➡️लखनऊ- गड्ढे वाली सड़क को लेकर किसानों का धरना, सड़कों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरु, मोहनलालगंज के नगराम खुजौली मार्ग का मामला, पूरी तरह से तालाबनुमा गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, आए दिन लोग चोटिल,हादसे का हो रहे शिकार
➡️लखनऊ- RLD महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनीं मनीषा अहलावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने सौंपी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय लोकदल प्रवक्ता अनिल दुबे ने दी जानकारी, उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी-अनिल
➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, कुश्ती प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में CM, युवा खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं-CM,l ‘खेलो इंडिया खेलो’ से युवाओं को मंच मिला-CM, स्वस्थ शरीर के लिए खेल आवश्यक- सीएम, खिलाड़ियों की मदद कर रही सरकार -सीएम, पीएम मोदी ने खेलों को बढ़ावा दिया-सीएम, हर गांव में एक खेल मैदान होगा- सीएम, हर खेल के लिए प्रदेश में पूरी सुविधा-CM, प्रदेश में खेलकूद की गतिविधियां बढ़ाई गई-CM, हर जिले में एक स्टेडियम का लक्ष्य- सीएम, निजी संस्थानों पर सरकार ने सहयोग दिया-CM, प्रदेश में 2 इंटरनेशनल, 77 स्टेडियम- सीएम, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर 3 करोड़-CM, ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर 6 करोड़- सीएम, पहले खिलाड़ियों को सुविधाएं नहीं मिलती थी-CM.
➡️गाजीपुर- मुख्तार अंसारी पर 22 अगस्त को आएगा फैसला, गैंगस्टर एक्ट,हत्या-हत्या के प्रयास मामले में फैसला, 2009 में सबुआ में हुई थी कपिलदेव सिंह की हत्या, 2009 में ही मीर हसन की हत्या के प्रयास का मामला, 2010 में दोनों मामलों को मिलाकर लगा था गैंगचार्ट, मुख्तार अंसारी पर दर्ज हुआ था गैंगस्टर का मुकदमा, दोनों मामलों में मूल केस में मुख्तार हो चुका है बरी.
नोएडा- विधायक पंकज सिंह ने IDC मनोज सिंह को ललकारा, यूपी सरकार के सबसे ताकतवर अफसर को ललकारा, MLA पंकज सिंह का आवास किसानों ने घेर लिया था, किसानों ने गुस्सा दिखाया तो पंकज सिंह ने इक संभाला, IDC मनोज कुमार सिंह को लेकर कड़े तेवर दिखाए
रायबरेली- युवक पर दबंगों ने चाकु से जानलेवा हमला किया, पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकु से हमला, हमले में युवक के सिर और हाथ पर लगी चोट, गंभीर हालत में युवक जिला अस्पताल रेफर, नसीराबाद थाना क्षेत्र के धरई चौराहे का मामला
➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, कुश्ती के समापन कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा, नागपंचमी के अवसर पर 2 दिवसीय कुश्ती का आयोजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरस्कार वितरित करेंगे, सीएम नगर निगम की गाड़ियों को दिखाएंगे हरी झंडी
➡️सीतापुर- सड़क खोदकर दीवारें उठाने का मामला, अनिश्चितकालीन अनशन को बाध्य हुए ग्रामीण, सड़क पर दीवार उठाने का विरोध कर रहे थे ग्रामीण, IGRS के बाद भी बेपरवाह रहा पुलिस-प्रशासन, 90,426 रुपए की लागत से लगाई गई थी इंटरलॉकिंग, आक्रोशित ग्रामीण लगा रहे पुलिस के खिलाफ नारे, महोली तहसील के चाऊबिरवा गांव का मामला.
➡️अयोध्या- महंत राजू दास द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का मामला, अखिलेश पर की गई टिप्पणी को लेकर बोले पवन पांडे, सस्ती लोकप्रिय लेने के लिए अभद्र टिप्पणी न करें-पवन, अखिलेश यादव पर उंगली उठाने की हैसियत नहीं- पवन, अपने हद में रहकर बयान बाजी करें राजू दास- पवन पांडे.
