उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें….* 14.07.2023

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, यूपी में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दे रहे- CM, स्टार्टअप पॉलिसी में सुधार किया – सीएम योगी,स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ कार्यक्रम में CM, यूपी सरकार और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में MoU, स्टैनफोर्ड बायर्स सेंटर फॉर बायोडिजायन कार्यक्रम, कोरोना काल में बेहतर काम हुआ – सीएम योगी,इंसेफ्लाइटिस को खत्म किया गया – सीएम योगी, पहले इंसेफ्लाइटिस से मौत होती थी – सीएम योगी, WHO के साथ मिलकर हमने काम किया- सीएम.

➡️लखनऊ- यूपी आम महोत्सव-2023 में बोले सीएम योगी,‘यूपी में 1 हजार से ज्यादा आम के किस्मों का उत्पादन’,दुनियाभर में यहां के आम एक्सपोर्ट करेंगे – सीएम ,2 टन आम मॉस्को को निर्यात किया गया है- सीएम,बहरीन और दुबई में भी आम निर्यात किया जा रहा- CM,प्रदेश सरकार ने 4 पैक हाउस बनाए हैं – सीएम योगी,यूपी की सब्जी की मांग वैश्विक बाजार में बहुत है- CM.

➡️लखनऊ- अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की मुलाकात,करीब एक घंटे तक चली दोनों नेताओं की मुलाकात,शिवपाल के आवास पर पहुंचे थे अखिलेश यादव,प्रदेश कार्यकारिणी की सूची को लेकर दोनों में बात,शिवपाल के करीबियों को भी सूची में मिलेगी जगह,जल्द सपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी का होगा एलान.

➡️लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया,सबका साथ सबका विकास, धोखा-धोखा- स्वामी प्रसाद,सरकार ने विश्वास का कत्लेआम किया – स्वामी प्रसाद,‘युवा बेरोजगार है, दलित,पिछड़ों के आरक्षण का बंटाधार’,देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है- स्वामी प्रसाद,किसान ने साथ दिया तो किसान बर्बाद हुआ- स्वामी प्रसाद,छुट्टा जानवरों ने भी सत्यानाथ किया- स्वामी प्रसाद मौर्य,‘GST मामले ED को देकर व्यापारियों को परेशान किया’.

➡️लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान,आजम खान की सुरक्षा हटाए जाने पर बोले,जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय हो रहा- नरेश उत्तम,जानबूझकर आजम को सरकार परेशान करती है- नरेश उत्तम,उनकी जान को खतरा था इसलिए सुरक्षा मिली थी- नरेश,प्रदेश में हत्या, लूट के वारदात बढ़ रहे हैं- नरेश उत्तम.

➡️लखनऊ- महिला सिपाही का LIU एसीपी, इंस्पेक्टर पर आरोप मामला, महिला सिपाही की शिकायत पर मामले की जांच शुरू, एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह कर रहीं मामले की जांच,पीड़िता के बयान दर्ज, छुट्टी के नाम पर प्रताड़ित किया, ACP अवधेश चौधरी, इंस्पेक्टर जावेद अख्तर पर आरोप, कल महिला ने आरोप लगाने का वीडियो जारी किया था.

➡️लखनऊ- तेज बारिश ने UP के कई जिलों में बरपाया कहर, 24 घंटे में प्राकृतिक आपदा से 14 लोगों की मौत, बिजली गिरने, बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत, आकाशीय बिजली की चपेट में एक दर्जन लोग झुलसे,गाजीपुर में 4 महिलाओं की बिजली गिरने से मौत , बलिया में भी बिजली गिरने दो लोगों की गई जान , बाढ़ प्रभावित 763 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया.

➡️लखनऊ- आम महोत्सव में बोले मंत्री दिनेश सिंह,दुनिया का 50% आम भारत में पैदा होता है- दिनेश,रूस और दुबई में आम एक्सपोर्ट किया गया – दिनेश,प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट पर जोर दिया जा रहा- दिनेश,मॉस्को में भारतीय आमों की बहुत मांग है- दिनेश.

➡️लखनऊ- सिद्धार्थनगर में आकाशीय बिजली गिरने का मामला, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया,मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख की राहत राशि- CM,CM ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

➡️लखनऊ- वजीरगंज में वाहन चोरी के गैंग का खुलासा , 6 वाहन चोर और कबाड़ी गिरफ्तार किए गए, चोरी की 2 दर्जन के करीब बाइक बरामद हुई.

➡️आगरा- भ्रूण लिंग जांच को लेकर छापेमारी का मामला, छापे में पकड़े लोगों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, राजस्थान,हरियाणा,यूपी में है गिरोह के सदस्य,अलग-अलग इलाकों से लाते थे भ्रूण लिंग जांच के केस, 12 हजार रुपए में कराते थे भ्रूण लिंग की जांच, कोख में बेटियों की पहचान कर गर्भपात करते थे, एक घर के अंदर ही चल रहा था गोरखधंधा,कल एसओजी, सर्विलांस टीम ने की थी छापेमारी,महिला समेत 3 लोगों को किया था गिरफ्तार, थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का मामला.

