर एसपी तक के कार्यालय पुराने भवन में, नए कलेक्ट्रेट भवन के लिए नहीं बन पाई कार्ययोजना, जर्जर हो चुका है कलेक्ट्रेट परिसर, सकती है बड़ी घटना.
➡️मऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का मऊ दौरा, घोसी में BJP प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे डिप्टी CM, 12 बजे चौबेपुर एकौना में जनसंपर्क अभियान, 2 बजे सरवा में लोगों को संबोधित करेंगे पाठक, 3 बजे हिकमा में जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम, 4 बजे कोईरियापार शक्ति केंद्र में कार्यकर्ता सम्मेलन.
➡️लखीमपुर- डग्गामार बसों के विरोध में चक्का जाम, अनुबंधित रोडवेज़ यूनियन ने किया विरोध, यूनियन ने 200 बसों का संचालन रोका, राखी से पहले संचालन बन्द होने से परेशानी बढ़ी, अधिकारियों के संरक्षण में चल रही डग्गामार बसें, लखनऊ रूट पर 100 से ज्यादा डग्गामार बसें.
➡️रायबरेली- रक्षाबंधन पर्व पर बाजारों में दिख रही रौनक, रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजारों में रही भीड़, राखी की दुकानों में खरीददारों की दिखी भीड़, मोटू पतलू, छोटा भीम समेत कार्टून की राखियों बढ़ी डिमांड, मंहगाई का भी रक्षाबंधन के पर्व पर दिख रहा असर, राखियों की कीमत में भी दिख रही मंहगाई की मार.
➡️मेरठ- मीट माफिया हाजी याकूब की जेल से रिहाई अटकी, याकूब के जमानतदारों के पते पुलिस को गलत मिले, पुलिस की जांच रिपोर्ट पर तलब हुए थानेदार संजय, जमानतदार कागजों में दिये गये पते पर नहीं रहते हैं, अदालत ने पुलिस को पूरी जांच करने के आदेश दिये, स्टेट माफिया हाजी याकूब को कोर्ट से मिली जमानत
गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद था मीट माफिया याकूब.
➡️फतेहपुर- एक सप्ताह से गायब युवक का शव मिला, धान के खेतों में युवक का मिली शव, पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, अशोथर थाना क्षेत्र के प्रेम मऊ कटरा की घटना.
➡️ललितपुर- अवैध प्लाटिंग में 74 बिल्डरों को नोटिस जारी, दो बिल्डरों के ऊपर 1 करोड़ 26 लाख जुर्माना, भू कारोबारियों को नोटिस देकर विभाग हो जाता मौन, कार्रवाई के नाम पर नोटिस देकर कर की खानापूर्ति.
➡️बागपत- पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव, पेड़ पर फांसी पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी, सिंघावली अहीर क्षेत्र के सराय मोड़ की घटना.
➡️सीतापुर- सपा के पूर्व विधायक रामपाल यादव का निधन, सपा के पूर्व विधायक लखनऊ में हुआ है निधन, काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे रामपाल , जनपद में पूर्व विधायक के निधन से शोक की लहर.
➡️आगरा – बारिश के बाद सीलन से 40 फीट लम्बी दीवार गिरी, हादसे में बाल – बाल बचे परिजन और मवेशी, मुआवजे की तहसील प्रशासन ने लगाई गुहार, बाह थाना क्षेत्र के राजाराम पुरा गांव का मामला.
➡️देहरादून- सभी डीएम को जन सुनवाई के आदेश का मामला, डीएम को 2 घंटे जन सुनवाई का दिया गया समय , मुख्यमंत्री धामी ने सभी डीएम को आदेश दिये हैं, मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस पहल को सार्थक बताया, इससे जिले के सभी अधिकारी सीरियस रहेंगे-सौरभ, जनता की समस्याओं का समाधान जल्द होगा-सौरभ, जनता के अटके हुए कार्य जल्द पूरे होंगे-सौरभ बहुगुणा.
➡️देहरादून- पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक घंटे का मौन उपवास रखा, आज सुबह सुबह एक घंटे का मौन उपवास रखा, मौन उपवास उन तमाम युवाओं के लिए समर्पित है, जो बेराजगारों की लड़ाई,अत्याचारों को झेल रहे हैं, सरकार को इन तमाम युवाओं की सुध लेनी चाहिए, हरीश रावत ने इस मुद्दे को लेकर उपवास रखा.
➡️देहरादून- देहरादून में रात में कार सवारों का तांडव, कार सवार ने पैदल जा रहे 2 लोगों को मारी टक्कर , हादसे के बाद कार कूड़ेदान से टकरा कर पलटी, दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल, हादसे में दो अन्य लोग भी गंभीर घायल , सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, एक व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कोतवाली में रखा गया.
➡️देहरादून- प्रदेश में खनन माफिया के हौसले आज भी हैं बुलंद , लगातार नदियों से अवैध खनन का कारोबार जारी , प्रशासन की नाक के नीचे जोरो-शोरों से चल रहा खनन, खनन माफियों को बक्शा नहीं जाए-जिलाधिकारी, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए-डीएम, एसडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है-DM, एंटीमाइनिंग टीम का गठन भी किया जा चुका है-DM.
➡️देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, उत्तराखंड में इसी साल लागू होगा यूसीसी – CM धामी, UCC की ड्राफ्ट रिपोर्ट मिलते ही कदम बढ़ाएंगे- CM, देश में लंबे समय से यूसीसी की मांग हो रही- CM, उत्तराखंड ने UCC को लेकर पहल की है – सीएम धामी.
➡️देहरादून- गरीब मेधावियों के लिए राज्य सरकार की पहल, MBBS, MD और MS की आधी फीस देगी सरकार, HNB मेडिकल विवि के दीक्षांत समारोह में बोले स्वास्थ्य मंत्री, छात्रों के लिए सरकार जल्द बीमा योजना लॉन्च करेगी, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज अगले साल से शुरू होगा, सरकार स्पेशलिस्ट डॉक्टर का अलग कैडर बना रही.
➡️देहरादून- अवैध खनन को लेकर सीएम धामी की सख्ती, अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश, अवैध खनन रोकने के लिए देहरादून में 2 टीम बनी, विशेष टीम ने 8-10 ट्रैक्टर और डंपर सीज किए.
➡️दिल्ली- दिल्ली शराब नीति मामले में ED का अफसर अरेस्ट, ED के असिस्टेंट डायरेक्टर को CBI ने गिरफ्तार किया, 5 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में पवन खत्री अरेस्ट, आरोपी अमनदीप सिंह ढल्ल से 5 करोड़ की रिश्वत ली , खत्री समेत 2 अफसरों के खिलाफ रिश्वत मामले में शिकायत, अब जांच के बाद खत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.