गोंडा : जंग ए कर्बला शहादत हुसैन दसवीं मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
परसपुर गोंडा : परसपुर कस्बे में शनिवार को दसवीं मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। करनैलगंज,परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में रखी गयी ताजियों को ताजियादारो के द्वारा चौक से उठाया गया। डीजे,ढोल ताशा बजाते हुए सबल कुंआ एवं सीबीएन मार्गो से नगर भ्रमण करते हुए बालपुर रोड पर स्थित कर्बला में शाम की नमाज पढ़ने के बाद दफन किया गया।
इस दौरान काफी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने कर्बला में बारिश के मौसम में लगे हुए मेले का भी जमकर लुफ्त उठाया और खरीदारी की। वहीं शाम को नमाज के उपरांत रोजेदारों ने रोजा इफ्तारी करने के बाद मिलान करने की विशेष परम्परा को कायम रखते हुये कटहरी बाग ,शान नगर अंजही गली, नौशहरा , साईं तकिया, बनवरिया व परसपुर नगर की ताजिया का आपस मे मिलान कराया गया।
फिर शुरू हुआ ताजिया दफन करने का सिलसिला,,जोकि काफी देर
वहीं मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर आयोजित मेले की सुरक्षा व्यवस्था के तहत अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर राव के नेतृत्व में कई उपनिरीक्षक समेत भारी संख्या में महिला पुरुष आरक्षी मुस्तैद रहे। वहीं प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर निरंतर भ्रमणशील रहे।