➡️लखीमपुर- भारत समाचार की खबर का असर, लेखपाल के घूस लेते हुए मामले में कार्रवाई, घूस लेते हुए मामले की जांच तहसीलदार को दी गई, विरासत के नाम पर लेखपाल ने 7000 की घूस ली थी, लखीमपुर के गोला तहसील में तैनात है घूसखोर लेखपाल
➡️जालौन- नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में सजा, जिला कोर्ट ने 7 साल बाद सुनाया फैसला, आरोपी को उम्र कैद की सजा,30 हजार अर्थदंड, छात्रा का अपहरण,रेप की वारदात को दिया था अंजाम, जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र की थी घटना
➡️सीतापुर- विद्युत विभाग की लापरवाही से महिला की मौत, करंट लगने से महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, महिला के घर के पीछे पड़ा था बिजली का टूटा तार, शिकायत के बाद भी तारों को सही नहीं किया था, थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके का मामला.
➡️रायबरेली- कार सवार दबंगों ने छात्र को किया लहूलुहान, मामूली विवाद में हमलावरों ने छात्र को पीटा, हमलावरों ने छात्र की लाठी डंडों से पिटाई की, राहगीरों ने छात्र को निजी अस्पताल पहुंचाया, ऊंचाहार कोतवाली के SJS स्कूल की है घटना
➡️लखीमपुर- सावन में मंदिर हटवाने को लेकर भड़के ग्रामीण, नाराज़ ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया, प्रॉपर्टी डीलर के इशारे पर मंदिर हटाए जाने का आरोप, सदर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग
➡️औरैया- बाइक दुर्घटना में अमीन की मौके पर मौत, मवेशी को बचाने के चलते खंबे से टकराई बाइक, हादसे में बाइक सवार अमीन की मौके पर मौत, सदर तहसील में तैनात अमीन की हुई मौत, सदर कोतवाली के सैनफोर्ड स्कूल के पास का मामला
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से योगी सरकार को बड़ी राहत, सरकारी वकीलों की नियुक्ति मामले में मिली राहत, सरकारी वकीलों की नियुक्ति वाली याचिका खारिज, नियुक्ति में नियमों की अनदेखी का आरोप बेबुनियाद-HC, याचिका में लगाए गए आरोप का ठोस आधार नहीं-HC हाईकोर्ट ने जनहित याचिका कोर्ट को किया खारिज, नियमों की अनदेखी कर नियुक्ति का लगा था आरोप.
➡️भदोही- थाना ऊंज, स्वाट की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी, 7218 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब संग 2 तस्कर अरेस्ट, कंटेनर से 810 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे, बरामद शराब, ट्रक,मोबाइल की कीमत करीब 1 करोड़
➡️हरदोई – आदर्श पंचायत भवन को ग्राम प्रधान ने बनाया घर, भवन के अंदर रस्सी पर पड़े सूख रहे गीले कपड़े, पंचायत भवन में कपड़े सूखते का वीडियो वायरल, लाखों रुपए खर्च कर बनवाया गया पंचायत भवन, प्रधान,सचिव की लापरवाही के चलते भवन बना धर्मशाला, विकास खंड सांडी की ग्राम पंचायत हरिवंशापुर का मामला.
➡️देवरिया- तालाब में नहाने के दौरान 4 छात्रों की डूबने से मौत, अलग-अलग थाना क्षेत्र में चारों छात्रों की हुई मौत,. रुद्रपुर के भभौली में दो छात्रों की डूबने से हुई मौत, महुआडीह के देवरिया नकछेद में एक की हुई मौत, खुखुंदू थाना क्षेत्र के निबीहवा में 1 की हुई मौत , मृतक सभी छात्र नहाने गए थे तालाब में.
➡️गाज़ियाबाद- भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत, स्कूटी ट्रक के साइट से कटराई, महिला की मौत , ट्रक की साइड लगने से एक गंभीर रूप से घायल, साहिबाबाद में ओवरटेक के समय हुआ बड़ा हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र का मामला.
➡️सीतापुर – पुलिस चौकी भदफर में चोरों के हौसले बुलंद, चोर चोरी की घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम, चौकी क्षेत्र में सक्रिय हुए ऑटो लिफ्टर, खानीपुर बाजार से एक बाइक हुई चोरी, पीड़ित ने भदफर पुलिस को दी तहरीर, भदफर पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला.
➡️शामली – शामली में संदिग्ध हालत में किशोरी मिली, हिंदू रक्षा दल ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके से 2 युवकों हिरासत में लिया, दोनों युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी, गंभीर अवस्था में पीड़िता अस्पताल में भर्ती, एडिशनल एसपी भी मौके पर जांच में जुटे, आदर्श मंडी थाना रेलवे कॉलोनी पार्क की घटना.
