ऊर्जा विभाग की भारी लापरवाही, बेअंदाज़गी से जनता गर्मी में तबाह,बिजली विभाग के छोटे कर्मचारी बहुत मेहनत कर रहें हैं लेकिन बड़े अफ़सर,मंत्री की नीतियों से जनता महापरेशान है-
ऊर्जा विभाग की वजह से सरकार की पूरे प्रदेश में आलोचना जारी-
मामले की गंभीरता को देखते हुये,CM योगी ने जताई नाराज़गी,ऊर्जा विभाग के मंत्री,अधिकारियों को किया तलब-
CM योगी का सख्त निर्देश, विद्युत आपूर्ति पर तय हो फीडर वाइज जवाबदेही-
जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बिजली, पैसों की कमी नहीं-CM
गांव हो या शहर, ट्रांसफार्मर खराब हो तो तत्काल बदलें-CM
बिजली आपूर्ति पर मुख्यमंत्री का निर्देश, हर दिन हो हर एक जिले की समीक्षा, रोस्टर का हो कड़ाई से पालन..
हर जिले में कंट्रोल रूम बनाएं, डीएम खुद करें मॉनीटरिंग-CM
भीषण गर्मी के बीच हर गांव-हर शहर को मिले पर्याप्त बिजली-CM
जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे सुनिश्चित करें बिजली आपूर्ति-CM
बिजली विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निर्देश, हर एक फाल्ट को अटेंड करें !!