गोंडा : उप डाकघर परसपुर के उप डाकपाल राम सुरेश त्रिपाठी ने किया ध्वजारोहण , दी गई सलामी
परसपुर ( गोंडा) : परसपुर नगर के उप डाकघर में आजादी के 77 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव को लेकर मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उप डाकघर परसपुर के उप डाकपाल राम सुरेश त्रिपाठी ने पहुंचकर ध्वजारोहण किया । जिसके उपरांत राष्ट्रगान गायन एवं संबोधन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया । राष्ट्रगान के तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया इस दौरान भारत सरकार के पहल पर देश की आजादी के 77वीं वर्षगांठ की खुशियां अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा लहराया गया देश के विकास को लेकर हम एकजुट होकर अमृत महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है एकजुटता व हर्षोल्लास के साथ अमृत महोत्सव को समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया गया ताकि हमारा देश विकास की ओर लगातार बढ़ सके संयम का परिचय देकर हर्षोल्लास के साथ अमृत महोत्सव को कानून न टूटे और ना कोई टूट पाए इसका खुद सभी ध्यान रखकर देश के विकास की ओर सोचकर संकल्प लिया । इस अवसर पर उप डाकपाल राम सुरेश त्रिपाठी उप डाकघर परसपुर शेखर सत्यार्थी शिवमूर्ति सिंह ,अनूप मिश्रा , उत्तरी प्रसाद शुक्ला , अमर बहादुर सिंह, योगेश सिंह , संजय सिंह
सुरेश सिंह , अनिल मिश्रा , संदीप कुमार सिंह , विनोद कुमार मिश्रा , राजकुमार सिंह , संदीप सोनी , के .के मिश्रा , धर्मराज वर्मा , विकास , सिकंदर भारती , अजय जायसवाल विजय प्रताप सिंह एवं उप डाकघर परसपुर के समस्त विभाग विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।