GONDAकरनैलगंज परसपुर
गोंडा : परसपुर कस्बे में बुधवार की देर रात्रि को अकीदत के साथ निकला मोहर्रम सातवीं का जुलूस




परसपुर / गोण्डा : परसपुर नगर समेत ग्रामीण इलाकों में बुधवार की देर शाम को सातवीं मोहर्रम का जुलूस अलग-अलग मोहल्लों में बड़े ही अकीदत के साथ निकला। परसपुर क्षेत्र के कई गांव में बुधवार की सुबह से शाम तक सातवीं जुलूस निकाला गया। हजरत इमाम हुसैन के अकीदतमंदों ने या हुसैन की सदाओं के साथ जुलूस में शामिल हुए।
परसपुर कस्बे के साई तकिया छोटी मस्जिद से उठा अलम और जुल्फिकार का जुलूस बालपुर रोड, नौशहरा मोहल्ला, कटहरी बाग व दर्जी टोला, शान नगर, गाड़ी बाजार, साईं तकिया बड़ी मस्जिद, करनैलगंज रोड होते हुए राजपुर के लिये रवाना हुआ। जुलूस में मौला अली के अकीदतमंद गम ए हुसैन में शामिल हुए। जगह- जगह शर्बत, पानी और बिस्कुट आदि के तबर्रुक जुलूस में शाम अकीदतमंदों को बांटे गए। इस दौरान भारी भरकम में सुरक्षा व्यवस्था पुलिस बल मुस्तैद रहा।