GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : परसपुर कस्बे के एक चोरी मामले में वांछित अपराधी आठ साल से फरार , 25000 का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार , आरोपी बदमाश के खिलाफ हत्या , चोरी एनडीपीएस , गैंगस्टर समेत 31 मुकदमे दर्ज

परसपुर / गोंडा : आठ साल से फरार 25000 हजार का इनामी चोरी सहित दर्जनों मामले में बांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
जिले के तेज-तर्रार पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के द्वारा अपराधियों के कुण्डली खंगालने एवं कड़े प्रबन्धन तथा जिले के थानों को कड़े निर्देशन में परसपुर पुलिस द्वारा 2016 परसपुर कस्बे के एक चोरी मामले में वांछित अपराधी पचीस हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
गिरफ्तार अभियुक्त मुसम्मी शाहिद पुत्र ननकऊ 50 वर्ष निवासी ग्राम चयपुरवा थाना कौड़िया के विरूद्ध जनपद सहित बहराइच जिले के थानों को मिलाकर हत्या के प्रयास चोरी, एनडीपीएस, गैंगस्टर सहित इकत्तीस मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें पुलिस को तलाश थी।
परसपुर थाना प्रभारी शेषमणि पाण्डेय के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, कां बीरेन्द्र मौर्या, कां प्रवीण कुमार, कां ललित कुमार सिंह ने 25000 का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।

Related Articles

Back to top button