➡️नोएडा- नोएडा में बाढ़ का तांडव CEO नोएडा रितु माहेश्वरी गायब, नोएडा से सिर्फ राजस्व लेंगे, मुसीबत में साथ छोड़ देंगे, 3 दिन से नोएडा का एक हिस्सा बाढ़ के पानी में डूबा है,हज़ारों लोग बेघर है, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, हज़ारो गैवांश पानी में फंसे, रितु माहेश्वरी नदारद, रितु माहेश्वरी ने एक बार भी नहीं किया निरीक्षण,नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र सबसे ज़्यादा प्रभावित, नोएडा CEO रितु माहेश्वरी की सवेदनहीनता.

➡️बहराइच- शॉपिंग मॉल में घुसकर दबंगों ने मचाया तांडव,मोबाइल व्यवसाई को दबंगों ने जमकर पीटा,शोरूम से घसीट कर लात और घुसा से पीटा,दबंगों की दबंगई हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद,सभासद के बेटे ने दोस्तों के साथ किया उपद्रव,पिटाई से मोबाइल व्यवसाई गंभीर रूप से घायल,नगर कोतवाली के सुमैया शॉपिंग मॉल की घटना.

➡️नोएडा – खादर इलाको में लगातार बढ़ रहा पानी,बढ़ते जलस्तर पर JCP आनंद कुलकर्णी का बयान, कल 400 लोगों को किया रेस्क्यू- JCP,आज भी 10 से अधिक लोगों को बचाया-JCP,अभी और लोग फंसे हैं रेस्क्यू जारी-जेसीपी, ‘1000 हज़ार से अधिक गायों को निकाला गया’, ‘NDRF,फायर समेत सभी डिजास्टर की टीमें लगी’,सेक्टर 125 से सेक्टर 167 तक रेस्क्यू जारी-JCP.

➡️नोएडा – यमुना में लगातार बढ़ रहा पानी का स्तर, सैकड़ो लोगों के फंसे होने की आशंका, कल रात से लगातार चल रहा रेस्क्यू, बालाजी मंदिर भी डूबा,कई गौशालाएं भी डूबी, पानी ज़्यादा होने से रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें,नांव में भी भर गया पानी, टीमें रेस्क्यू में जुटी, JCP,NDRF,फायर समेत जिला प्रशासन की टीम मौके पर.

➡️बिजनौर- नदी में वाहन सवार 4 लोगों के डूबने का मामला, लापता बच्ची का भी नदी से शव बरामद हुआ, मैजिक वाहन में परिवार के 4 लोग डूब गए थे,वाहन सवार पत्नी,बहन और 2 बच्चियों की मौत,मैजिक ड्राइवर ने तैर कर बचाई थी अपनी जान, थाना नगीना के कोटरा इलाके का मामला.

➡️आगरा- युवती की इंस्टाग्राम आईडी हैक की गई, साइबर सेल में शिकायत, शाम को दोबारा हुई आईडी हैक,युवती की डाली हुई वीडियो को किया एडिट,अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर अपलोड की वीडियो,युवती का मोबाइल नम्बर भी हैकर ने किया पोस्ट,हैकर की हरकत से युवती परेशान,पुलिस से मदद मांगी, साइबर सेल कर रहा है मामले की जांच, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला

➡️वाराणसी- वाराणसी में टमाटर का अनोखा विरोध, सपा के बाद अपना दल कमेरावादी का विरोध, टमाटर का शिवलिंग बनाकर किया पूजन ,टमाटर के शिवलिंग के पूजन कर जताया विरोध ,मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूजन से रोका,पूर्व मेयर प्रत्याशी कर रह थे टमाटर के शिवलिंग का पूजन ,सिगरा के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का मामला.

➡️बरेली- प्रेमिका से हुए विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, प्रेमी युवक की हालात गम्भीर,अस्पताल में भर्ती, प्रेमी की मां ने प्रेमिका के पिता पर लगाया आरोप,युवक की मां ने बेटे को जहर देने का लगाया आरोप ,प्रेम नगर थाना क्षेत्र के सुर्खा बानखाना का मामला.

➡️बाराबंकी- प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बाग में पेड़ से लटके मिले दोनों के शव, काफी दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग, प्रेमी युवक की पहले ही हो चुकी थी शादी, कल दोपहर से गायब थे दोनों प्रेमी युगल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामनगर के साधारणपुर गांव की घटना.

➡️प्रतापगढ़- कक्षा एक के छात्र की तालाब में डूबकर मौत, विद्यालय से शौच के लिए निकला था छात्र, परिजनों ने स्कूल स्टाफ पर लगाए आरोप, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बीएसए भूपेंद्र सिंह ने जांच के लिए बनाई टीम, हथिगंवा थाना क्षेत्र के खिदिरपुर का मामला.