➡️हाथरस- हाथरस पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार, कैंटर चालाक से नगदी,मोबाइल लूटकर हुए थे फरार, कैंटर लूटने के प्रयास में असफल होने पर नगदी लूटी थी, चालक,परिचालक से फोन,नगदी लूटकर फरार हुए थे लूटेरे, SP देवेश कुमार पांडेय के निर्देशन में लुटेरों की गिरफ्तारी, 1 बाइक, अवैध असलहा, 2 मोबाइल, 6090 रुपये बरामद, थाना हाथरस गेट पुलिस टीम ने लुटेरों को किया गिरफ्तार.
➡️गोरखपुर- मैकेनाइजिंग स्पीकिंग मशीन का उद्घाटन, स्पीकिंग मशीन का CM ने किया उद्घाटन, कूड़ा कलेक्शन ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया रवाना, गोरखनाथ मंदिर से सीएम ने रवाना किया.
➡️हरदोई- पुलिया माइनर में डूबे 3 युवक, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर, एक युवक को पुलिस ने मौके से बचाया, कोतवाली देहात के चिरौली पुलिया का मामला.
➡️कन्नौज – जिले में बढ़ रहे वायरल फीवर के मामले, जिला अस्पताल में उमड़ रही मरीजों की भीड़, पहले से ज्यादा मरीजों की संख्या- सीएमएस, मरीजों की संख्या को देखते डेंगू जांच के आदेश.
➡️रामपुर – संविदा कर्मचारी को किया CMO ने सस्पेंड, पोस्टमार्टम रूम में अवैध उगाही पर कार्रवाई, अवैध उगाही की वीडियो हुआ था वायरल, रामपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी का मामला
➡️बागेश्वर- बागेश्वर में निर्दलीय प्रत्याशी ने थामा भाजपा का दामन , नाम वापसी के दिन बीजेपी में शामिल हुए जगदीश चंद्र, अपना नामांकन वापस लेकर बीजेपी में घर वापसी की, जगदीश चंद्र बीजेपी से टिकट न मिलने पर नाराज थे
➡️देहरादून – सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी श्रद्धांजलि , लेह में सैन्य वाहन दुर्घटना में 9 सैनिक शहीद हुए, हादसे में सेना के 2 JCO और 7 जवान शहीद हुए,. सैन्य निदेशालय में मंत्री गणेश जोशी ने दी श्रद्धांजलि, सेना के कर्मचारी,अधिकारी और पूर्व सैनिक शामिल रहे
➡️देहरादून- मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया, 3 दिनों तक पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत-मौसम विभाग, 24 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का अंदेशा, भूस्खलन,नदी नाले उफान पर रहने का अनुमान.
➡️टिहरी- चंबा टैक्सी स्टैंड की पार्किंग के ऊपर से लैंडस्लाइड, 2 महिलाओं,1 बच्चे का शव मलबे से निकाला गया, जिला अस्पताल बौराड़ी में पोस्टमार्टम को भेजा गया, तीनों मृतक ग्राम जसपुर कन्डी सौड़ के रहने वाले थे, मौके पर रेस्क्यू जारी,मलबे में अभी भी कई वाहन दबे, जिला प्रशासन ने आसपास के घरों को नोटिस भेजा.
➡️दिल्ली- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से सीएम पुष्कर धामी, राज्य की ऊर्जा सुरक्षा के दृष्टिगत विचार से चर्चा की, बेस लोड सुरक्षित किए जाने,विद्युत कटौती से चर्चा, कोयला संयंत्रों से 400 मेगावॉट स्थायी आवंटन का अनुरोध, विद्युत लाइनें,विद्युत संयंत्र स्थापित करने का अनुरोध.
➡️दिल्ली- दिल्ली सरकार का अधिकारी निलंबित किया गया, मुख्य सचिव ने निलंबित करने का आदेश जारी किया , मुख्य सचिव नरेश कुमार ने जारी किया आदेश, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में हुआ निलंबन.
➡️बेंगलुरू- चंद्रयान 3 को लेकर सबसे बड़ी खबर, चंद्रयान 2 और चंद्रयान 3 ऑर्बिटर की मुलाकात, दोनों ऑर्बिटर मिले तो इसरो ने लिखा वेलकम, अंतरिक्ष में हुई मुलाकात पर इसरो का ट्वीट, इसरो ने ट्वीट कर साझा की जानकारी, दोनों ऑर्बिटर चांद की करीबी कक्षा में मिले.