GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में आशाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

परसपुर / गोण्डा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में मंगलवार को आशाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ला ने दीप प्रज्वलन करके किया।

इस दौरान बच्चों के छह माह तक स्तनपान पर बल, पूरक आहार,आवश्यक खनिज तत्वों वाले भोजन की उपलब्धता, परिवार नियोजन व संपूर्ण टीकाकरण पर विस्तार से जानकारी दी गई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर लवकेश शुक्ला ने बताया कि पांच वर्ष से कम आयु के दस बच्चों में से लगभग चार बच्चों का उनकी उम्र के अनुपात में वजन कम होता है। पांच वर्ष से कम आयु के दस में से लगभग दो बच्चों का लंबाई के हिसाब से वजन कम होता है। वहीं पांच वर्ष से कम आयु के दस बच्चों में से लगभग चार बच्चों की लंबाई उम्र के हिसाब से नहीं बढ़ती है और इन सब का कारण कुपोषण है। इसे ध्यान में रखते हुए छोटे बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए एचबीवाईसी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल में आशा की अहम भूमिका होती है। वह घर-घर जाकर पोषण संबंधी जानकारी, स्तनपान का महत्व, ऊपरी भोजन और भोजन में आवश्यक खनिज तत्वों की उपलब्धता पर तकनीकी जानकारी लोगों को देती है। इसके लिए आशाओं को भी इनकी संपूर्ण जानकारी रखना जरूरी है ताकि लोगों को समुचित जानकारी दी जा सके। एचबीवाईसी के प्रशिक्षक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप पांडेय, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक सुरेंद्र यादव, एबी सिंह, सरिता श्रीवास्तव सहित समस्त आशाकर्मी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button