➡️भदोही- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, इनामी बदमाश आजम अली मुठभेड़ में घायल, एक साथी बदमाश मौके से फरार, तलाश जारी,पुलिस चेकिंग के दौरान भाग रहा था बदमाश , बदमाश के पास से पिस्टल,कारतूस बरामद हुए,भदोही कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़.

➡️फर्रुखाबाद- हैंडपंप पर पानी भर रही महिला पर गिरी दीवार,लगातार बारिश से जर्जर दीवार महिला पर गिरी,मलबे में दबकर महिला गंभीर रूप से घायल हुई,घायल महिला को सीएचसी में कराया गया भर्ती,कायमगंज क्षेत्र के भुड़िया रशीदाबाद का मामला.

➡️कानपुर- पनकी थाने से लूट और चोरी की केस डायरी गायब,पनकी थाने के दारोगा ने दर्ज कराई एफआईआर , पूर्व में तैनात रहे 5 दारोगाओं पर एफआईआर दर्ज,गायब हुई दोनों केस डायरी 2016-17 में दर्ज हुई थी FIR, केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी.

➡️मुरादाबाद – मुरादाबाद में दिखने लगा बारिश का असर, रामगंगा नदी, ढेला नदी, गागन नदी का बढ़ा जलस्तर,, पहाड़ों,मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से बढ़ा जलस्तर,कुंदरकी में गागन नदी का जलस्तर बढ़ने पर परेशानी,लकड़ी का पुल भी गागन नदी का जलस्तर बढ़ने से बहा, गांगन नदी पर पुल बनवाने को ग्रामीण कर रहे है मांग.

➡️एटा – एटा जिले में एंबुलेंस खुद हांफती नजर आ रही, लोग धक्का देकर चलाने की करते दिखे कोशिश, मारहरा कस्बे पर तैनात एंबुलेंस खुद ही बीमार, मरीज को लेने जा रही एंबुलेंस हुई खराब, मारहरा में एंबुलेंस में धक्का लगाते दिखे लोग.

➡️मिर्जापुर- मझवा विधायक विनोद बिंद के समर्थकों की गुंडई,ऑटो एजेंसी में विधायक के समर्थकों ने मारपीट की, पुलिस ने विधायक समर्थक दबंगों को किया गिरफ्तार,विनोद बिंद समर्थकों को छुड़ाने भरूहना चौकी पहुंचे ,ASP श्रीकांत प्रजापति से गिरफ्तारी का विरोध किया, मिर्जापुर देहात कोतवाली के भरुहना क्षेत्र का मामला.

➡️कौशाम्बी- अज्ञात बदमाशों ने युवक पर किया बम से हमला, बाइक सवार बदमाशों ने बम से हमला किया , हमले के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल, बम मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार,घायल का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज , संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव का मामला.

➡️सोनभद्र- खनन निदेशक रोशन जैकब के दौरे के बाद कार्रवाई, डीएम के निर्देश पर 7 क्रशर प्लांटों को किया गया सीज, गिट्टी का अवैध भंडारण होने पर गिट्टी को सीज किया,मौके पर प्रपत्र 11 न दिखा पाने पर की गई कार्रवाई, ओबरा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का मामला.

➡️हमीरपुर- ई-रिक्शा चालकों ने ऑटो चालकों के खिलाफ खोला मोर्चा,ई-रिक्शा चालक संघ ने स्टेशन रोड पर लगाया जाम, स्टेशन रोड में जाम लगने से यात्रियों को हो रही परेशानी,रिक्शा चालकों ने सीएनजी ऑटो चालकों पर लगाए आरोप, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का मामला.

➡️सोनभद्र- सोन नदी पुल पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्करक,बाइक सवार पिता और दो बच्चों की मौत, हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 लोग घायल,महिला और एक बच्चा गंभीर घायल ,घायलों को किया गया जिला अस्पताल रेफर , चोपन थाना क्षेत्र के सोन पुल की घटना.

➡️देहरादून – उत्तराखंड में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर के लिए रेड अलर्ट, बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया,17 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया ,कई रास्तों के बंद होने की आशंका भी जताई गई.

➡️हरिद्वार- हरिद्वार में बारिश को लेकर कई रिकॉर्ड टूटे, 48 घंटे के अंदर 600 मिमी से ज्यादा बारिश, पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया गया, सभी प्रभावित लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई.

➡️हरिद्वार- कांगड़ा घाट पर नहाते समय बहा कांवड़िया, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई युवक की जान, SDRF जवान शिवम ने कांवड़िये की बचाई जान,इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

➡️दिल्ली- 17 जुलाई को दिल्ली से बेंगलुरू जाएंगे जयंत चौधरी, 18 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक में होंगे शामिल,विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होंगे जयंत चौधरी,17 जुलाई को विपक्षी दलों के नेताओं का डिनर कार्यक्रम.

➡️दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जजों ने शपथ ली, जस्टिस एस वेंकटनारायना भट्टी ने शपथ ली, जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने भी शपथ ली, सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ

Related Articles

Back to top button