GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

गोंडा : पूर्वी यूपी के गोंडा- बहराइच सहित 23 जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। बारिश होने से उमस से राहत मिली है। आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। हवा की रफ्तार तेज होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आज से 5 दिनों तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी किया है। पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच गोरखपुर सहित कई जिलों में मौसम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। गुरुवार को भी बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती सहित 23 जिलों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने 5 दिनों तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान तूफानी हवाएं चलेंगी। आईएमडी ने आज से 4 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में भारी बारिश
30 जून यानी आज से 4 जुलाई 2023 के बीच यूपी के कई जिलों- अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, जौनपुर, बाराबंकी, गोड़ा, बहराइच, कानपुर नगर, कानपुर देहात , जालौन, कन्नौज, औरेया, इटावा में मध्यम से घने बादल रह सकते हैं और इससे गरज-चमक व तेज हवाओं के चलने और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। 12 घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ ही भारी बारिश इन जिलों में हो सकती है।

Related Articles

Back to top button